Current Topic 29 – 05 – 2021
★ एंडी जेसी होंगे अमेजन के नए CEO
√ अमेजन के CEO जेफ बेजोस ने अपने पद से इस्तीफा देने की तारीख का ऐलान कर दिया है ।
√ जेफ भेजोस 27 सालों से इस पद पर है ।
√ ई-कॉमर्स इंडस्ट्री में अपना परचम लहराने वाली अमेजन के सीईओ के तौर पर कार्यरत जेफ बेजोस 05 जुलाई, 2021 को अपना पद छोड़ देंगे ।
√ 05 जुलाई, 1994 को ही अमेजॉन की स्थापना हुई थी ।
√ सीईओ का पद छोड़ने के बाद वे एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बनेंगे ।
√ अब उनकी जगह अमेजन वेब सर्विसेज के मौजूदा सीईओ एंडी जेसी इस पद का कार्यभार संभालेंगे ।
√ एंडी ने साल 1997 में एक मार्केटिंग मैनेजर के तौर पर अमेजन कंपनी जोइन की थी ।
√ एंडी ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए की डिग्री हासिल की है ।
√ साल 2006 में एंडी ‘अमेज़न वेब सर्विसेज’ की स्थापना की थी ।
√ आज लाखों लोग इस बिजनेस प्लेटफॉर्म अक इस्तेमाल कर रहे हैं ।
√ एंडी के बारे में लोगों का कहना है कि वे इनोवेशन को बढ़ावा देने वाले लोगों में से हैं ।
√ फोर्ब्स के अनुसार, मौजूदा समय में बेजोस 189.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे रईस शख्स है ।
√ साल 1994 अमेज़न कंपनी एक ऑनलाइन बुक स्टोर के रूप में काम करती थी ।
√ अब यह कंपनी ऑनलाइन रिटेल की दुनिया में बड़ा नाम हासिल कर चुकी है ।
√ अमेजन रिटेलिंग के अलावा स्ट्रीमिंग, म्यूजिक और टेलीविजन, क्लाउड कंप्यूटिंग, रोबोटिक्स और एआई जैसे क्षेत्रों में भी काम कर रही है ।
√ जेफ बेजॉस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक है ।
√ अपने सीईओ पद को छोड़ने का कारण बताते हुए बेजोस ने कहा कि सीईओ के पद पर रहते हुए मुझपर काफी जिम्मेदारियां रहती है, इसीलिए मैं अब कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पद पर कार्यरत रहूंगा ।
√ इस तरह से मैं कंपनी एक अन्य प्रोजेक्टस और संभावनाओं पर अधिक ध्यान दे पाऊंगा ।