WhatsApp Group Telegram Group

Daily current affairs 03 – 05 – 2021

Daily current affairs 03 – 05 – 2021

Q.1 हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में किस पार्टी ने जीत हासिल की ?

√ TMC

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ बंगाल में एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस ( TMC ) ने एक तरफा जीत हासिल की है ।

√ जबकि बीजेपी 80 तक भी नहीं पहुंच पाई ।

√ ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ( AITC ) ने 213 सीटें जीती है , जबकि BJP ने 77 सीटें जीती है ।

√ सबसे चर्चित सीट नंदीग्राम से शिवेंदु अधिकारीने TMC की ममता बनर्जी को हरा दिया ।

√ ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनेगी ।

√ ममता बनर्जी भारत की पहली महिला रेल मंत्री रह चुकी है ।

★ पश्विम बंगाल

● राजधानी – कोलकाता

● मुख्यमंत्री – ममता बनर्जी ( तृणमूल कॉंग्रेस पार्टी )

● गवर्नर – जगदीप धनगढ़

● पश्विम बंगाल उच्च न्यायालय के मुख्यन्यायाधीश – TBN राधाकृष्णन

● लोकसभा सीट – 42

● राज्यसभा सीट – 16

● विधानसभा सीट – 295

● राजकीय पशु – फिशिंग कैट

● राजकीय पक्षी – किंगफिशर

● राजकीय वृक्ष – डेबिल वृक्ष

★ पश्विम बंगाल के 3 पड़ोसी देश बांग्लादेश , नेपाल , और भूटान है ।

★ दुनिया का सबसे बड़ा डेल्टा ‘ सुंदर वन डेल्टा ‘ जो गंगा और ब्रह्मपुत्र नदी बनाती है और ब्रह्मपुत्र नदीभी पश्विम बंगाल में स्थित है ।

★ पश्विम बंगाल में गंगा की सहायक नदी दामोदर नदी को बंगाल का शोक कहा जाता है ।

★ कोलकाता शहर हुगली नदी के किनारे स्थित है ।

★ पश्विम बंगाल के 5 पड़ोसी राज्य असम , सिक्किम , बिहार , झारखंड , और ओडिसा है ।

Q.2 हाल ही में WHO ने किस कोविड-19 टीके को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी है ?

√ मोडर्ना ( Moderna )

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ WHO ने मोडर्ना के कोविड टिके को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी ।

√ US Food & Drug Administration द्वारा 18 दिसम्बर 2020 को ही मोडर्ना टिके को मंजूरी मिल गयी थी ।

√ इसे यूरोपीय चिकित्सा एजेंसी द्वारा भी Authority मिल चुकी है ।

★ WHO

● World Health Organization

● विश्व स्वास्थ्य संगठन

● स्थापना – 7 अप्रैल 1948

● मुख्यालय – जिनेवा ( स्विट्जरलैंड )

● अध्यक्ष – टैडरोस ऐडरेनॉम

Q.3 हाल ही में वित्त मंत्रालय ने आयतित ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स पर GST दर 28 % से घटा कर कितना किया ?

√ 12 %

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ वित्त मंत्रालय ने आयतित ऑक्सीजन कंसेटेटर्स पर GST 28 % से घटाकर 12 % किया ।

√ व्यक्तिगत उपयोग के लिए एकीकृत वस्तू और सेवा कर ( IGST ) पहले 28 % था अब घटाकर 12 % कर दिया गया ।

√ केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC ) ने 1 मई 2021 को GST कटौती की घोषणा की ।

√ नई दर लागू – 30 जून से

★ GST

● Goods And Services Tax

● गुड्स एंड सर्विसेज टेक्स

● भारत में 1 जुलाई 2017 से लागू हुआ था ।

● GST लागू करने वाला पहला देश फ्रांस था । ( भारत 161वां )

● 101वें संविधान संशोधन ( 122वां बिल )

● भारत मे लागू करने वाला पहला राज्य – असम

● भारत मे अंतिम GST लागू करने वाला राज्य – जम्मू कश्मीर

Q.4 हाल ही में मई महीने के पहले रविवार को कौनसा दिवस मनाया गया ?

√ विश्व हास्य दिवस

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ मई महीने के प्रथम रविवार को विश्व हास्य दिवस मनाया जाता है ।

√ इसबार 2 मई को विश्व हास्य दिवस मनाया गया ।

√ विश्व हास्य दिवस मनाने की शुरुआत 10 जनवरी 1998 से हुई थी ।

√ लाफ्टर योग आंदोलन के संस्थापक डॉ मदन कटारिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहली बार मनाया गया ।

Q.5 हाल ही में कितने राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए ?

√ 5

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हाल ही में 5 राज्य व केंद्रशासित प्रदेशों में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए ।

√ पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल, पुडुचेरी

√ पश्चिम बंगाल में TMC पार्टी की जीत हुई ।

√ असम में NDA की जीत हुई ।

√ तमिलनाडु में DMK गठबंधन

√ केरल में लेफ्ट गठबंधन

√ पुडुचेरी में BJP गठबंधन

Q.6 हाल ही में किस देश ने बच्चों के पाठ्यक्रम में महाभारत और रामायण को शामिल किया ?

√ सऊदी अरब

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ सऊदी अरब में बच्चों के पाठ्यक्रम में महाभारत और रामायण को शामिल किया ।

√ सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने विजन 2030 के तहत शिक्षा क्षेत्र के लिए अन्य देशों के इतिहास और संस्कृति के अध्ययन को जरूरी बताया है ।

√ देश में नई शिक्षा नीति की घोषणा करते हुए बताया गया कि अब छात्रों को रामायण और महाभारत भी पढ़ाया जाएगा ।

√ कारण – ये अध्ययन विश्व स्तर पर महत्वपूर्ण भारतीय संस्कृतियो जैसे योग और आयुर्वेद पर केंद्रित होगा ।

★ सऊदी अरब

● राजधानी – रियाद

● मुद्रा – रियाल

● संसद – मजलिस – अल – सूरा

● क्राउन प्रिंस – मोहम्मद बिन सलमान

★ सऊदी अरब एशिया महाद्वीप में स्थित है ।

Q.7 हाल ही में भारत का सबसे बड़ा मेडिकल ग्रेड लिक्विड ऑक्सीजन उत्पादक कौन बना ?

√ Reliance Industries

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ रिलायंस इंडस्ट्रीज एक ही स्थान से मेडिकल ग्रेड लिक्विड ऑक्सीजन ( LMO ) का भारत का सबसे बड़ा उत्पादक बना ।

√ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ( RIL ) अब भारत में LMO का कुल उत्पादन का 11 % उत्पादन करती है ।

★ RIL

★ Reliance Industries Limited

★ स्थापना – 8 मार्च 1973

★ मुख्यालय – मुंबई ( महाराष्ट्र )

★ संस्थापक – धीरूभाई अंबानी

★ चैयरमेन & MD – मुकेश अंबानी

Q.8 हाल ही में किस राज्य ने कामकाजी पेशेवर पत्रकारों को फ्रंटलाइन कोविड योद्धा घोषित किया ?

√ ओडिशा

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ ओडिशा सरकार ने राज्य के कामकाजी पेशेवर पत्रकारों को फ्रंटलाइन कोविड योद्धा घोषित किया ।

√ साथ ही कोविड-19 से मरनेवाले पत्रकारों के परिजनों के लिए 15 लाख रुपये देने की भी घोषणा की ।

√ इससे पहले उत्तराखंड ने भी मीडिया कर्मियों और पत्रकारों को फ्रंटलाइन कार्यकर्ता घोषित किया था ।

★ ओडिसा

● स्थापना – 1 अप्रैल 1936

● राजधानी – भुवनेश्वर

● मुख्यमंत्री – नवीन पटनायक

● गवर्नर – गणेशी लाल

● ओडिसा के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एस मुरलीधर है ।

● लोकसभा सीट – 21

● राज्यसभा सीट – 10

● विधानसभा सीट – 147

● राजकीय पशु – सांभर

● राजकीय पक्षी – इंडियन रोलर

● राजकीय वृक्ष – अशोक

★ ओडिसा के 5 पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल , झारखंड , छत्तीसगढ़ , तेलंगाना और आंध्र प्रदेश है ।

★ भारत का सबसे लंबा बांध हीराकुंड बांध है वे ओडिसा के महानदी पर स्थित है ।

★ अब्दुल कलाम द्रीप ( व्हीलर द्रीप ) यह भी ओडिसा के तट पर स्थित है ।

Q.9 हाल ही में पंजाब सरकार ने आशीर्वाद योजना के तहत राशि ₹21000 से बढ़ाकर कितना किया ?

√ 51,000

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ पंजाब सरकार ने आशीर्वाद योजना की धनराशि ₹21,000 से बढ़ाकर ₹51,000 की ।

√ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लड़कियों के विवाह पर दी जाने वाली आशीर्वाद योजना की राशि 21 हजार रुपए से बढ़ाकर 51 हजार कर दी गई है ।

√ इस योजना के तहत दिसंबर 2020 तक की अदायगी कर दी गई है ।

√ जबकि नई योजना 1 जुलाई 2021 से लागू होगी ।

√ यह योजना अनुसूचित जाति, ईसाई भाईचारे, पिछड़ी श्रेणियों, आर्थिक पक्ष से कमजोर वर्ग के परिवारों व किसी भी जाति से संबंधित विधवाओं की बेटियों के साथ साथ 18 साल या इससे अधिक आयु की मुस्लिम लड़कियों पर लागू होगी ।

★ पंजाब

● स्थापना – 1 नवंबर 1966

● राजधानी – चंडीगढ़

● मुख्यमंत्री – कैप्टन अमरिंदर सिंह ( कोंग्रेस पार्टी )

● गवर्नर – विजेन्द्रपाल सिंह बदनौर

● पंजाब के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रविशंकर झा है ।

● लोकसभा सीट – 13

● राज्यसभा सीट – 7

● विधानसभा सीट – 117

● राजकीय पशु – काला हिरण ( ब्लैक बक )

● राजकीय पक्षी – बाज

● राजकीय वृक्ष – शीशम ( इंडियन रोजवुड )

★ पंजाब के 4 पड़ोसी राज्य राजस्थान , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर है ।

★ पंजाब का एक पड़ोसी देश पाकिस्तान है ।

Q.10 हाल ही में किस नागरिक सम्मान से सम्मानित प्रसिद्ध परमाणु वैज्ञानिक कृष्णमूर्ति सतनाम का निधन हो गया ?

√ पद्मभूषण

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ पद्मभूषण से सम्मानित प्रसिद्ध भारतीय परमाणु वैज्ञानिक कृष्णमूर्ति सतनाम का निधन हो गया ।

√ वर्ष 1998 के पोखरण परमाणु परीक्षण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी ।

√ ये रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ( DRDO ), परमाणु ऊर्जा विभाग ( DAE ) , और रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान ( IDSA ) के साथ बहुत लंबे समय से जुड़े थे ।

√ पोखरण – ।। के परीक्षणों के दौरान रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के क्षेत्र निर्देशक थे ।

√ पद्मभूषण – 1999 में दिया गया था ।

√ पोखरण परीक्षण का कोड नाम – मिशन शक्ति