Current Topic 28 – 07 – 2021
★ IPS अधिकारी नासिर कमल बने नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के महानिदेशक
√ 24 जुलाई 2021 को वरिष्ठ IPS अधिकारी नासिर कमल को नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो का महानिदेशक नियुक्त किया गया है ।
√ वह उत्तरप्रदेश कैडर के 1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी है ।
√ मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने कमल की BCAS में महानिदेशक के पद पर नियुक्ति को 31 जुलाई 2022 को उनकी सेवानिवृत्ति तक के कार्यकाल के लिए मंजूरी दे दी है ।
★ नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो
√ नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो , नागरिक उड्डयन मंत्रालय का एक संलग्न कार्यालय है ।
√ यह भारत में नागरिक उड्डयन सुरक्षा के लिए नियामक प्राधिकरण है ।
√ एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्विस्टिगेशन ब्यूरो नागरिक उड्डयन मंत्रालय का एक प्रभाग है ।
√ जो भारत मे विमान दुर्घटनाओ और घटनाओं की जांच करता है ।
√ हाल ही में लोकसभा ने विमान ( संशोधन ) विधेयक 2020 पारित किया , जो विमान अधिनियम 1934 में संसोधन करता है ।