Current Topic 28 – 06 – 2021
★ भारतीय सीमा के नजदीक तिब्बत में चीन ने अपनी पहली बुलेट ट्रेन का संचालन किया शुरू
√ 25 जून, 2021 को चीन ने भारतीय सीमा के नजदीक तिब्बत में अपनी पहली बुलेट ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है ।
√ चीन ने तिब्बत के हिमालयी क्षेत्र में पहली पुणेरूपेण इलेक्ट्रिक बुलेट ट्रेन को शुरू किया ।
√ यह बुलेट ट्रेन तिब्बत की राजधानी ल्हासा को नियंगचि से जोड़ेगी ।
√ नियंगची मेडोग का प्रांतीय स्तर का शहर है जो अरुणाचल प्रदेश सीमा से सटा हुआ है ।
√ सिचुआन-तिब्बत रेलवे के 435.5 किलोमीटर लंबे ल्हासा-नियंगची खंड का उद्घाटन 01 जुलाई, 2021 को सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के शताब्दी समारोह से पहले किया गया है ।
√ इससे चेंगदू से ल्हासा की यात्रा 48 घंटे से कम होकर 13 घंटे रह जाएगी ।
√ चीन अरुणाचल प्रदेश को दक्षिण तिब्बत का हिस्सा बताता है जिसे भारत पूर्वजोर तरीके से खारिज करता है ।
√ भारत-चीन सीमा विवाद 3,488 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा को लेकर है ।
√ सिचुआन-तिब्बत रेलवे किंगहाई-तिब्बत रेलवे के बाद तिब्बत में दूसरी रेलवे होगी ।
√ यह किंगहाई-तिब्बत पठार के दक्षिण-पूर्व क्षेत्र से होकर गुजरेगी जो दुनिया के जियोलॉजीकली सबसे एक्टिव क्षेत्रों में से एक है ।
√ नवंबर, 2020 में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अधिकारियों को सिचुआन प्रांत को तिब्बत में नियंगची से जोड़ने वाली नई रेलवे परियोजना का काम तेज गति से करने का निर्देश दिया था और कहा था कि नई रेल लाइन का सीमा पर स्थिरता बनाए रखने में अहम रोल होगा ।
◆ सिचुआन-तिब्बत रेलवे के तीन खंड
√ चेंगदू-यान नामक रेलवे का पहला खंड 28 दिसंबर, 2018 को शुरू किया गया था ।
√ ल्हासा-नियंगची नामक रेलवे का दूसरा खंड, 25 जून, 2021 को किया गया ।
√ जबकि अंतिम खंड यान-नियंगची के वर्ष 2030 में पूरा होने की उम्मीद है ।
◆ भारत की पहली मेट्रो रेल
√ पहली मेट्रो रेल कोलकाता में चली थी ।
√ तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने वर्ष 1984 में इसका उद्घाटन किया था ।
√ भारत की पहली अंडर वॉटर मेट्रो रेल कोलकाता में चलाई जाएगी ।
√ यह मेट्रो रेल हुगली नदी के नीचे चलेगी ।
√ दिसंबर, 2021 तक यह कार्य पूरा किया जाएगा ।
√ भारत में ई श्रीधरन को मेट्रोमैन कहा जाता है ।
◆ देश की पहली पूर्णत: स्वचालित मेट्रो रेल
√ दिसंबर, 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मेट्रो की लाइन-8 यानी मैजेंटा लाइन पर देश की पहली पूर्णत: स्वचालित मेट्रो रेल का उद्घाटन किया है ।
√ इस उपलब्धि के साथ ही दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन विश्व के अत्याधुनिक मेट्रो नेटवर्क में शामिल हो गया है, जहां इस तरह की सुविधा उपलब्ध है ।
◆ भारत का प्रथम पूर्ण विद्युतीकृत रेलवे जोन
√ 29 मार्च, 2021 को कोटा मंडल के श्रीनगर-जालिंदी खंड के CCRS निरीक्षण और कमीशनिंग के बाद पश्चिम मध्य रेलवे जोन भारतीय रेलवे का पूर्ण विद्युतीकरण होने वाला पहला रेलवे जोन बन गया है ।
√ इस जोन में भोपाल, जबलपुर और कोटा रेल मंडल आते हैं ।
√ पश्चिम मध्य रेलवे जोन पर कुल 3012 किलोमीटर रूट विद्युतीकरण हो गया है ।