WhatsApp Group Telegram Group

Current Topic 27 – 07 – 2021

Current Topic 27 – 07 – 2021

★ मीराबाई चानू ने रचा इतिहास; टोक्यो ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में 49 किलोग्राम वर्ग में जीता रजत पदक

√ 24 जुलाई, 2021 को मीराबाई चानू ने ओलंपिक के इतिहास में भारोत्तोलन में भारत का पहला रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया है ।

√ चानू ने 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता ।

√ 26 वर्षीय मीराबाई चानू ने स्नैच में 87 किग्रा और क्लीन एंड जर्क स्पर्धा में 115 किग्रा भार उठाकर 49 किग्रा वर्ग के फाइनल में कुल 202 का स्कोर बनाया ।

√ इस रजत पदक के साथ चानू ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में भारत का पदक खाता भी खोल दिया है ।

√ इस स्पर्धा में चीन की होउ झिहुई ने इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता, जबकि कांस्य पदक इंडोनेशिया की खिलाड़ी ने जीता ।

√ मीराबाई चानू को इस साल ओलंपिक में भारत के सबसे मजबूत पदक दावेदारों में से एक के रूप में माना जा रहा था ।

√ उन्होंने इस साल की शुरुआत में अपनी श्रेणी में 119 किग्रा भार उठाकर क्लीन एंड जर्क में विश्व रिकॉर्ड बनाया था ।

√ मीराबाई चानू वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई है ।

√ इससे पहला कर्णम मल्लेश्वरी ने वर्ष 2000 में सिडनी ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीता था ।

√ कर्ण मल्लेश्वरी वेटलिफ्टिंग में भारत के लिए ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय है ।

◆ मीराबाई चानू

√ मीराबाई चानू एक भारतीय भारतोलक है, उनका जन्म 8 अगस्त, 1994 को मणिपुर में हुआ था ।

√ चानू ने 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था ।

√ 2017 में विश्व चैंपियनशिप में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था ।

√ जबकि 2020 एशियाई चैंपियनशिप में उन्होंने कांस्य पदक जीता था ।

◆ सुमित नागल बने ओलंपिक में टेनिस सिंगल्स मैच जीतने वाले तीसरे भारतीय

√ सुमित नागल ओलंपिक खेलों में एकल पुरूष मैच जीतने वाले तीसरे भारतीय टेनिस खिलाड़ी बने ।

√ वह 25 साल में भारत के लिए जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने ।

√ उन्होंने इस मैच में डेनिस इस्तोमिन को हराया ।

√ नागल ने इस्तोमिन को 6-4, 6-7, 6-4 से हराया ।

√ इस मैच में दो घंटे 34 मिनट का समय लगा और यह एरियाके टेनिस सेंटर में आयोजित किया गया ।

√ अगले दौर में उनका सामना डेनियल मेदवेदेव से होगा जो दुनिया में दूसरे स्थान पर है ।

√ 1996 के अटलोटा खेलों में, जीशान अली ब्राजील के फर्नाडो मेलिगेनि को हराकर एकल मैच जीतने वाले पहले भारतीय बने थे ।

√ लिएंडर पेस पहले दौर से आगे निकलने वाले दूसरे भारतीय थे ।

√ 2012 में लंदन में आयोजित खेलों में, विष्णु वर्धन और सोमदेव देववर्मन ने प्रतिस्पर्धा की, लेकिन वे पहले दौर की बाधा को पार करने में सफल नहीं हुए ।

√ अगले दौर में नागल का सामना ऑस्ट्रेलियन ओपन के उपविजेता और विश्व में दूसरे स्थान के खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव से होगा ।

◆ टोक्यो ओलंपिक का पहला गोल्ड मेडल

√ खेल की महाशक्ति बन चुके चीन ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्णिम शुरुआत की है ।

√ चीन ने ओलंपिक 2020 का पहला गोल्ड मेडल जीत लिया है ।

√ शूटर यान कियान ने 10 मीटर महिला एयर राइफल में चीन को स्वर्ण पदक दिलाया ।

√ उन्होंने फाइनल में 251.8 के नए ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा किया ।

Download Current Topic PDF