WhatsApp Group Telegram Group

Daily Current Affairs 03 – 07 – 2021

Daily Current Affairs 03 – 07 – 2021

Q.1 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने YSR बीमा योजना लांच किया ?

√ आंध्रप्रदेश

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री ने YSR बीमा योजना शुरू की ।

√ इस योजना के तहत सरकार स्वयं मृतक के परिवार को बीमा दावों को आसान बनाने के लिए सीधे बीमा राशि का भुगतान करेगी ।

√ YSR बीमा योजना के माध्यम से 1.32 लाख परिवारों का समर्थन करने के लिए , राज्य सरकार ने वर्ष 2021 – 22 के लिए 750 करोड़ रुपये आवंटित किए ।

√ पिछले दो वर्षों में राज्य सरकार ने YSR बीमा के लिए 1307 करोड़ रुपये खर्च किए है ।

★ आंध्रप्रदेश

● स्थापना – 1 नवंबर 1956

● राजधानी – अमरावती , विशाखापट्टनम , कुरनूल

● मुख्यमंत्री – Y.S जगन मोहन रेड्डी

● गवर्नर – विश्व भूषण हरिचंदन

★ आंध्र प्रदेश के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अरूप कुमार गोस्वामी है ।

★ आंध्रप्रदेश में लोकसभा सीट – 25

★ आंध्रप्रदेश में राज्यसभा सीट – 11

★ विधानसभा सीट – 175

★ आंध्र प्रदेश के पांच पड़ोसी राज्य ओडिसा , छत्तीसगढ़ , कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना है ।

★ आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन स्पेस सेंटर है ।

★ कोलेरू झील और पुलिकट झील आंध्र प्रदेश की प्रमुख झीले हैं ।

★ नागार्जुन सागर बांध कृष्णा नदी पर स्थित है यह भी आंध्र प्रदेश में स्थित है ।

★ गुजरात के बाद आंध्र प्रदेश की समुद्र तट की रेखा दूसरी सबसे लंबी है ।

Q.2 हाल ही में किस कंपनी ने भारत का पहला स्वदेशी ड्रोन रक्षा गुम्बद इंद्रजाल बनाया ?

√ Gren Robotics

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ ग्रेने रोबोटिक्स ने भारत का पहला स्वदेशी ड्रोन रक्षा गुबंद इंद्रजाल बनाया ।

√ Grene Robotics के अनुसार इंद्रजाल Drone Defense Dome हवाई खतरों के खिलाफ 1000 – 2000 वर्ग किमी के क्षेत्र की स्वायत रूप से रक्षा करने में सक्षम है ।

√ यह Unmanned Aerial Vehicle और निम्न – रडार क्रॉस सेक्शन लक्ष्यों जैसे हवाई खतरों का आकलन और कार्रवाई करके क्षेत्र की रक्षा करता है ।

√ ये इजरायल के Iron Dome की तरह ही काम करता है ।

√ 24×7 लगातार और स्वायत निगरानी , कार्रवाई और ड्रोन ट्रैकिंग करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा ।

√ Grene Robotics हैदराबाद स्थित एक टेक्नोलॉजी R&D इंस्टिट्यूट है ।

Q.3 1 जुलाई 2021 को किस बैंक ने 66वां स्थापना दिवस मनाया ?

√ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भारतीय स्टेट बैंक ने 1 जुलाई 2021 को अपना 66वां स्थापना दिवस मनाया ।

√ इसकी स्थापना 1 जुलाई 1955 को हुई थी ।

√ इम्पीरियल बैंक का नाम बदलकर तथा इसका राष्ट्रीयकरण करके 1955 में SBI की स्थापना की गई थी ।

√ इससे पहले 1921 में बैंक ऑफ मद्रास , बैंक ऑफ कोलकाता और बैंक ऑफ बॉम्बे का विलय कर इपीरियल बैंक ऑफ इंडिया बनाया गया था ।

★ SBI

● State Bank Of India

● भारतीय स्टेट बैंक

● स्थापना – 1 जुलाई 1955

● मुख्यालय – मुंबई

● अध्यक्ष – दिनेश कुमार खारा

★ भारतीय स्टेट बैंक भारत की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक है ।

Q.4 हाल ही में जारी ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम इंडेक्स 2021 में भारत किस स्थान पर है ?

√ 20th

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ Global Startup Ecosystem Index 2021 ::-

√ जारीकर्ता – स्टार्टअप ब्लिंक

√ 1st – अमेरिका

√ 2nd – यूनाइटेड किंगडम

√ 3rd – इजराइल

√ 4th – कनाडा

√ 5th – जर्मनी

◆ 2021 में भारत की रैंक – 20th ( 2019 में 17वीं और 2020 में 23वीं )

√ वर्तमान में भारत के 43 शहर विश्व स्तर पर शीर्ष 1000 में लिस्टेड है ।

◆ शीर्ष 20 में

√ 10वें – बेंगलुरु

√ 14वें – नई दिल्ली

√ 16वें – मुंबई

Q.5 हाल ही में किस कंपनी ने 5वीं पीढ़ी की AI मिसाइल Sea Breaker लांच किया ?

√ रॉफेल एडवांस डिफेंस सिस्टम्स

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ रॉफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स ने 5वीं पीढ़ी की Sea Breaker AI मिसाइल का अनावरण किया ।

√ रॉफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स इजरायल की Defence Electronic Company है ।

√ इसने 5वीं पीढ़ी की लंबी दूरी की , Autonomous Precision – Guided Missile System सी ब्रेकर का अनावरण किया है ।

√ Range – 300 Km

√ इसमें Advanced Imaging Infra – Red Seeker है , जो भूमि और समुद्री वातावरण में स्थिर या गतिमान लक्ष्यों को टार्गेट कर सकता है ।

★ इजराइल

● राजधानी – जेरूसलम

● प्रधानमंत्री – नेफ्टाली बेनेट

● राष्ट्रपति – इसाक हरजोग

● संसद – नेसेट

● करेंसी – इजराइली शेकेल

★ इजराइल एशिया महाद्वीप में स्थित है ।

Q.6 हाल ही में किस केंद्र शाषित प्रदेश के उपराज्यपाल ने हौसला – Inspiring Her Growth लांच किया ?

√ जम्मू कश्मीर

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने हौसला : Inspiring Her Growth लांच किया ।

√ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू कश्मीर में महिला उधमिता को Motivate करने के लिए एक व्यापक कार्यक्रम शुरू किया है ।

√ उदेश्य : महिला उधमियों को रोल मॉडल के रूप में पहचान कर उन्हें सशक्त बनाना ।

√ उन्हें बाजार , नेटवर्क , प्रशिक्षण और निरंतर समर्थन प्रदान करना और बाद में अन्य स्थानीय महिला उधमियों को प्रेरित करने के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना ।

Q.7 हाल ही में किसने वायुसेना के नए उपप्रमुख के रूप में शपथ ग्रहण की ?

√ एयर मार्शल विवेक राम चौधरी

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ एयर मार्शल विवेक राम चौधरी वायुसेना के नए उपप्रमुख बने ।

√ इन्होंने एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा जी के रिटायमेंट के बाद अपना पद ग्रहण किया ।

√ एयर मार्शल V. R चौधरी इससे पहले IAF के पश्विमी वायु कमान के कमांडर -इन-चीफ के रूप में कार्यरत थे ।

√ उन्हें मिग – 21 , मिग – 23 एमएफ , मिग – 29 और सुखोई – 30 MKI लड़ाकू विमानों पर Operational Flight सहित 3,800 घन्टे से अधिक के उड़ान का अनुभव है ।

★ भारतीय वायुसेना

● स्थापना – 8 अक्टूबर 1932

● वायुसेना अध्यक्ष – RKS भदौरिया

● मुख्यालय – नई दिल्ली

★ सुभागी स्वरूप – भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट है ।

Q.8 हाल ही में दुनिया के सबसे कम उम्र के शतरंज ग्रैंड मास्टर कौन बने ?

√ अभिमन्यु मिश्रा

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ अभिमन्यु मिश्रा दुनिया के सबसे कम उम्र के शतरंज ग्रैंडमास्टर बने ।

√ अभिमन्यु मिश्रा भारतिय मूल के अमेरिकी है ।

√ उम्र – 12 साल , 4 महीने और 25 दिन

√ उन्होंने सर्गेई कर्जेकिन के लंबे समय से चला आ रहा रिकॉर्ड तोड़ दिया , जो 12 साल और 7 महीने के थे ,जब उन्होंने यह खिताब हासिल किया था ।

◆ NOTE :

√ भारत के सबसे युवा ग्रैंड मास्टर – डी गुकेश

√ भारत के पहले ग्रैंड मास्टर – विश्वनाथन आनंद

Q.9 हाल ही में किस बैंक ने सलाम दिल से नामक पहल शुरू की ?

√ HDFC बैंक

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ HDFC बैंक ने सलाम दिल से नामक पहल शुरू की ।

√ HDFC बैंक ने देश भर के डॉक्टरों को श्रद्धांजलि देने के लिए महामारी के दौरान डॉक्टरों की अथक सेवा के लिए उनका आभार व्यक्त करने के लिए ये पहल शुरू की है ।

√ बैंक ने एक वेब प्लेटफॉर्म www. salaamdilsey. com बनाया है ।

√ जिसमे आम जनता डॉक्टरों के लिए धन्यवाद संदेश Share कर सकती है ।

√ जिसे तुरंत ई – मेल , सोशल मीडिया और वॉट्सऐप के माध्यम से Share किया जा सकता है ।

★ HDFC

● Housing Development Finance Corporation

★ स्थापना – 1994

★ मुख्यालय – मुंबई

★ MD & CEO – शशिधर जगदीशन

★ HDFC बैंक भारत की प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी बैंक है ।

Q.10 हाल ही में किस बैंक ने सल्यूट डॉक्टर्स नामक पहल शुरू की ?

√ ICICI बैंक

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ ICICI बैंक ने डॉक्टरों के लिए बैंकिंग सलूशन सैल्यूट डॉक्टर्स लांच किया ।

√ उदेश्य : डॉक्टर्स के लिए अनुकूलित बैकिंग के साथ – साथ Value Added Services प्रदान करना

√ इसमें एक मेडिकल छात्र से लेकर एक senior Medical Consultant से लेकर अस्पताल या क्लिनिक के मालिक तक शामिल है ।

√ इसे डॉक्टरों और उनके परिवारों की पेशेवर , व्यवसाय , जीवन शैली और धन बैंकिंग आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है ।

★ ICICI बैंक

● Industrial Credit And Investment Corporation Of India

● स्थापना – 1994

● मुख्यालय – मुंबई

● MD & CEO – संदीप बख्शी

Download Current Affairs PDF