WhatsApp Group Telegram Group

Daily current affairs 01 – 05 – 2021

Daily current affairs 01 – 05 – 2021

हाल ही में आयुष्यमान भारत दिवस कब मनाया गया ?

√ 30 अप्रैल

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ आयुष्यमान भारत दिवस हर साल 30 अप्रैल को मनाया जाता है ।

√ यह दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य कवर है ।

√ इसका लक्ष्य प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान करना है ।

√ इस योजना को अप्रैल 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था ।

★ उद्देश्य : –

√ सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना डेटाबेस के आधार पर देश के दूरदराज के क्षेत्रों में सस्ती चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ावा देना है ।

√ यह स्वास्थ्य और कल्याण को भी बढ़ावा देता है और गरीबों को बीमा लाभ प्रदान करता है ।

√ इसे PM – JAY योजना ( प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ) के नाम से भी जानते है ।

हाल ही में दुनिया का सबसे लंबा पैदल यात्री सस्पेंशन ब्रिज कहां शुरू किया गया है ?

√ पुर्तगाल

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ दुनिया का सबसे लंबा पैदल यात्री सस्पेंशन ब्रिज पुर्तगाल में शुरू किया गया ।

√ इस पुल का नाम – 516 अरक्का रखा गया है ।

√ क्योकि यह 516 मीटर लंबा है और अरक्का शहर में स्थित है ।

√ ये पुल अगुआइरस झरना और पावा घाटी को जोड़ता है ।

√ ये एक तिब्बतिय शैली का झूला है ।

★ पुर्तगाल

● राजधानी – लिस्बन

● करेंसी – यूरो

● प्रधानमंत्री – एंटोनियो कोस्टा

● राष्ट्रपति – मार्सेलो रेबेलो डी सोसा

★ महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पुर्तगाल के है ।

★ भारत की खोज करने वाले वास्कोडिगामा पुर्तगाल के थे ।

★ पुर्तगाल यूरोप महाद्रिप में स्थित है ।

हाल ही में किस बैंक ने मर्चेंट स्टैक नामक डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म लांच किया है ?

√ ICICI बैंक

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ आईसीआईसीआई बैंक ने डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म मर्चेंट स्टैंक लांच किया है ।

√ आईसीआईसीआई बैंक ने विशेष रूप से खुदरा व्यापारीयो के लिए एक डिजिटल और संपर्क रहित बैंकिंग मंच शुरू करने की घोषणा की है ।

√ मर्चेंट स्टैक नामक यह सेवा देश में 2 करोड से अधिक खुदरा व्यापारियों को लक्षित करती है ।

√ जिसमें ग्रोसर्स , सुपर मार्केट , बड़े रिटेल स्टोर चेंन , ऑनलाइन व्यवसाय और बड़ी ई कॉमर्स फर्मों को शामिल किया जाता है ।

√ मर्चेंट स्टैक के तहत बैंकिंग सेवाओं में शून्य संतुलन चालू खाता, त्वरित क्रेडिट सुविधाएं , डिजिटल स्टोर प्रबंधन सुविधा वफादारी कार्यक्रम और इकॉमर्स और डिजिटल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म के साथ गठबंधन जैसे मूल्य वर्धित सेवाएं शामिल होगी ।

★ ICICI बैंक

● Industrial Credit And Investment Corporation Of India

● मुख्यालय – मुंबई ( महाराष्ट्र )

● स्थापना – 1994

● अध्यक्ष – गिरीश चंद्र चतुर्वेदी

● MD & CEO – संदीप बख्शी

हाल ही में NATO के सदस्य देशों ने कहा पर डिफेंडर यूरोप 21 नामक सैन्य अभ्यास शुरू किया है ?

√ अल्बानिया

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ North Atlantic Treaty Organization – NATO ने USA और अन्य देशों ने अल्बानिया में संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया ।

√ पश्चिमी बाल्कन में द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से पहले बड़े पैमाने पर अभ्यास है ।

√ लगभग 28,000 अमेरिकी , 26 देशो से मित्र राष्ट्र और साझेदार बल , बाल्टिक और अफ्रीका के एक दर्जन से अधिक राष्ट्रों से लेकर महत्वपूर्ण काला सागर और बाल्कन क्षेत्रो में 30 से अधिक प्रशिक्षण क्षेत्रो में लगभग एक साथ संचालन करेंगे ।

★ NATO

● North Atlantic Treaty Organization

● नॉर्थ एटलांटिक टीट्री ऑर्गनाइजेशन

● स्थापना – 1949

● मुख्यालय – ब्रुसेल्स , बेल्जियम

● महासचिव – जेन्स स्टॉलेनबर्ग

हाल ही में बजाज ऑटो के नए अध्यक्ष कौन नियुक्त हुए है ?

√ नीरज बजाज

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ नीरज बजाज को बजाज ऑटो का नया अध्यक्ष बनाया गया ।

√ राहुल बजाज ने 30 अप्रैल 2021 को गैर कार्यकारी निर्देशक और अध्यक्ष के रूप में इस्तीफा दिया ।

√ राहुल बजाज को बजाज ऑटो का चेयरमैन अमरेटिस घोषित किया गया ।

★ बजाज ऑटो

● स्थापना – 29 नवंबर 1945

● मुख्यालय – पुणे ( महाराष्ट्र )

● अध्यक्ष – नीरज बजाज

हाल ही में किस राज्यने 1 मई को अपना स्थापना दिवस मनाया ?

√ महाराष्ट्र

√ गुजरात

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हर साल 1 मई को महाराष्ट्र और गुजरात का स्थापना दिवस मनाया जाता है ।

√ गठन – 1 मई 1960

√ 1960 में बॉम्बे पुनर्गठन अधिनियम पारित किया गया था जो कि 1 मई 1960 को लागू हुआ ।

★ गुजरात

● स्थापना – 1 मई 1960

● राजधानी – गांधीनगर

● मुख्यमंत्री – विजय रुपाणी ( BJP )

● गवर्नर – आचार्य देवव्रत

● उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – विक्रम नाथ

● लोकसभा सीट – 26

● राज्यसभा सीट – 11

● विधानसभा सीट – 182

★ गुजरात का 1 पडोशी देश पाकिस्तान है ।

★ गुजरात के 3 पड़ोसी राज्य – राजस्थान , मध्यप्रदेश , और महाराष्ट्र है ।

★ गुजरात राज्य के लोकनृत्य – डांडिया , भवई , टिप्पणी , पधर , गरबा

★ भारत की पहली लिथियम रिफाइनरी गुजरात मे स्थापित की गई है ।

★ दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति स्टैचू ऑफ यूनिटी गुजरात के केवडिया में स्थित है ।

★ गुजरात के समुद्री तट की रेखा सबसे लंबी है ।

★ महाराष्ट्र

● राजधानी – मुंबई

● मुख्यमंत्री – उद्धव ठाकरे ( शिवसेना पार्टी )

● गवर्नर – भगतसिंह कोश्यारी

● महाराष्ट्र उच्च न्यायालय का नाम मुंबई उचच न्यायालय है ।

● मुंबई उच्व न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – दीपांकर दत्ता

● लोकसभा सीट – 48

● राज्यसभा – 19

● विधानसभा – 288

● राजकीय पशु – गिलहरी

● राजकीय पक्षी – कबूतर

● राजकीय वृक्ष – आम

★ महाराष्ट्र के 6 पड़ोसी राज्य गोवा , कर्नाटक , तेलंगाना , छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश , और गुजरात है ।

★ भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र ( BARC ) का मुख्यालय महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में स्थित है ।

★ भारतीय रिजर्व बैंक , भारतीय स्टेट बैंक , बैंक ऑफ इंडिया , सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया , यूनियन बैंक ऑफ इंडिया , एक्सिस बैंक , एचडीएफसी बैंक , आईसीआईसीआई बैंक , यस बैंक , कोटक महिंद्रा बैंक , SEBI , NSE , BSE , इन सभी का मुख्यालय मुंबई शहर में स्थित है ।

★ भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ( BCCI ) का मुख्यालय भी मुंबई में स्थित है ।

हाल ही में रोहित सरदाना का निधन हुआ है वे किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे ?

√ TV पत्रकार

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ मशहूर टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का कोविड-19 से निधन हुआ ।

√ 24 अप्रैल को कोविड पॉजिटिव हुए और इलाज से रिकवर होने के बाद हर्ट अटैक आने से मृत्यु हो गई ।

√ इन्हें 2018 में गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका था ।

√ शुरुआत में ये सहारा न्यूज से जुड़े फिर 2004 से Zee News और बाद में 2017 में आज तक चैनल में जुड़े थे ।

√ Zee News में उनका पॉपुलर शो – ताल ठोक के

√ Aaj Tak में उनका पॉपुलर शो – दंगल

हाल ही में किस देश ने बौद्ध मंदिर में 3.30 लाख मोमबत्तियां जलाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया ?

√ थाईलैंड

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ थाईलैंड ने बौद्ध मंदिर में 3.30 लाख मोमबत्तीया जलाकर नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया ।

√ थाईलैंड देश के बौद्ध मंदिर में अर्थ डे के अवसर पर बौद्ध भिक्षुओं ने 78 एकड़ में फैले मंदिर परिसर में 3.30 लाख मोमबत्तीया जलाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया ।

√ मंदिर का नाम : – धम्मकाया बौद्ध मंदिर

√ ये मंदिर थाईलैंड में स्थित 51 साल पुराना मंदिर है ।

★ थाईलैंड

● राजधानी – बैंकोक

● प्रधानमंत्री – प्रयुत चन ओचा

★ सबसे बड़ा शहर – बैंकोक

हाल ही में IPL में 50 अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज कौन बने ?

√ डेविड वॉर्नर

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ डेविड वार्नर आईपीएल में 50 अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने ।

√ हाल ही में CSK के खिलाफ इन्होंने ये कीर्तिमान हासिल किया ।

√ शिखर धवन 43 अर्धशतक के साथ दूसरे नंबर पर

√ विराट कोहली 40 अर्धशतक के साथ तीसरे नंबर पर

√ साथ ही ये T – 20 में 10,000 रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी भी बने ।

√ इनसे पहले क्रिस गेल , किरन पोलार्ड और शोयब मलिक ने बनाये है ।

हाल ही में बॉर्डर रॉड ऑर्गनाइजेशन ( BRO ) की पहली महिला कमाडिंग ऑफिसर कौन बनी ?

√ वैशाली हिवासे

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ सीमा सड़क संगठन ( BRO ) ने सड़क निर्माण कंपनी ( RCC ) की कमान पहली बार एक महिला अधिकारी को दी है ।

√ उन्हें भारत-चीन सीमा के साथ आगे कनेक्टिविटी प्रदान करने की जिम्मेदारी दी गई है ।

√ वैशाली हिवासे महाराष्ट्र राज्य की रहने वाली है ।

★ BRO

● Border Roads Organisation

● सीमा सड़क संगठन

● स्थापना – 7 मई 1960

● मुख्यालय – नई दिल्ली

● महानिदेशक – राजीव चौधरी