WhatsApp Group Telegram Group

Daily Current Affairs 01 – 07 – 2021

Daily Current Affairs 01 – 07 – 2021

Q.1 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस और अंतरराष्ट्रीय संसदीय दिवस कब मनाया गया ?

√ 30 जून

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हाल ही में अंतरराष्ट्रीय संसदीय दिवस 30 जून को मनाया गया ।

√ शुरुआत – 2018 से

√ इसी दिन 1889 में अंतर – संसदीय संघ का गठन हुआ था ।

★ अंतर – संसदीय संघ : –

● मुख्यालय – जिनेवा

● महासचिव – मार्टिन चुगोंग

◆ अंतरराष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस हर साल 30 जून को मनाया जाता है ।

√ शुरुआत : दिसंबर 2016 से ( UNGA की घोषणा )

√ क्षुद्रग्रह उन छोटे छोटे पिंडो को कहा जाता है जो मंगल और वृहस्पति ग्रह के बीच पाए जाते है ।

Q.2 हाल ही में भूटान की 12वीं पंचवर्षीय योजना के लिए भारत ने कितना योगदान दिया ?

√ 4500 करोड़

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भारत ने भूटान की 12वीं पंचवर्षीय योजना में 4500 करोड़ रुपये का योगदान दिया ।

√ भूटान की 12वीं पंचवर्षीय योजना 2018 से 2023 तक चलेगी ।

√ हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भूटान के प्रधानमंत्री लोटेय शेरिंग के बीच वार्ता में इसकी घोषणा हुई ।

√ भारत द्रीपक्षीय व्यापार और आर्थिक सम्बधों को मजबूत करने के लिए 5 साल की अवधि में ₹400 करोड़ का व्यापार सहायता सुविधा भी प्रदान करेगा ।

★ भूटान

√ राजधानी – थीम्फु

√ मुद्रा – डुलमूत्र

√ राजा – जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक

√ प्रधानमंत्री – लोतेय त्शेरिंग

√ संसद – त्सोगडू

√ राजभाषा – जोड़खा

√ सबसे बड़ा नगर : – थीम्फू

Q.3 हाल ही में किस राज्य ने अपना पहला ट्रांसजेंडर ID जारी किया ?

√ उत्तराखंड

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ उत्तराखंड ने अपनी पहली ट्रांसजेंडर ID जारी की ।

√ उत्तरकाशी की अदिति शर्मा और देहरादून की काजल उत्तराखंड में अपनी आधिकारिक ट्रांस ID पाने वाली पहली दो ट्रांसवुमन बन गयी ।

★ उत्तराखंड

● राजधानी – देहरादून

● मुख्यमंत्री – तीरथ सिंह रावत ( BJP )

● गवर्नर – बेबी रानी मौर्य

● उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – राघवेंद्र सिंह चौहान

● स्थापना – 9 नवंबर 2000

● उत्तराखंड में लोकसभा सीट – 5

● उत्तराखंड में राज्यसभा सीट – 3

● विधानसभा सीट – 71

★ उत्तराखंड के 3 पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश , हरियाणा और उत्तरप्रदेश है ।

★ उत्तराखंड के 2 पड़ोसी देश तिब्बत ( चीन ) और नेपाल है ।

★ जिम कार्बेट ( हेली नेशनल पार्क ) भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान है जिसकी स्थापना 1936 में हुई थी यह भी उत्तराखंड में स्थित है ।

★ भारत का सबसे ऊंचा बांध ‘ टिहरी बांध ‘ है जो कि ‘ भागीरथी ‘ नदी पर स्थित है यह भी उत्तराखंड में स्थित है ।

★ उत्तराखंड में स्थित ‘ गंगोत्री ‘ यहां से गंगा नदी निकलती है और ‘ यमुनोत्री ‘ यहां से यमुना नदी निकलती है ।

★ नंदा देवी पर्वत वे भी उत्तराखंड में स्थित है ।

★ ‘ चिपको आंदोलन ‘ जो कि पेड़ों को काटने से बचाने के लिए किया गया आंदोलन था यह भी उत्तराखंड राज्य में हुआ था ।

Q.4 हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने ITAT ई – द्वार पोर्टल लॉन्च किया ?

√ रविशंकर प्रसाद

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ITAT ई – द्वार लॉन्च किया ।

√ इन्होंने नई दिल्ली में औपचारिक रूप से आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण ई – द्वार का ई – फाइलिंग पोर्टल लॉन्च किया ।

√ उदेश्य : – ITAT के दीन – प्रतिदिन के कामकाज में पहुँच , जवाबदेहि और पारदर्शिता को बढ़ाना है ।

√ ITAT : Income Tax Appellate Tribunal

√ रविशंकर प्रसाद केंद्रीय कानून और न्याय , संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री है ।

Q.5 हाल ही में किस देश को FATF की ग्रे लिस्ट में रखने का फैसला लिया गया ?

√ फिलीपींस

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ फिलीपींस , हैती , माल्टा , पाकिस्तान , दक्षिण सूडान जैसे देश FATF की ग्रे लिस्ट में रखे गए ।

√ FATF ने हाल ही में हुई बैठक में ग्रे लिस्ट जारी की ।

√ पाकिस्तान को एक बार फिर से इस लिस्ट में रखने का फैसला लिया है ।

√ इससे पहले FATF ने फिलीपींस को 2005 में Blacklist में डाल दिया था ।

★ FATF

● Financial Action Task Force

● फाइनेंसियल एक्शन टास्क फोर्स

● स्थापना – 1989

● अध्यक्ष – मार्कस प्लेयर

● मुख्यालय – पेरिस , फ्रांस

Q.6 हाल ही में किस देश ने दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा जल विधुत बांध बनाया ?

√ चीन

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ चीन ने दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा जलविद्युत बांध बनाया ।

√ चीन सरकार ने ऊर्जा उत्पादन शुरू करने के लिए आधिकारिक तौर पर दुनिया के दूसरे सबसे बड़े जलविद्युत बांध , बैहतन बांध की पहली दो उत्पादन इकाइयों को चालू कर दिया ।

√ बैहेतन बांध दक्षिण – पश्विमी चीन में जिशा नदी पर स्थापित किया गया है ।

√ उत्पादन क्षमता – 16 मिलियन किलोवॉट

√ निर्माण – Three Grorges Group Corp. द्वारा

★ चीन

● राजधानी – बीजिंग

● राजभाषा – मानक चीनी

● राष्ट्रपति – शी जिनपिंग

● संसद – पीपुल्स कोंग्रेस

● करेंसी – रैनमिबी ( युआन )

★ सबसे बड़ा नगर : शंघाई

★ चीन जनसंख्या की दृष्टि से विश्व मे पहले स्थान पर है ।

★ चीन एशिया महाद्वीप में स्थित है ।

★ चीन और भारत के बीच इंटरनेशनल बॉर्डर लाइन का नाम मैकमोहन रेखा है ।

★ चीन की सबसे लंबी नदी यांगत्सी है और ये एशिया की सबसे लंबी नदी है ।

Q.7 हाल ही में भारत के मुख्य न्यायाधीश NV रमणा ने कौनसी पुस्तक का विमोचन किया ?

√ Anomalies in Law And Justice

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एनवी रमना ने Anomalies in Law And Justice पुस्तक का विमोचन किया ।

√ लेखक : सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश R.V रवींद्रन

√ न्यायमूर्ति एनवी रमना भारत के 48वें मुख्य न्यायाधीश है ।

Q.8 हाल ही में कहा पर एशिया के सबसे लंबे हाई स्पीड ट्रैक का उद्घाटन किया गया ?

√ इंदौर

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ केंद्र ने एशिया के सबसे लंबे हाई स्पीड ट्रैक का उद्घाटन किया ।

√ कहाँ – इंदौर ( मध्यप्रदेश )

√ उद्घाटनकर्ता – प्रकाश जावड़ेकर

√ नाम : – NATRAX – हाई – स्पीड ट्रैक

√ लंबाई – 11.3 km

√ ये 1000 एकड़ भूमि के क्षेत्र में विकसित किया गया है ।

√ ये एशिया का सबसे लंबा और दुनिया का पांचवे सबसे लंबा हाईस्पीड ट्रैक है ।

Q.9 हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों में डेब्यू करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी कौन बनी ?

√ शेफाली वर्मा

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ शैफाली वर्मा सभी प्रारूपों में डेब्यू करने वाली सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बनी ।

√ उन्होंने सभी प्रारूपों में पर्दापण करने के लिए 17 साल 150 दिन का समय लिया ।

√ बल्लेबाज शेफाली वर्मा ब्रिस्टल में इंग्लैंड के खिलाफ पहले महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में उतरते ही ये रिकॉर्ड बनाया ।

√ ये क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में डेब्यू करने वाली दुनिया की 5वीं सबसे युवा खिलाड़ी है ।

√ अफगानिस्तान के 17 साल और 78 दिन के मुजीब उर रहमान शीर्ष पर है ।

√ जो सभी प्रारूपों में खेलने वाली सबसे युवा खिलाड़ी है ।

√ 2nd – सारा टेलर ( इंग्लैंड ) , 3rd – एलिस पेरी ( ऑस्ट्रेलिया ) , 4th – मोहम्मद आमिर ( पाकिस्तान )

Q.10 विश्व बैंक ने किस राज्य की SALT कार्यक्रम के कार्यन्वयन के लिए ₹1860 करोड़ का ऋण दिया ?

√ आंध्रप्रदेश

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ विश्व बैंक ने आंध्रप्रदेश में SALT कार्यक्रम के लिए ₹1,860 करोड़ के ऋण को मंजूरी दी ।

√ इसे विश्व बैंक समूह की ऋण देने वाली शाखा , International Bank For Reconstruction And Development के द्वारा दिया गया ।

√ ये 5 साल की परियोजना है , जिसे शैक्षणिक वर्ष 2021 – 22 से 2026 – 27 तक लागू किया जाएगा ।

√ उदेश्य : राज्य के सरकारी स्कूलों को बुनियादी शिक्षा में शिक्षण प्रथाओं , सीखने के परिणामों पर स्कूल प्रबंधन की गुणवत्ता में सुधार करके एक जीवंत और प्रतिस्पर्धी में बदलना।

Download Current Affairs PDF