Current Topic 29 – 07 – 2021
★ असम के मुख्यमंत्री ने किया बांस औद्योगिक पार्क का शिलान्यास
√ असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने हासाओ के मांदेरडिसा गाँव मे एक बांस औधोगिक पार्क की आधारशिला रखी है ।
√ परियोजना को डोनर मंत्रालय से 50 करोड़ रुपये से लागू किया जाएगा ।
√ एक बार पूरा हो जाने पर यह परियोजना क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में एक नए युग की शुरुआत करेगी और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार व्यापक अवसर पैदा करेगी ।
√ डीमा हसाओ में उत्पादित बांस पहले ज्यादातर पेपर मिलों को निर्यात किया जाता था ।
√ हालांकि पार्क के पूरा होने के साथ टाइल्स , अगरबत्ती , छत आदि के उत्पादन के लिए बांस का उपयोग करने के लिए नए रास्ते खुलेंगे , जिससे लोगों को अधिक आर्थिक लाभ होगा ।
◆ राष्ट्रीय बांस मिशन
√ अक्टूबर 2006 में भारत सरकार ने राष्ट्रीय बांस मिशन को राष्ट्रीय बांस तकनीकी और व्यापार रिपोर्ट 2003 के आधार पर लांच किया था ।
√ राष्ट्रीय बांस मिशन का मुख्य उद्देश्य देश में बांस उधोग के विकास से संबंधित मुद्दों को संबधित करना , बांस उधोग को नई गति एव दिशा प्रदान करना तथा बांस उत्पादन में भारत की संभावनाओ को साकार करना है ।