Current Topic 26 – 07 – 2021
★ RBI ने व्यक्तिगत ऋण को ₹5 करोड़ तक बढ़ाने की घोषणा की
√ भारतीय रिजर्व बैंक ने ₹5 करोड़ तक के पर्सनल लोन की अनुमति दी ।
√ हालांकि यह बदलाव पर्सनल लोन लेने वाले सभी व्यक्तियों के लिए नही है ।
√ RBI ने जो बदलाव किया है , वह बैंको के निर्देशकों और निर्देशकों के रिश्तेदारो तक सीमित है ।
√ अन्य बैंको के किसी भी निर्देशक को पर्सनल लोन के मामले में पच्चीस लाख रुपये की सीमा को संसोधित करके पांच करोड़ रुपये कर दिया गया है ।
√ जुलाई 2015 में बैंको के निर्देशकों / निर्देशकों के रिश्तेदारों को लोन पर प्रतिबंध लगाया गया था ।
√ बैंको द्वारा अपने स्वयं के निर्देशकों को उधार देने पर वैधानिक प्रतिबंध के साथ – साथ , RBI ने अनिवार्य किया था कि 25 लाख रुपये या उससे अधिक के लोन केवल निर्देशक मंडल / प्रबंधन समिति के अनुमोदन से ही स्वीकृत किए जा सकते है ।
★ RBI
● Reserve Bank Of India
● रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
● स्थापना – 1 अप्रैल 1935
● मुख्यालय – मुंबई ( महाराष्ट्र )
● गवर्नर ( 25 वें ) – श्री शक्तिकांत दास
★ भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण 1 जनवरी 1949 में हुआ था ।
★ भारतीय रिजर्व बैंक के पहले अंग्रेजी गवर्नर – सर ओसबोर्न
★ भारतीय रिजर्व बैंक के पहले भारतीय गवर्नर – सी.डी देशमुख
★ भारत मे जितने भी बैंक होते है उन्हें RBI रेगुलेट करता है ।