Current Topic 30 – 07 – 2021
★ बसवराज बोम्मई बने कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री
√ 27 जुलाई, 2021 को कर्नाटक के पूर्व गृह मंत्री बसवराज बोम्मई को कर्नाटक प्रदेश का नया मुख्यमंत्री घोषित किया गया है ।
√ इसके बाद बोम्मई ने 28 जुलाई, 2021 को 23वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है ।
√ बोम्मई ने कर्नाटक के 23वे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली ।
√ कर्नाटक राजभवन के ग्लास हाउस में राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है ।
√ बसवराज बोम्मई को पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा के करीबी विश्वासपात्र के रूप में देखा जाता है, जिन्होंने 26 जुलाई, 2021 को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दिया था ।
√ कर्नाटक में अब तक 22 मुख्यमंत्री कार्य कर चुके हैं लेकिन उनमें से केवल तीन ही अपना कार्यकाल पूरा कर पाए हैं ।
√ कर्नाटक का नया मुख्यमंत्री चुने जाने पर बसवराज बोम्मई ने कहा कि मौजूदा स्थिति में यह एक बड़ी जिम्मेदारी है ।
√ मैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के अनुरूप गरीबों के लिए काम करने की कोशिश करूंगा ।
√ मैंने कभी इसकी उम्मीद नहीं की थी ।
√ हालांकि मुझे अपनी मेहनत पर भरोसा था और मुझे इसका परिणाम मिला ।