WhatsApp Group Telegram Group

Daily current affairs 02 – 05 – 2021

Daily current affairs 02 – 05 – 2021

हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस कब मनाया गया ?

√ 1 मई

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ इसे मई दिवसी या अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के रूप में भी जाना जाता है ।

√ यह दिन मजदूर वर्ग के संघर्ष , समर्पण और प्रतिबद्धता का जश्न मनाता है और कई देशों में वार्षिक सार्वजनिक अवकाश होता है।

√ 1 मई 1886 को 8 घंटे के कार्यदिवस की मांग के समर्थन में शिकागो और कुछ अन्य शहरों में प्रदर्शन हुए ।

हाल ही में किस राज्य सरकार ने ऑक्सीजन ऑन व्हील्स शुरू किया ?

√ हरियाणा

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हरियाणा सरकार ने ऑक्सीजन ऑन व्हील्स पहल शुरू किया ।

√ कोविड-19 महामारी और ऑक्सीजन संकट के खिलाफ लडाई में अस्पतालों की सहायता के लिए ।

√ इस पहल के तहत 100 ऑक्सीजन सिलेंडर से भरा एक मोबाइल ऑक्सीजन बैंक नामक एक वाहक वाहन किसी भी जिला अस्पताल में पहुंचता है, जहां इसकी तत्काल आपूर्ति की आवश्यकता होती है ।

√ करनाल जिले के सभी अस्पतालों के लिए यह पहल 24 × 7 क्रियाशील है ।

★ हरियाणा

● राजधानी – चंडीगढ़

● मुख्यमंत्री – मनोहरलाल खट्टर

● गवर्नर – सत्यदेव नारायण आर्य

● हरियाणा के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – रवि शंकर झा

● लोकसभा सीट – 10

● राज्यसभा सीट – 5

★ विधानसभा सीट – 90

★ हरियाणा राज्य के लोकनृत्य :- फाग नृत्य , सांग नृत्य , छठि नृत्य , खोरिया नृत्य , धमाल नृत्य , डफ नृत्य , घुमर नृत्य , झूमर नृत्य

★ हरियाणा के 4 पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश , राजस्थान , पंजाब , और हिमाचल प्रदेश है ।

हाल ही में SIDBI ने MSME के लिए कौन सी ऋण योजना शुरू की ?

√ SHWAS

√ AROG

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ SIDBI ने MSME के लिए SHWAS और AROG ऋण योजनाएं शुरू की ।

√ भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक ( SIDBI ) ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में आवश्यक वित्तीय सहायता के साथ MSMEs के लिए

√ SHWAS – कोविड – 19 की दूसरी लहर के खिलाफ युद्ध मे हेल्थकेयर क्षेत्र को SIDBI सहायता

√ AROG – कोविड – 19 महामारी के दौरान पुनः प्राप्ति और आर्गनिक विकास के लिए MSME को SIDBI सहायता ।

हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार दुनिया की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान बीमा ब्रांड में कौन सी भारतीय कंपनी शामिल हुई है ?

√ LIC

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ ब्रांड फाइनेंस इंश्योरेंस 100 की रिपोर्ट में LIC विश्व की 10वीं सबसे मूल्यवान बीमा ब्रांड बनी है ।

√ वैश्विक स्तर पर सबसे मूल्यवान और मजबूत बीमा ब्रांडो की पहचान करने के लिए लंदन स्थित ब्रांड वैल्यूएशन कंसल्टेंसी फर्म ब्रांड फाइनेंस द्वारा वार्षिक रिपोर्ट जारी की जाती है ।

√ सबसे मूल्यवान भारतीय बीमा ब्रांड : – LIC ( 10 वां )

√ सबसे मजबूत भारतीय बीमा ग्रांड : – LIC ( तीसरा )

√ सबसे मूल्यवान वैश्विक बीमा ब्रांड : – पिंग एन इंश्योरेंस (चीन)

√ सबसे मजबूत ग्लोबल इंश्योरेंस ब्रांड :- पोस्ट इटालियन ( इटली )

√ LIC का ब्रांड मूल्य 2021 में लगभग 7 प्रतिशत बढ़कर 8.65 बिलियन डॉलर हो गया ।

★ LIC

● Life Insurance Corporation Of India

● भारतीय जीवन बीमा निगम

● स्थापना – 1 सितंबर 1956

● मुख्यालय – मुंबई

● चैयरमेन – M. R कुमार

● MD – सिद्धार्थ मोहंती

हाल ही में अमिताभ चौधरी को किस बैंक के दोबारा MD और CEO बनाए गए ?

√ एक्सिस बैंक

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ अमिताभ चौधरी फिर बने एक्सिस बैंक के एमडी और सीईओ ।

√ पहला कार्यकाल – 3 वर्ष के लिए ( 1 जनवरी – 2019 से 31 दिसंबर – 2021 )

√ दूसरा कार्यकाल – 3 वर्ष के लिए ( 1 जनवरी – 2022 से 31 दिसंबर – 2024 ) तक

√ इससे पहले HDFC स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के MD और CEO थे ।

★ AXIS BANK

● स्थापना – 1993

● मुख्यालय – मुंबई ( महाराष्ट्र )

● MD & CEO – अमिताभ चौधरी

● अध्यक्ष – राकेश मखीजा

हाल ही में मैडम तुसाद म्यूजियम में प्रदर्शित होने वाली पहली अमेरिकी महिला उपराष्ट्रपति कौन बनी ?

√ कमला हैरिश

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ कमला हैरिस की मोम प्रतिमा को मैडम तुसाद म्यूजियम में रखा गया ।

√ कमला हैरिस पहली अमेरिकी उपराष्ट्रपति बन गई जिनकी मोम प्रतिमा ( Wax Statue ) मैडम तुसाद म्यूजियम में प्रदर्शित की जाएगी ।

√ कमला हैरिस वर्तमान में डेमोक्रेटिक पार्टी से अमेरिका की उपराष्ट्रपति है ।

√ ये भारतीय मूल की है ।

हाल ही में जारी वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहन आउटलुक 2021 के अनुसार 2020 में इलेक्ट्रिक वाहन पंजीकरण में कितने % की वृद्धि हुई ?

√ 41 ℅

★ महत्वपूर्ण जानकारी

● ग्लोबल इलेक्ट्रिक वाहन आउटलुक 2021 : –

√ इस रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020 भर में इलेक्ट्रिक कार पंजीकरण में 41 % की वृद्धि हुई है ।

√ 2020 के अंत तक दुनिया भर की सड़कों पर लगभग 10 मिलियन इलेक्ट्रिक कारे थी ।

√ ये रिपोर्ट एक वार्षिक रिपोर्ट है इसमें दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की स्थिति और घटनाक्रमों का उल्लेख किया जाता है ।

हाल ही में किस देश से अपने अंतरिक्ष स्टेशन का मुख्य मॉड्यूल लांच किया है ?

√ चीन

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ चीन ने अपने अंतरिक्ष स्टेशन का मुख्य मॉड्यूल लांच किया ।

√ अंतरिक्ष में अपना स्थायी स्पेस स्टेशन बनाने की कोशिश कर रहे चीन ने इस स्टेशन का एक अहम मॉड्यूल लांच…


★ चीन

● राजधानी – बीजिंग

● करेंसी – रेनमिनबी ( युआन )

● राष्ट्रपति – शी जिनपिंग

★ चीन जनसंख्या की दृष्टि से विश्व मे पहले स्थान पर है ।

★ चीन एशिया महाद्वीप में स्थित है ।

★ चीन और भारत के बीच इंटरनेशनल बॉर्डर लाइन का नाम मैकमोहन रेखा है ।

★ चीन की सबसे लंबी नदी यांगत्सी है और ये एशिया की सबसे लंबी नदी है ।

हाल ही में भारत और किस देश के बीच 2 + 2 मंत्रीस्तरीय वार्ता स्थापित करने की घोषणा हुई ?

√ भारत और रूस

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भारत और रूस 2+2 मंत्रीस्तरीय संवाद स्थापित करेंगे ।

√ दोनों देशों के विदेश मंत्रियों और रक्षा मंत्रियों के बीच वार्ता होगी जैसे वर्तमान में भारत और अमेरिका के बीच होती है ।

√ भारत और रूस के रिश्ते काफी पुराने हैं , दोनों के बीच रक्षा क्षेत्र में भी कई समझौते हुए हैं ।

√ हाल ही में रूस ने कोविड-19 महामारी में भारत की सहायता भी की है।

★ रूस

● राजधानी – मॉस्को

● करेंसी – रूबल

● राष्ट्रपति – व्लादिमीर पुतिन

● प्रधानमंत्री – मिखाइल मिशुस्तिन

★ रूस यूरोप और एशिया महाद्वीप में स्थित है ।

★ यूराल पर्वत एशियाई रूस को यूरोपीय रूस से अलग करता है ।

★ रूस यूरोप और एशिया महाद्वीप में स्थित है ।

★ रूस की संसद का नाम ड्यूमा है ।

हाल ही में TRIFED ने जनजातीय विकास के लिए किससे समझौता किया ?

√ द लिंक फण्ड

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ TRIFED ने जनजातीय विकास के लिए द लिंक फंड के साथ समझौता किया ।

√ परियोजना का नाम : – भारत में आदिवासी परिवारों के लिए सतत आजीविका

( Sustainable Livelihood For Tribal Households in India )

√ इसके तहत आदिवासी विकास और रोजगार सृजन , आदिवासियों को उनकी उपज और उत्पादों में मूल्य वृद्धि के लिए सहायता प्रदान किया जाएगा ।

★ TRIFED

● Tribal Co – Operative Marketing Federation Of India

● ट्रायबल को – ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया

● स्थापना – 1987

● मुख्यालय – नई दिल्ली

● अध्यक्ष – रमेश चंद मीना