Current Topic 30 – 05 – 2021
★ संजय दत्त बने UAE का गोल्डन वीजा हासिल करने वाले पहले इंडियन एक्टर
√ बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजय दत्त को संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई का गोल्डन वीजा मिल गया है ।
√ 26 मई, 2021 को संजय दत्त ने खुद इस बारे में तस्वीर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की ।
√ जानकारी के मुताबिक, वह बॉलीवुड में गोल्डन वीजा पाने वाले पहले शख्स है ।
√ गोल्डन मिर्जा का मतलब यह है कि अब संजय दत्त यूएई में 10 साल तक रह सकते हैं ।
√ आम तौर पर यह वीजा पहले बिजनेसमैन और इन्वेस्टर्स के साथ ही डॉक्टर्स और ऐसे ही दूसरे प्रोफेशन के लोगों को दी जाती थी ।
√ हालांकि, बाद में इस के नियमों में बदलाव किया गया ।
√ संजय दत्त ने गोल्डन वीजा देने के लिए यूएई के अधिकारियों का शुक्रिया अदा किया है ।
◆ क्या होता है ये गोल्डन वीजा
√ गोल्डन विजा संयुक्त अरब अमीरात में किसी भी इंसान को 10 साल तक रहने की अनुमति देता है ।
√ इसकी घोषणा पहली बार वर्ष 2019 में दुबई के उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और शासक हिज हाइनेस शेख मोहम्मद बिन राशीद अल मकतूम द्वारा निवेशकों और व्यापारियों के लिए की गई थी ।
√ वर्ष 2020 में, विशेष डिग्री, डॉक्टरों, वैज्ञानिकों और प्रोफेशन के लोगों के लिए इसके परमिशन दी गई ।
√ नियमों में हुए इसी बदलाव के बाद अब संजय दत्त को यह वीजा मिला है ।