WhatsApp Group Telegram Group

Daily Current Affairs 01 – 08 – 2021

Daily Current Affairs 01 – 08 – 2021

Q.1 हाल ही में विश्व रेंजर दिवस कब मनाया गया ?

√ 31 जुलाई

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हर साल विश्व रेंजर दिवस 31 जुलाई को मनाया जाता है ।

√ क्यों – ड्यूटी के दौरान मारे गए या घायल हुए रेंजरों की याद में और दुनिया की प्राकृतिक और सांस्कृतिक विरासत की रक्षा के लिए रेंजर्स द्वारा किए गए कार्य का जश्न मनाने के लिए

√ 1992 में 31 जुलाई के दिन इंटरनेशनल रेंजर फेडरेशन की स्थापना हुई थी ।

√ शुरुआत – पहली बार 2007

Q.2 हाल ही में भारत और इंडोनेशिया के बीच CORPAT अभ्यास का कौनसा संस्करण आयोजित हुआ ?

√ 36th

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भारत और इंडोनेशिया के बीच CORPAT सैन्याभ्यास का 36वां संस्करण आयोजित हुआ ।

√ कब – 30 और 31 जुलाई 2021

√ कहा – हिंद महासागर क्षेत्र में

√ शुरुआत – 2002

√ भारत और इंडोनेशिया वर्ष में 2 बार अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के साथ समन्वित गश्ती का आयोजन कर रहे है ।

√ भारतीय नौसेना जहाज INS सरयू और इंडोनेशियाई नौसेना जहाज KRI बंग टोमो समन्वित गश्त ने हिस्सा लिया ।

Q.3 हाल ही में भारत के कितने बाघ अभ्यारणों को CA/TS मान्यता मिली ?

√ 14

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भारत के 14 बाघ अभ्यारण्यों को CA/TS मान्यता मिली ।

√ कब – अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर – 29 जुलाई

√ इन 14 बाघ अभ्यारणों को Global Conservation Assured Tiger Standards की मान्यता प्राप्त हुई है ।

√ किसके द्वारा – राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण

◆ CA / TA मान्यता पाने वाले Tiger Reserve :

√ मुदुमलै और अन्नामलाई टाइगर रिजर्व – तमिलनाडु

√ बांदीपुर टाइगर रिजर्व – कर्नाटक

√ पराम्बीकुलम टाइगर रिजर्व – केरल

√ सुंदरवन टाइगर रिजर्व – पश्विम बंगाल

√ दुधवा टाइगर रिजर्व – उत्तरप्रदेश

√ वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व – बिहार

√ सतपुड़ा , कान्हा , पेंच और पन्ना टाइगर रिजर्व – मध्यप्रदेश

√ मानस , काजीरंगा और ओरंग टाइगर रिजर्व – असम

Q.4 हाल ही में किसने नेत्रहीनों के लिए दिव्य नयन नामक रीडिंग डिवाइस विकसित की ?

√ CSIR

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ CSIR ने नेत्रहीनों के लिए दिव्यनयन नामक डिवाइस विकसित की ।

√ ये एक रीडिंग मशीन है नेत्रहीनों को पढ़ने में मदद करेगी ।

√ इससे किसी भी प्रिंटेड या डिजिटल डॉक्यूमेंट को Speech Output ने Access किया जा सकता है ।

√ Image To Text और Text To Speech Convertor के लिए OCR का उपयोग करता है ।

★ CSIR

● Council Of Scientific And Industrial Research

● स्थापना – 1942

● मुख्यालय – नई दिल्ली

● महानिदेशक – शेखर C. मंडे

Q.5 भारत का अगला डिफेंस एक्सपो 2022 कहाँ आयोजित किया जाएगा ?

√ गांधीनगर

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भारत का अगला डिफेंस एक्सपो गांधीनगर , गुजरात में आयोजित होंगा ।

√ कब – 11 – 13 March 2022

√ संस्करण – 12वां

√ Theme – India is a Defence Manufacturing Hub

√ डिफेंस एक्सपो भारतीय हथियारों के बाजार में रुचि रखने वाले घरेलू और वैश्विक उधोगो के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है ।

√ पिछला संस्करण 2020 ( 11वां ) : – लखनऊ ( उत्तरप्रदेश )

Q.6 हाल ही में किस प्रसिद्ध गायिका को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया ?

√ आशा भोंसले

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ आशा भोंसले को प्रतिष्टित महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया ।

√ किसके द्वारा – महाराष्ट्र भूषण चयन समिति

√ आशा भोंसले को हिंदी सिनेमा में पार्श्व गायन के लिए जाना जाता है ।

√ उन्होंने एक हजार से अधिक फिल्मों के लिए PlayBack Singing किया है ।

√ आशा भोंसले को आधिकारिक तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा संगीत इतिहास में सबसे अधिक रिकॉर्ड की गई कलाकार के रूप में स्वीकार किया गया था ।

√ 2000 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार और 2008 में पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ।

√ भोंसले पार्श्व गायिका लता मंगेशकर की बहन है ।

Q.7 हाल ही में किस ग्राफिक कलाकर ने विल आइजनर कॉमिक इंडस्ट्री अवार्ड जीता ?

√ आंनद राधाकृष्णन

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ ग्राफिक कलाकार आनंद राधाकृष्णन ने प्रतिष्ठित विल आइजनर कॉमिक इंडस्ट्री अवार्ड जीता ।

√ इसे कॉमिक्स की दुनिया में ऑस्कर के बराबर माना जाता है , आइजनर पुरस्कार प्रतिवर्ष दिए जाते है ।

√ राधाकृष्णन ने युके के कलरिस्ट जॉन पियर्सन के साथ पुरस्कार साझा किया ।

√ इन्होंने UK स्थित लेखक राम वी के 145 – पृष्ठ ग्राफिक नोबल ब्लू इन ग्रीन पर अपने काम के लिए यह पुरस्कार जीता ।

Q.8 हाल ही में किसे Bharat BillPay का नया सीईओ बनाया गया ?

√ नूपुर चतुर्वेदी

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ नूपुर चतुर्वेदी भारत BillPay की नयी सीईओ बनी ।

√ पेयू और एयरटेल पेमेंट्स बैंक के पूर्व कार्यकारी अधिकारी थी ।

√ उन्होंने इससे पहले Airtel Payments Bank , Samsung , ING Vysya Bank और City Bank के साथ विभिन्न वरिष्ठ भूमिकाओं में काम किया है ।

● भारत बिल पे की स्थापना – 2013

Q.9 ISRO अगस्त 2021 में किस जिओ-इमेजिंग सैटेलाइट को लांच करेगा ?

√ EOS – 3

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ ISRO 12 अगस्त 2021 को जियो – इमेजिंग सैटेलाइट EOS-3 लॉन्च करेगा ।

√ ये ISRO का सबसे उन्नत भू – इमेजिंग उपग्रह EOS-3 है ।

√ जिसे GISAT – 1 के रूप में भी जाना जाता है ।

√ कहाँ से – सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र , श्री हरिकोटा , आंध्रप्रदेश

√ रॉकेट – GSLV – F10 रॉकेट द्वारा भू – समकालिक कक्षा में

√ यह प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़ और चक्रवात की वास्तविक नजदीकी समय की निगरानी में सक्षम होगा ।

★ ISRO

● Indian Space Research Organization

● भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन

● मुख्यालय – बैंगलुरू ( कर्नाटक )

● स्थापना – 15 अगस्त 1969

● संस्थापक – विक्रम साराभाई

● अध्यक्ष – के सिवनन

★ इसरो भारतकी स्पेस एजेंसी का नाम है ।

Download Current Affairs PDF