WhatsApp Group Telegram Group

Current Topic 30 – 06 – 2021

Current Topic 30 – 06 – 2021

★ Twitter ने लद्दाख और जम्मू -कश्मीर को भारत से अलग दिखाया

√ 28 जून, 2021 को सोशल मीडिया साइट ट्विटर ने अपनी वेबसाइट पर भारत का नक्शा दुरुस्त कर लिया है ।

√ पहले दिए नक्शे में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत से अलग दिखाया गया था ।

√ मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक मामला सामने आने के तुरंत बाद केंद्र सरकार ने संज्ञान लिया ।

√ ट्विटर को नोटिस जारी करने की तैयारी कर ली ।

√ विवाद बढ़ने के बाद 28 जून देर शाम ट्विटर ने भारत से अलग दिखाने वाला गलत नक्शा हटा लिया था ।

√ ट्विटर की इस हरकत को सबसे पहले सोशल मीडिया पर @thvaranam के नाम के यूजर ने नोटिस किया था ।

√ इसके बाद से ही ट्विटर की तरफ से जारी भारत के नक्शे की फोटो वायरल हो रही है ।

√ इस पोस्ट को 28 जून, 2021 को सुबह 10 बजे शेयर किया है ।

√ इस पर लिखा है कि ट्विटर कैरियर पेज पर भारत का नक्शा ।

◆ IT मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकाउंट ब्लॉक

√ इससे पहले ट्विटर ने 25 जून, 2021 को भारत के कानून और IT मंत्री रविशंकर प्रसाद के अकाउंट को एक घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया था ।

√ इसकी वजह यह बताई गई कि उन्होंने अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन किया है ।

√ हालांकि बाद में ट्विटर ने चेतावनी देते हुए रविशंकर प्रसाद का हैंडल फिर से खोल दिया ।

√ इस पर ट्विटर ने कहा था कि DMCA नोटिस के कारण मिनिस्टर के अकाउंट तक एक्सेस को अस्थाई रूप से प्रतिबंधित किया गया था ।

√ संबंधित ट्वीट को भी रोक दिया था ।

√ हमारी कॉपीराइट पॉलिसी के मुताबिक हम कॉपीराइट ओनर या उनके अथॉराइज्ड रिप्रजेंटेटिव्स की ओर से भेजी गई जायज शिकायतों पर एक्शन लेते हैं ।

◆ पहले भी भारत का गलत नक्शा दिखा चुका टि्वटर

√ यह पहली बार नहीं जब ट्विटर ने भारत का नक्शा गलत दिखाया है ।

√ इससे पहले अक्टूबर, 2020 में भारत के लदाख के इलाके वाले क्षेत्र लेह को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना का हिस्सा बताया था ।

√ उस दौरान भारत सरकार ने टि्वटर के CEO जेक डोरसे को भारत के नक्शे से छेड़छाड़ करने को लेकर चेतावनी जारी की थी ।

√ IT सचिव ने कहा था कि इस तरह की घटनाओं से न केवल ट्विटर की बदनामी होती है, बल्कि एक मध्यस्थ के तौर पर उसकी निष्पक्षता पर भी सवाल उठते हैं ।

◆ नए IT कानूनों के चलते ट्विटर और सरकार में टकराव

√ सरकार ने 25 मई, 2021 से ही नए IT नियम को लागू कर लिया है ।

√ इन नियमों के अनुसार टि्वटर, व्हाट्सएप, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को किसी पोस्ट के लिए शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ कार्रवाई करनी ।

√ इसके लिए कंपनियों को तीन अधिकारियों मुख्य अनुपालन अधिकारी, नोडल अधिकारी, और शिकायत निवारण अधिकारी को नियुक्त करना होगा ।

√ इन एक नंबर सोशल मीडिया वेबसाइट के अलावा एप पर होना अनिवार्य है ।

√ सरकार इन नियमों के आधार पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर हो रही गलत जानकारी को लेकर कंपनी से पूछ सकती है और सोशल मीडिया कंपनी को यह बताना होगा कि उस पोस्ट को सबसे पहले किसने शेयर किया था ।

◆ ट्विटर के शिकायत अधिकार

√ हाल ही भारत में ट्विटर के शिकायत अधिकार धर्मेंद्र चतुर ने इस्तीफा दे दिया था ।

√ अब उनकी जगह भारत में अमेरिकी नागरिक जेरेमी केसल को नया शिकायत अधिकारी नियुक्त किया गया है ।

Download Current Topic PDF