WhatsApp Group Telegram Group

Current Topic 28 – 05 – 2021

Current Topic 28 – 05 – 2021

★ मोहाली हॉकी स्टेडियम का नाम अब होगा बलवीर सिंह सीनियर हॉकी स्टेडियम

√ 25 मई, 2021 को पंजाब सरकार ने ट्रिपल ओलंपियन और पद्मश्री बलवीर सिंह सीनियर के नाम पर मोहाली इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम का नाम बदलने की घोषणा की है ।

√ स्टेडियम को अब ओलंपियन बलवीर सीनियर इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा ।

√ सरकार ने राज्य के मेधावी हॉकी खिलाड़ियों के लिए लीजेंड के नाम पर एक छात्रवृत्ति योजना शुरू करने की घोषणा की ।

√ तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदकधारी महान खिलाड़ी का 96 वर्ष की उम्र में पिछले साल 25 मई, 2021 को निधन हो गया था ।

√ वह तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और 1975 विश्वकप विजेता टीम के मैनेजर और मुख्य कोच थे ।

√ बलवीर सिंह सीनियर के ओलंपिक के पुरुष हॉकी फाइनल में सबसे ज्यादा गोल करने का विश्व रिकॉर्ड अब तक कोई नहीं तोड़ सका है ।

√ उन्होंने 1952 हेलसिंकी ओलंपिक के स्वर्ण पदक मैच में नीदरलैंड पर भारत की 6-1 से जीत के दौरान पांच गोल दागे थे ।

√ 1957 में बलवीर सिंह सीनियर ‘पद्मश्री पुरस्कार’ जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने ।

√ पंजाब सरकार ने इस दिग्गज खिलाड़ी को 2019 में महाराजा रणजीत सिंह पुरस्कार से सम्मानित किया था ।

√ बलवीर सिंह सीनियर खेल के इतिहास में एकमात्र खिलाड़ी है जिसने एक ओलंपिक मैच में 5 गोल किए हैं ।

√ उन्होंने फाइनल में नीदरलैंड के खिलाफ 6-1 से जीत में 5 गोल किए थे ।

√ वह लंदन, हेलसिंकी और मेलबर्न में तीन ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी है ।

√ उन्होंने मेलबर्न ओलंपिक में टीम की कप्तानी की जबकि बलवीर सिंह ने 1958 और 1962 के एशियाई खेलों में रजत पदक के साथ वापसी करने वाली भारतीय टीम का भी प्रतिनिधित्व किया ।

√ उन्होंने दो ऑटो बायोग्राफी भी लिखी है- The Golden Hat-Trick (1977) और The Golden Yardstick: In Quest of Hockey Excellence (2008)