Daily Current Affairs 03 – 08 – 2021
Q.1 हाल ही में विश्व स्तनपान सप्ताह कब मनाया गया ?
√ 1 अगस्त – 7 अगस्त
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ हर साल अगस्त के पहले सप्ताह में माताओं और शिशुओं के लिए स्तनपान के महत्व पर जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है ।
√ शुरुआत – 1991 से
√ Theme 2021 : – Protect BreastFeeding : A Shared Responsibility
√ किसके द्वारा – WABA , WHO और UNICEF
Q.2 हाल ही में किसने हंगेरियन ग्रां पी 2021 फॉर्मूला वन रेस जीती ?
√ इस्टेबैन ओकोंन
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ इस्टेबैन ओकोंन ने हंगेरियन ग्रांड प्रिक्स 2021 जीता ।
√ इस्टेबैन ओकोंन फ्रांस के है और alpine कंपनी के ड्राइवर है ।
√ इस्तेबैन ओकोंन की यह पहली F1 रेस जीत है ।
Q.3 हाल ही में NASA ने NISAR प्रोजेक्ट 2023 के लिए किसके साथ समझौता किया ?
√ ISRO
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ NASA ने NISAR प्रोजेक्ट के लिए इसरो के साथ समझौता किया ।
√ NISAR प्रोजेक्ट को वर्ष 2023 के शुरुआत में लांच किया जाएगा ।
√ उदेश्य – उन्नत राडार imaging का उपयोग करके भूमि की सतह में प्रतिवर्तन का वैश्विक माप करना ।
√ मुख्यत : ध्रुवीय क्रायोस्फीयर और हिंद महासागर क्षेत्र सहित भूमि द्रव्यमान पर अवलोकन के लिए
★ NASA
● National Aeronautics And Space Administration
● राष्ट्रीय वैमानिक और अंतरिक्ष प्रबंधन
● स्थापना – 29 जुलाई 1958
● मुख्यालय – वॉशिंगटन डी.सी
● अध्यक्ष – बिल नेल्सन ( 14वे अध्यक्ष )
★ नासा अमेरिका की स्पेस एजेंसी है ।
Q.4 हाल ही में भारत की सबसे हल्की मेट्रो ट्रेन कहां के लिए लांच हुई ?
√ पुणे
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ पुणे मेट्रो के लिए भारत की सबसे हल्की मेट्रो ट्रेन लांच की गई ।
√ कहाँ – इटली में
√ निर्माता – टीटागढ़ वैगन्स लिमिटेड ( पश्चिम बंगाल की कंपनी )
√ इटली से कुल 34 ट्रेनें भेजी जाएगी प्रत्येक में 3 कोच होंगे ।
√ इटली में भारत की राजदूत – नीना मल्होत्रा
√ भारत मे इटली की राजदूत – विसेजी डी लुका
Q.5 हाल ही में किस देश की सेना प्रमुख ने खुद को प्रधानमंत्री नियुक्त किया ?
√ म्यामांर
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ म्यामांर के सेना प्रमुख मीन आंग हलिंग ने खुद को प्रधानमंत्री नियुक्त किया ।
√ इससे पहले इन्होंने म्यांमार को स्टेट काउंसलर आन सान सू की ओर राष्ट्रपति यू विन मीट को गिरफ्तार कर सैन्य तख्तापलट कर दिया था ।
√ ये म्यामांर में सैन्य तख्तापलट के 6 महीने बाद हुआ है ।
√ उन्होंने वर्ष 2023 तक चुनाव कराने की भी घोषणा की है ।
Q.6 हाल ही में भारत के नए लेखा महानियंत्रक को नियुक्त हुए ?
√ दीपक दास
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ दीपक दास ने भारत के नए लेखा महानियंत्रक का कार्यभार संभाला ।
√ लेखा महानियंत्रक कार्यभार संभालने से पहले दीपक दास ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड में प्रधान मुख्य लेखा नियंत्रक के रूप में कार्य किया ।
√ 1986 बैच के भारतीय सिविल लेखा सेवा अधिकारी दीपक दास CGA का पद संभालने वाले 25 वें अधिकारी है ।
Q.7 हाल ही में किस प्रसिद्ध भारतीय बिजनेसमैन को लोकमान्य तिलक पुरस्कार दिया जाएगा ?
√ साइरस पूनावाला
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ साइरस पूनावाला को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा ।
√ यह सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के संस्थापक है ।
√ सिरम इंस्टीट्यूट ओफ इंडिया पुणे में स्थित दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी है ।
√ कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन – CoviShield
√ सीईओ – अदार पूनावाला
Q.8 हाल ही में प्रसिद्ध उपन्यासकार कुणाल बसु ने कौनसी पुस्तक लिखी ?
√ in An Ideal World
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ प्रसिद्ध उपन्यासकार कुमार बसु की पुस्तक in An ideal World अगले साल रिलीज होगी ।
√ Publishers – Penguin Random House India
Q.9 हाल ही में किसे तोपखाने का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया ?
√ ले.ज.तरुण कुमार
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ ले.ज.तरुण कुमार तोपखाने के नए महानिदेशक नियुक्त हुए ।
√ ये ले.ज.के.रवि प्रसाद जी की जगह पर नियुक्त हुए है ।
√ जो 39 साल सेवा पूरी करने के बाद 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए ।
Q.10 हाल ही में G-20 संस्कृति मंत्रियों की बैठक में भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व किसने किया ?
√ मीनाक्षी लेखी
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ मीनाक्षी लेखी ने G-20 संस्कृति मंत्रियों की बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया ।
√ भारत की संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भारत सरकार की ओर से G-20 संस्कृति मंत्रियों की बैठक में भाग लिया ।
√ मेजबानी – इटली
√ कब – 29 और 30 जुलाई 2021 ( 2 दिवसीय )