WhatsApp Group Telegram Group

Daily current affairs 04 – 05 – 2021

Daily current affairs 03 – 05 – 2021

Q.1 हाल ही में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कब मनाया गया ?

√ 3 मई

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है ।

√ इसे विश्व प्रेस दिवस के रूप में भी जाना जाता है ।

√ यह दिन उन पत्रकारों को श्रद्धांजलि देता है, जिन्होंने अपनी जान गवाई है ।

√ वे कई बार दुनिया के अलग-अलग कोनों से खबरें जनता के सामने लाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते है ।

√ थीम : Information as a Public Good

√ विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की शुरुआत 3 मई 1993 में हुई थी ।

Q.2 हाल ही में भारतीय नौसेना ने विभिन्न देशों से मेडिकल ऑक्सीजन लाने के लिए कौनसा ऑपरेशन शुरू किया ?

√ समुद्र सेतु – 2

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भारतीय नौसेना ने ऑपरेशन समुद्र सेतु – ।। लांच किया।

√ उद्देश्य : कोविड-19 महामारी में मेडिकल ऑक्सीजन और अन्य आवश्यक सामग्रियों की पूर्ति के लिए परिवहन में मदद करना ।

√ ऑपरेशन समुद्र सेतु – ।। के एक भाग के रूप में, सात भारतीय नौसैनिक जहाजों को विभिन्न देशों के तरल चिकित्सा ऑक्सीजन से भरे क्रायोजेनिक कंटेनरो और संबंधित चिकित्सा उपकरणों की शिपमेंट के लिए तैनात किया गया है ।

√ ये सात युद्धपोत : कोलकाता , कोच्ची , तलवार , तबर , त्रिकंद , जलाश्वा , और ऐरावत

√ भारत के नौसेना अध्यक्ष – एडमिरल करमबीर सिंह

Q.3 हाल ही में कौन आरबीआई ( RBI ) के चौथे डिप्टी गवर्नर बनाए गए ?

√ टी.बी शंकर

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ टी.बी शंकर आरबीआई के चौथे डिप्टी गवर्नर बने।

√ आरबीआई ( RBI ) के कार्यकारी निदेशक टी.बी शंकर को केंद्रीय बैंक के चौथे डिप्टी गवर्नर के रूप में नामित किया गया है ।

√ पूर्व डिप्टी गवर्नर बीपी कानूनगो का स्थान लेंगे ।

★ RBI

● Reserve Bank Of India

● भारतीय रिजर्व बैंक

● स्थापना – 1 अप्रैल 1935

● मुख्यालय – मुंबई ( महाराष्ट्र )

● गवर्नर ( 25 वें ) – श्री शक्तिकांत दास

★ भारत मे जितने भी बैंक होते है उन्हें RBI रेगुलेट करता है ।

Q.4 हाल ही में किसने पुर्तगाली ग्रैंड प्रिक्स जीता ?

√ लुईस हैमिल्टन

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ लुईस हैमिल्टनने पुर्तगाली ग्रैंड प्रिक्स 2021 जीता ।

√ 1nd – लुईस हैमिल्टन

√ 2nd – मैक्स वेस्टाप्पेंन

√ 3nd – वाल्टेरी बोटास

√ लुईस हैमिल्टन मर्सिडीज के खिलाड़ी है और ये ग्रेट ब्रिटेन के निवासी है ।

√ दुनिया में सबसे ज्यादा ग्रैंड प्रिक्स फॉर्मूला वन रेस जीतने का रिकॉर्ड लुईस हैमिल्टन के नाम है ।

√ हाल ही में लुईस हैमिल्टन ने बहरीन ग्रा प्री 2021 जीती है ।

Q.5 हाल ही में किसे जापान का ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन का सम्मान मिला ?

√ श्यामला गणेश

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ श्यामला गणेश को मिला जापान का ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन सम्मान

√ जापानी सरकार ने हाल ही में बेंगलूर स्थित जापानी शिक्षिका श्यामला गणेश को ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन से सम्मानित किया ।

√ वह सेपथुजेनिरेनियन संस्थान में एक जापानी शिक्षक है , और आरटी नगर , बेंगलुरु में इकेबाना के ओहरा स्कूल में भी कार्यरत है ।

√ यह पुरस्कार उन लोगों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने जापानी संस्कृति को बढ़ावा देने , अंतरराष्ट्रीय संबंधों में उपलब्धियों , अपने क्षेत्र में प्रगति और पर्यावरण के संरक्षण में विशिष्ट उपलब्धियां हासिल की है ।

★ जापान

● राजधानी – टोक्यो

● करेंसी – जापानी येन

● प्रधानमंत्री – योशिहिदे सुगा

★ टोक्यो होन्शु द्रीप पर स्थित है ।

★ जापान एशिया महाद्वीप में स्थित है ।

Q.6 हाल ही में एम वैकैया नायडू ने किसे 29 वे युद्धवीर मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया ?

√ डॉ इविता फर्नाडीज

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ डॉ इविता फर्नांडिस को मिला 29 वां युद्धवीर मेमोरियल अवॉर्ड ।

√ यह अवॉर्ड उपराष्ट्रपति एम वैकैया नायडूने दिया ।

√ डॉ इविता फर्नाडीज हैदराबाद की स्त्री रोग विशेषज्ञ है ।

√ क्यो दिया ? : महिलाओं की स्वास्थ्य सेवा और सशक्तिकरण में उनकी सेवा के लिए

√ डॉ इविता फर्नाडीज तेलगांना सरकार और UNICEF के साथ मिलकर काम कर रही है ।

Q.7 हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने G-7 डिजिटल एंड टेक्नोलॉजी मंत्रीस्तरीय बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया ?

√ रविशंकर प्रसाद

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने G-7 डिजिटल एंड टेक्नोलॉजी मंत्री स्तरीय बैठक में हिस्सा लिया ।

√ आयोजन कब किया ? – 28 अप्रैल 2021

√ इसमें भारत अतिथि के रुप में शामिल हुआ था ।

★ G – 7

● Group Of Seven

● स्थापना – 1975

● इसका कोई औपचारिक संस्थान या स्थायी मुख्यालय नही है ।

★ G – 7 औधोगिक रूप से विकसित लोकतांत्रिक देशो का समूह है ।

★ यह सात देशो का समूह है ।

★ सात देश – कनाडा , फ्रांस , जर्मनी , इटली , जापान , ब्रिटेन , और अमेरिका

★ 47वां G – 7 वार्षिक शिखर सम्मेलन 2021 , 11 – 13 जून को Uk के कार्बिस बे में आयोजित किया जाएगा ।

Q.8 हाल ही में किसने वैश्विक वन लक्ष्य रिपोर्ट 2021 जारी की ?

√ UNO

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक वन लक्ष्य रिपोर्ट 2021 जारी की ।

√ इसके अनुसार कोविड-19 महामारी ने वनों के प्रबंधन में विभिन्न देशों के समक्ष आने वाली चुनौतियों को बढ़ा दिया है ।

√ इस रिपोर्ट को संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग द्वारा तैयार किया गया है ।

√ यह अनुमान है कि विश्व सकल उत्पाद वर्ष 2020 में लगभग 4.3% तक गिर गया है ।

√ यह महामंदी के बाद से वैश्विक उत्पादन में सबसे बड़ी गिरावट है ।

★ UN

● United Nations

● सयुंक्त राष्ट्र

● स्थापना – 24 ऑक्टोबर 1945

● मुख्यालय – न्यूयॉर्क

● सदस्य देश – 193

● अध्यक्ष – एंटोनियो गुटेरेस

Q.9 हाल ही में श्रीलंका के किस पूर्व क्रिकेट कप्तान और ऑलराउंडर ने संन्यास की घोषणा की ?

√ थिसारा परेरा

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ श्रीलंका के दिग्गज ऑलराउंडर और पूर्व क्रिकेट कप्तान थिसारा परेरा ने संन्यास लिया ।

√ 32 वर्ष की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की ।

● कैरियर

√ 6 – टेस्ट मैच

√ 166 – वन डे

√ 84 – T-20

√ 2014 में T20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ छक्का लगाकर श्रीलंका को जिताया था ।

√ एक ओवर में 6 छक्के इन्होंने भी लगाए हैं ।

★ श्रीलंका

● राजधानी – कोलम्बो / श्री जयवर्धने पूरे कोटे

● करेंसी – रुपया

● राष्ट्रपति – गोतबया राजपक्षे

● प्रधानमंत्री – महिंद्रा राजपक्षे

★ श्री लंका एशिया महाद्वीप में स्थित है ।

★ इंडिया और श्रीलंका को पाक स्ट्रैट अलग करता है ।

Q.10 हाल ही में पद्म भूषण से सम्मानित पंडित देवव्रत चौधरी का निधन हो गया है वह किस क्षेत्र से संबंधित थे ?

√ सितार वादक

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ सितार वादक पंडित देबू चौधरी का कोविड-19 संक्रमण के कारण निधन हो गया है ।

√ लेजेंड ऑफ सितार, संगीत के सेनिया घराना शैली के थे ।

√ उन्हें पद्मभूषण और पद्मश्री से सम्मानित किया गया था ।

√ वह एक शिक्षक और लेखक भी थे और उन्होंने छह किताबें लिखी थी और कई नए रागों की रचना की थी ।