Daily Current Affairs 02 – 07 – 2021
Q.1 भारत में प्रत्येक वर्ष वस्तु और सेवा कर दिवस कब मनाया जाता है ?
√ 1 जुलाई
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ हर साल वस्तु एवं सेवा कर ( Goods And Services Tax ) दिवस 1 जुलाई को मनाया जाता है ।
√ कारण : 1 जुलाई 2017 को मध्य रात्रि से पूरे भारत में GST लागू हुआ ।
√ भारत GST लागू करने वाला 161वां देश है । ( पहला देश – फ्रांस )
√ भारत का GST कनाडा मॉडल पर आधारित है ।
√ भारतीय संसद में GST के लिए 122वां विधेयक लाया गया था ।
√ GST 101वें संविधान संशोधन अधिनियम के तहत लागू हुआ ।
√ 5 Tax Slab है : – 0 % , 5 % , 12 % , 18 % , 28 %
√ GST Type : CGST , SGST UGST , IGST
√ GST लागू करने वाला पहला राज्य – असम
√ GST लागू करने वाला अंतिम राज्य – जम्मू कश्मीर ( केंद्र शाषित राज्य बनने से पहले )
Q.2 हाल ही में अमिताभ कांत को नीति आयोग के सीईओ के रूप ने कितने वर्षों का विस्तार मिला ?
√ 1 वर्ष
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ अभिताभ कांत को नीति आयोग के सीईओ के रूप में 1 साल का विस्तार मिला ।
√ इनका कार्यकाल 30 जून 2022 तक एक साल के लिए बढ़ाया दिया है ।
√ अमिताभ कांत का कार्यकाल तीसरी बार बढ़ाया गया है । ( नियुक्ति – 2016 )
★ NITI AYOG
● National Institution For Transforming India
● नीति आयोग
● गठन – 1 जनवरी 2015
● अध्यक्ष – श्री नरेंद्र मोदी
● उपाध्यक्ष – राजीव कुमार
● CEO – अमिताभ कांत
√ पहला उपाध्यक्ष – अरविंद पनगढ़िया
√ पहला सीईओ – सिंधुश्री खुल्लर
Q.3 हाल ही में किस देश की सहायता से तमिलनाडु में परमाणु ऊर्जा संयंत्र बनाया जा रहा है ?
√ रूस
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ भारत रूस की सहायता से तमिलनाडु में परमाणु ऊर्जा संयंत्र बनाएगा ।
√ नाम : कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र
√ निर्माता – रूस की कंपनी रॉसटॉम
√ शिलान्यास – 29 जून 2021
√ भारत और रूस के बीच 10 अप्रैल 2014 को General Framework Agreement ( GFA ) पर यूनिट 3 & यूनिट 4 के निर्माण के लिये समझौता हुआ था ।
★ रूस
● राजधानी – मॉस्को
● करेंसी – रूबल
● राष्ट्रपति – व्लादिमीर पुतिन
● प्रधानमंत्री – मिखाइल मिशुस्तीन
★ रूस यूरोप और एशिया महाद्वीप में स्थित है ।
★ रूस की संसद का नाम ड्यूमा है ।
★ यूराल पर्वत ऐशियाई रूस को यूरोपीय रूस से अलग करता है ।
Q.4 हाल ही में जारी ITU की वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक 2020 में भारत किस स्थान पर है ?
√ 10th
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ ITU के वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक 2020 : –
√ संस्करण – 4th
√ कुल देश : 194
√ पहला स्थान ( 1st ) – संयुक्त राज्य अमेरिका ( USA )
√ 2nd – यूनाइटेड किंगडम और सऊदी अरब
√ 3rd – एस्टोनिया
√ भारत की रैंक – 10th
★ ITU
● International Telecommunications Union
● स्थापना – 1865
● मुख्यालय – जिनेवा
● अध्यक्ष – होउलीन झाओ
Q.5 हाल ही में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस और राष्ट्रीय डाक कर्मचारी दिवस कब मनाया गया ?
√ 1 जुलाई
★ महत्वपूर्ण जानकारी
◆ राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस – 1 जुलाई
√ भारतीय चिकित्सा संघ द्वारा भारत मे प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है ।
√ यह दिन पश्विम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ विधान चंद्र रॉय की जयंती के रूप में मनाया जाता है ।
√ जिनका जन्म 1 जुलाई 1882 को हुआ था ।
√ और उसी तारीख को 1962 में उनकी मृत्यु हो गई थी ।
◆ राष्ट्रीय डाक कर्मचारी दिवस : 1 जुलाई
√ विश्वस्तर पर डाक कर्मियों और डिलीवरी कर्मियों को सम्मानित करने के लिए
√ शुरुआत – 1997 , संयुक्त राज्य अमेरिका में
Q.6 हाल ही में महाराष्ट्र में खोजी गयी मकड़ी की नई प्रजाति का नाम किसके नाम पर रखा गया ?
√ तुकाराम ओंबले
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ वैज्ञानिकों ने महाराष्ट्र में मकड़ी की 2 नई प्रजाति खोजी ।
√ इनमें से एक का नाम ASI तुकाराम ओंबले के नाम पर रखा गया ।
√ पहली मकड़ी – आइसीयस तुकारामि
√ दूसरी मकड़ी – जेनेरा फिनटेला
√ महाराष्ट्र पुलिस के ASI तुकाराम ओंबले ने 26 / 11 हमले के आतंकी अजमल कसाब को पकड़ने में मदद की थी ।
√ इन्हें मरणोपरांत अशोक चक्र से भी नवाजा गया ।
Q.7 हाल ही में उत्तरप्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक कौन बने ?
√ मुकुल गोयल
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ मुकुल गोयल उत्तरप्रदेश के नए महानिदेशक ( DGP ) बने ।
√ ये 1987 बैच के IPS ऑफिसर है ।
√ ये मूल रूप से उत्तरप्रदेश के शामली जिले के रहने वाले है ।
√ इन्होंने हितेश चन्द्र अवस्थी जी का स्थान लिया ।
Q.8 हाल ही में किस बैंक ने MSME Prerana नाम से पहला फ्लैगशिप बिजनेस मोनिटरिंग प्रोग्राम लांच किया ?
√ इंडियन बैंक
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ इंडियन बैंक ने अपनी तरह का पहला फ्लैगशिप बिजनेस मोनिटरिंग प्रोग्राम MSME Prerana लॉन्च किया ।
√ इसको केंद्रीय MSME और सड़क , परिवहन , और राजमार्ग मंत्री , नितिन गडकरी ने लांच किया ।
√ कहाँ – महाराष्ट्र
√ उद्देश्य : MSME उधमियों की प्रबंधकीय और वित्तिय क्षमताओं को विकसित करना तथा MSME उधमियों ( विशेष महिलाओ ) को सशक्त बनाना ।
★ Indian Bank
● इंडियन बैंक
● स्थापना – 1907
● मुख्यालय – चेन्नई
● MD & CEO – पद्मजा चुदरू
Q.9 हाल ही में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश कौन बने ?
√ रवि विजयकुमार मलिमथ
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ रवि विजयकुमार मलिमथ को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया ।
√ किसके द्वारा – राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी के द्वारा
√ नियुक्ति संविधान के अनुच्छेद – 223 के तहत
√ कारण – 30 जून 2021 को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश लिंगप्पा नारायण स्वामी रिटायर हुए ।
Q.10 ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला गोल्फर कौन बनी ?
√ अदिति अशोक
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ अदिति अशोक ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला गोल्फर बनी ।
√ इन्होंने 45वें स्थान पर रहते हुए टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया ।
★ टोक्यो ओलंपिक 2020
√ आयोजन – 23 जुलाई – 8 अगस्त 2021
√ आयोजन – टोक्यो ( जापान )
√ संस्करण – 32वां