Daily current affairs 02 – 06 – 2021
Q.1 हाल ही में विश्व दुग्ध दिवस कब मनाया गया ?
√ 1 जून
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ हर साल 1 जून को विश्व दुग्ध दिवस मनाया जाता है ।
√ संयुक्त राष्ट्र का खाद्य और कृषि संगठन वैश्विक खाद्य के रूप में दूध के महत्व को पहचानने और डेयरी क्षेत्र के सम्मान में मनाया जाता है ।
√ शुरुआत – 2001 से UNFAO द्वारा
√ Theme : Sustainability in The Dairy Sector With Messages Around The Environment , Nutrition and Socho – Economics
◆ Note : राष्ट्रीय दुग्ध दिवस 26 नवंबर को डॉ वर्गीस कुरियन की याद में मनाया जाता है ।
Q.2 हाल ही में हुए एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल किसने जीता ?
√ संजीत कुमार
★ महत्वपूर्ण जानकारी
● ASBC ऐशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2021 : –
√ आयोजन : दुबई ( UAE )
√ पुरुष वर्ग : –
√ संजीत कुमार – GOLD MEDAL ( 91 KG )
◆ अमित पंघाल और शिव थापा ने सिल्वर मेडल जीता ।
√ महिला वर्ग : –
√ पूजा रानी – GOLD MEDAL ( 75 KG )
√ मैरी कॉम ( 51 kg ) लालबुत्साहि और अनुपमा ने भारत के लिए SILVER मेडल जीते है ।
√ भारत अभी तक 15 मैडल ( 2 गोल्ड + 5 सिल्वर + 8 ब्रॉन्ज ) जीता है ।
Q.3 हाल ही में कहा पर सक्षम नामक छात्रवृत्ति योजना लॉन्च की गई है ?
√ जम्मू कश्मीर
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ जम्मू कश्मीर प्रशासनिक परिषद ने सक्षम पेंशन , छात्रवृति योजना शुरू की ।
√ SASCM : Special Assistant Scheme For COVID Mortalities
√ उदेश्य : कोविड से पीड़ित परिवारों को वित्तिय सहायता प्रदान करना ।
√ सक्षम योजना के तहत जीवित पति या पत्नी और प्रभावित परिवारों के सबसे बड़े सदस्य को ₹1000 प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी ।
★ जम्मू कश्मीर
● राजधानी – श्रीनगर
● जम्मू कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश है ।
● जम्मू कश्मीर पहले राज्य था लेकिन अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद अब केंद्र शासित प्रदेश बन गया है ।
★ वर्तमान में भारत में 28 राज्य 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं ।
★ जम्मू के उपराज्यपाल – मनोज सिन्हा
★ जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में स्थित भारत की सबसे लंबी सुरंग श्यामा प्रसाद मुखर्जी टनल (चेनानी नाशरी सुरंग ) है ।
★ भारत की सबसे ऊंची चोटी K2 ( गोडविन ऑस्टिन ) है ।
★ वूलर झील भारत की ताजे पानी की सबसे बड़ी झील है ।
★ डल झील के किनारे श्रीनगर स्थित है ।
Q.4 हाल ही में किस संगठन ने स्टडिफायर डिफेंडर 2021 वॉर गेम्स नामक अभ्यास शुरू किया ?
√ NATO
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ NATO ने स्टडिफायर डिफेंडर 21वार गेम्स नामक अभ्यास शुरू किया ।
√ कहा से – यूरोप में
√ रूस के साथ तनाव बढ़ने पर North Atlantic Treaty Organisation ने ये अभ्यास शुरू किया है ।
√ इस सैन्य अभ्यास , जिसमें 20 देशो के लगभग 9,000 सैनिक शामिल है ।
★ NATO
● North Atlantic Treaty Organization
● उत्तरी एटलांटिक संधि संगठन
● स्थापना – 4 अप्रैल 1949
● सदस्य देश – 30
● मुख्यालय – ब्रुसेल्स ( बेल्जियम )
● अध्यक्ष – स्टुअर्ट पिच
Q.5 प्रसिद्ध वकील राम जेठमलानी के बेटे महेश जेठमलानी को किस पद पर नियुक्त किया गया है ?
√ राज्यसभा का सदस्य
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ प्रख्यात वकील महेश जेठमलानी को राज्यसभा के सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है ।
√ महेश जेठमलानी भारत के प्रसिद्ध वकील स्व. राम जेठमलानी के पुत्र हैं ।
√ राम जेठमलानी भी राज्यसभा के सदस्य रह चुके थे ।
√ Note : राज्यसभा में 12 सदस्यों को राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किया जा सकता है ।
√ राज्यसभा भारतीय संसद का उच्च सदन और स्थाई सदन है ।
Q.6 हाल ही में कौनसी कंपनी MedLife का अधिग्रहण कर भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन फार्मसी कंपनी बनी ?
√ Pharmeasy
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ फार्मइजी ने प्रतिद्वंद्वी मेडलाइफ़ के अधिग्रहण की घोषणा की है ।
√ जिससे PharmEasy भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन फार्मसी बन गई है ।
√ संयुक्त इकाई एक महीने में 2 मिलियन ग्राहकों की सेवा करेगी ।
★ PharmEasy
● स्थापना – 2015
● मुख्यालय – मुंबई
● संस्थापक – धार्मिल शेठ और धवल शाह
★ MedLife
● स्थापना – 2014
● मुख्यालय – बेंगलुरु
● संस्थापक – प्रशांत सिंह और तुषार कुमार
Q.7 हाल ही में तंबाकू नियंत्रण के प्रयासों के लिए WHO ने किस केंद्रीय मंत्री को सम्मानित किया ?
√ डॉ हर्षवर्धन
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ तंबाकू नियंत्रण में प्रयासो के लिए WHO ने डॉ हर्षवर्धन को सम्मानित किया ।
√ Dr Harsh Vardhan को तंबाकू नियंत्रण के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों के लिए WHO महानिदेशक विशेष मान्यता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।
√ WHO हर साल छह WHO क्षेत्रो में से प्रत्येक में व्यक्तियों या संगठनों को तम्बाकू नियंत्रण के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों के लिए मान्यता देता है ।
√ डॉ हर्षवर्धन नेतृत्व ने ई – सिगरेट और गर्म तम्बाकू उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने के लिए 2019 के राष्ट्रीय कानून में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी ।
★ WHO
● World Health Organization
● विश्व स्वास्थ्य संगठन
● स्थापना – 7 अप्रैल 1948
● मुख्यालय – जिनेवा ( स्विट्जरलैंड )
● अध्यक्ष – टैडरोस ऐडरेनॉम
Q.8 भारतीय उधोग परिसंघ ( CII ) का नया अध्यक्ष किसे बनाया गया ?
√ टीवी नरेंद्रन
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ टीवी नरेंद्रन को भारतीय उधोग परिसंघ का अध्यक्ष बनाया गया ।
√ टीवी नरेंद्रन टाटा स्टील लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निर्देशक है ।
√ ये महिंद्रा बैंक लिमिटेड के प्रबंध निर्देशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदय कोटक की जगह पर नियुक्त हुए है ।
√ टीवी नरेंद्रन वर्ष 2021 – 22 के लिए नियुक्त किये गए है ।
√ भारतीय उधोग परिसंघ की स्थापना – 1895
Q.9 हाल ही में किसने Star Gazing : थी Players in My Life नामक पुस्तक लिखी ?
√ रवि शास्त्री
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ रवि शास्त्री ने Star Gazing : The Players in My Life नामक पुस्तक लिखी ।
√ रवि शास्त्री भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच है ।
√ ये पूर्व भारतीय ऑलराउंडर क्रिकेटर है ।
√ इन्होंने अयाज मेमन के साथ मिलकर ये पुस्तक लिखी है ।
√ प्रकाशक – हार्पर कोलिन्स इंडिया
Q.10 महाराष्ट्र सरकार ने मराठा समुदाय को कितने प्रतिशत EWS आरक्षण देने की घोषणा की ?
√ 10 %
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ महाराष्ट्र सरकार ने मराठा समुदाय को 10 % EWS आरक्षण देने की घोषणा की ।
√ ये 10 % आरक्षण सरकारी नौकरियों और शिक्षा में EWS के लिए होगा ।
√ इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार के मराठा समुदाय को शिक्षा नौकरियों में मिलने वाले 50 % आरक्षण से अधिक आरक्षण देने के फैसले को खारिज कर दिया था ।
★ महाराष्ट्र
● राजधानी – मुंबई
● मुख्यमंत्री – उद्धव ठाकरे ( शिवसेना पार्टी )
● गवर्नर – भगतसिंह कोश्यारी
● महाराष्ट्र उच्च न्यायालय का नाम मुंबई उचच न्यायालय है ।
● मुंबई उच्व न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – दीपांकर दत्ता
● लोकसभा सीट – 48
● राज्यसभा – 19
● विधानसभा – 288
★ महाराष्ट्र के 6 पड़ोसी राज्य गोवा , कर्नाटक , तेलंगाना , छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश , और गुजरात है ।
★ भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र ( BARC ) का मुख्यालय महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में स्थित है ।
★ भारतीय रिजर्व बैंक , भारतीय स्टेट बैंक , बैंक ऑफ इंडिया , सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया , यूनियन बैंक ऑफ इंडिया , एक्सिस बैंक , एचडीएफसी बैंक , आईसीआईसीआई बैंक , यस बैंक , कोटक महिंद्रा बैंक , SEBI , NSE , BSE , इन सभी का मुख्यालय मुंबई शहर में स्थित है ।
★ भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ( BCCI ) का मुख्यालय भी मुंबई में स्थित है ।