Daily Current Affairs 02 – 08 – 2021
Q.1 हाल ही में ओलंपिक में 2 बार मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी कौन बनी ?
√ पी.वी सिंधु
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ पी.वी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता ।
√ पी.वी सिंधु ओलम्पिक में 2 बार मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी ।
√ इन्होंने चीन की ही बिंग जियाओ को 21-13 , 21-15 से हराया ।
√ इससे पहले पी.वी सिंधु चीनी ताइपे की ताई तुज यिंग से हार गई थी ।
√ पी.वी सिंधु ने रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल और टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता ।
√ साथ ही ये दूसरी भारतीय खिलाड़ी बन गयी है जिन्होंने ओलम्पिक में 2 मेडल जीते है ।
√ इनसे पहले सुशील कुमार ( कुश्ती ) ने ये उपलब्धि हाशिल की है ।
√ ओलंपिक में बैटमिंटन में भारत का तीसरा मेडल है पहला – साइना नेहवाल ( ब्रॉन्ज मेडल , लंदन ओलंपिक 2012 )
Q.2 हाल ही में कितने वर्षों बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम ओलम्पिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई ?
√ 41 Years
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 41 साल बाद ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई ।
√ भारतीय हॉकी टीम ने इससे पहले 1980 में मॉस्को ओलम्पिक में सेमीफाइनल खेला था । और फाइनल जीतकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया था ।
√ भारत ने क्वार्टरफाइनल मुकालबे में ब्रिटेन को 3-1 से हराकर अंतिम 4 में अपनी जगह पक्की की है ।
√ भारतीय पूरुष हॉकी टीम के कप्तान – मनप्रित सिंह
√ भारत ने अभी तक हॉकी में सबसे ज्यादा 11 मेडल ( 8 गोल्ड + 1 सिल्वर + 2 ब्रॉन्ज ) जीते है ।
Q.3 हाल ही में मुस्लिम महिला अधिकार दिवस कब मनाया गया ?
√ 01 अगस्त
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ हर साल मुस्लिम महिला अधिकार दिवस 1 अगस्त को मनाया जाता है ।
√ ये दिवस तीन तलाक के ख़िलाफ़ कानून बनने के उपलक्ष्य में पूरे भारत मे 1 अगस्त को मनाया जाता है ।
√ उदेश्य – मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से बचाना तथा उनको उनका अधिकार दिलाना
√ केंद्र सरकार ने 1 अगस्त 2019 को तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाना था ।
√ कानून लागू होने के बाद तीन तलाक के मामलों में जबरदस्त गिरावट आई है ।
Q.4 हाल ही में वैश्विक शिक्षा शिखर सम्मेलन 2021 कहाँ आयोजित किया गया ?
√ लंदन
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ वैश्विक शिक्षा शिखर सम्मेलन लंदन में आयोजित किया गया ।
√ सह-अध्यक्षता – ब्रिटेन और केन्या
√ आयोजन – जुलाई 2021
√ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और केन्या के राष्ट्रपति उहरु केन्याटा के द्वारा सह-मेजबानी की गई ।
√ ग्लोबल एज्युकेशन समिट में Global PartnerShip For Education के लिए $4 बिलयन इकट्ठा किया गया ।
√ Global PartnerShip For Education से एकत्र हुए धन को 175 मिलियन बच्चों को शिक्षित करने के लिए उपयोग में लाया जाएगा ।
Q.5 हाल ही में प्रधानमंत्री ने गांव के बच्चों को प्ले स्कूल की सुविधा देने के लिए कौनसा प्रोग्राम लांच किया ?
√ विधा प्रवेश प्रोग्राम
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ प्रधानमंत्री मोदी ने गांव के बच्चों को प्ले स्कूल सुविधा देने के लिए विधा प्रवेश प्रोग्राम शुरू किया ।
√ अभी तक Play School का Concept शहरों तक ही सीमित है ।
√ इस प्रोग्राम के जरिये इसे गांव गांव तक पहुँचाया जाएगा ।
√ इस प्रोग्राम को सभी राज्य अपनी अपनी जरूरत के हिसाब से अपने राज्यो में लागू करेंगे ।
Q.6 हाल ही में ओलंपिक में हैट्रिक बनाने वाली पहली भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी कौन बनी ?
√ वंदना कटारिया
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ वंदना कटारिया ओलंपिक में हैट्रिक बनाने वाली पहली महिला हॉकी खिलाड़ी बनी ।
√ वंदना भारतीय महिला हॉकी टीम में फॉरवर्ड खिलाड़ी है ।
√ ये उत्तराखंड की रहने वाली है ।
√ भारत ने पुल A मैच में दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हराया ।
√ वंदना कटारिया ने एशियन चैपियन ट्राफी 2018 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीता था जिसमे भारत ने सिल्वर मेडल जीता था ।
Q.7 हाल ही में किसने e – RUPI नामक डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन लांच किया ?
√ नरेंद्र मोदी
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ प्रधानमंत्री मोदी ने e – RUPI नामक डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन लांच किया ।
√ कब – 2 अगस्त 2021
√ ई-रूपी के रूप में भारत को डिजिटल भुगतान के लिए एक और नई व्यवस्था मिलने जा रही है ।
√ ये एक Person And Purpose Specific Digital Payment Solution है ।
√ इसे NPCI के द्वारा शुरू किया गया है ।
√ ई – रूपी डिजिटल भुगतान के लिए एक कैशलेस और संपर्क रहित माध्यम है ।
Q.8 हाल ही में किस मंत्रालय ने I – MESA नामक योजना तैयार की ?
√ सामाजिक न्याय मंत्रालय
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने I – MESA नामक योजना शुरू की ।
√ इस योजना को वित्त वर्ष 2021 – 22 से शुरू होने वाली विभाग की सभी योजनाओ का सोशल ऑडिट किया जाना है ।
√ ये सामाजिक लेखा परीक्षा राज्यों की सामाजिक लेखा परीक्षा इकाइयों और राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान के माध्यम से की जाती है ।
√ सोशल ऑडिट इस योजना का सरकार और लोगों द्वारा संयुक्त रूप से ऑडिट है , खासकर उन लोगों द्वारा जो इस योजना या इसके लाभार्थियों से प्रभावित है ।
Q.9 हाल ही में भारतीय नौसेना के नए उप प्रमुख कौन बने ?
√ एस एन घोरमड़े
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ S. N घोरमड़े भारतीय नौसेना के नए उप प्रमुख बने ।
√ ये भारत के 36वें Vice Chief Of Neval Staff बने है ।
√ एस एन घोरमड़े वाइस एडमिरल G. अशोक कुमार का स्थान लिए ।
√ Rank – Vice Admiral
√ इनको मिले सम्मान – अति वशिष्ठ सेवा मेडल , नौसेना मेडल
√ भारतीय नौसेना दिवस – 4 दिसम्बर
√ नौसेना अध्यक्ष – एडमिरल करमबीर सिंह
Q.10 हाल ही में चंडीगढ़ की मिरेकल मोम के नाम से प्रसिद्ध किस प्रसिद्ध धाविका का निधन हो गया ?
√ मन कौर
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ शताब्दी की धाविका मन – कौर का निधन हो गया ।
√ चंडीगढ़ की मिरेकल मोम के नाम से प्रसिद्ध धाविका मन कौर का 105 साल की उम्र में निधन हुआ ।
√ इन्होंने 2007 में चंडीगढ़ मास्टर्स एथलिटिक्स मीट में अपना पहला पदक जीता था ।
√ उन्होंने 2017 में ऑकलैंड में वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स में 100 मीटर स्प्रिट जीतकर प्रसिद्ध हाशिल की थी ।