Current Topic 31 – 05 – 2021
★ केरल राज्य ने ‘स्मार्ट किचन योजना’ शुरू करने की घोषणा की
√ 27 मई, 2021 को केरल के मुख्यमंत्री पीनाराई विजयन ने राज्य में ‘स्मार्ट किचन योजना’ के कार्यान्वयन पर दिशा निर्देश और सिफारिशें तैयार करने के लिए एक तीन सदस्यीय सचिव स्तर की समिति की घोषणा की ।
√ इस योजना का उद्देश्य महिलाओं के घरेलू श्रम के काम के बोझ को कम करना है ।
◆ ‘स्मार्ट किचन’ योजना
√ स्मार्ट किचन योजना 10 जुलाई, 2021 तक शुरू की जाएगी ।
√ इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं को रसोईघर के नवीनीकरण के लिए ऋण दिया जाएगा ।
√ इस योजना में कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा ।
√ यह योजना महिलाओं के घरेलू श्रम के कार्यभार को कम करने का प्रयास करेगी ।
◆ 2021 केरल विधानसभा चुनाव
√ पीनाराई विजयन के नेतृत्व में LDF ने 2016 के विधानसभा चुनाव में सत्ता में वापसी की, जिसमें उसने 140 में से 91 सीटें जीती ।
√ वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव में यह संख्या फिर बढ़कर 99 सीटों पर पहुंच गई ।
√ LDF केरल के वामपंथी राजनीतिक दलों का गठबंधन है जो वर्ष 2021 में चुनाव जीतने के बाद फिर से आया है ।
√ यह पार्टी वर्ष 2016 से सत्ता में है ।