WhatsApp Group Telegram Group

Daily Current Affairs 04 – 06 – 2021

Daily Current Affairs 04 – 06 – 2021

Q.1 हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सतत परिवहन सम्मेलन कहा होगा ?

√ बीजिंग ( चीन )

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ चीन में संयुक्त राष्ट्र वैश्विक सतत परिवहन सम्मेलन 2021 आयोजित किया जाएगा ।

√ कहा ? – बीजिंग ( चीन )

√ कब ? : 14 – 16 अक्टूबर 2021

√ यह दुनिया भर में स्थायी परिवहन प्राप्त करने की दिशा में अवसरों , चुनौतियों और समाधानो पर ध्यान केंद्रित करने का अवसर प्रदान करेगा ।

√ पहला सम्मेलन 2016 में अश्गाबात , तुर्कमेनिस्तान में आयोजित किया गया था ।

★ चीन

● राजधानी – बीजिंग

● राजभाषा – मानक चीनी

● राष्ट्रपति – शी जिनपिंग

● संसद – पीपुल्स कोंग्रेस

● करेंसी – रैनमिबी ( युआन )

★ सबसे बड़ा नगर : शंघाई

★ चीन जनसंख्या की दृष्टि से विश्व मे पहले स्थान पर है ।

★ चीन एशिया महाद्वीप में स्थित है ।

★ चीन और भारत के बीच इंटरनेशनल बॉर्डर लाइन का नाम मैकमोहन रेखा है ।

★ चीन की सबसे लंबी नदी यांगत्सी है और ये एशिया की सबसे लंबी नदी है ।

Q.2 हाल ही में किसने पहली एशिया प्रशांत साइबर सुरक्षा परिषद शुरू की है ?

√ माइक्रोसॉफ्ट

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ माइक्रोसॉफ्ट ने पहली एशिया प्रशांत सार्वजनिक क्षेत्र साइबर सुरक्षा कार्यकारी परिषद का गठन किया ।

√ Asia Pacific Public Sector Cyber Security Executive Council में ब्रुनेई , इंडोनेशिया , कोरिया , मलेशिया , फिलीपींस , सिंगापुर औऱ थाईलैंड के नीति निर्माण और प्रभावशाली लोग शामिल है ।

√ उदेश्य : Cyber Security में Public Private Partnership में तेजी लाना और खतरे की खुफिया जानकारी साझा करना है ।

★ Microsoft

● माइक्रोसॉफ्ट

● स्थापना – 1975

● संस्थापक – बिल गेट्स & पोल एलनव

● मुख्यालय – वाशिंगटन D. C

● सीईओ – सत्या नडेला

Q.3 हाल ही में किसे WHO के कार्यकारी बोर्ड का नया अध्यक्ष बनाया गया ?

√ डॉ पैट्रिक अमोर्थ

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ डॉ पैट्रिक अमोथ को WHO के कार्यकारी बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।

√ कार्यकाल – एक वर्ष की अवधि के लिए

√ डॉ पैट्रिक अमोथ केन्या के स्वास्थ्य मंत्रालय के कार्यवाहक महानिदेशक है ।

√ पैट्रिक अमोथ ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री , भारत सरकार , डॉ हर्षवर्धन की जगह ली , जिन्होंने 2 जून 2021 को WHO कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यकाल पूरा किया ।

√ डॉ हर्षवर्धन 2023 तक WHO के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य बने रहेंगे ।

√ अध्यक्ष का पद क्षेत्रीय समूहों के बीच एक वर्ष के लिए रोटेशन के आधार पर होता है ।

Q.4 हाल ही में इजराइल के नए राष्ट्रपति कौन बने ?

√ इसाक हरजोग

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ इसाक हरजोग को इजराइल का नया राष्ट्रपति चुना गया ।

√ ये इजरायल के 11वे राष्ट्रपति बने ।

√ वह रुवेन रिवलिन का स्थान लेंगे , जो सात साल के कार्यकाल के बाद जुलाई 2021 में अपना कार्यकाल पूरा करेंगे ।

★ इजराइल

● राजधानी – जेरूसलम

● प्रधानमंत्री – बेंजामिन नेतन्याहू

● राष्ट्रपति – इसाक हरजोग

● संसद – नेसेट

● करेंसी – इजराइली शेकेल

★ इजराइल एशिया महाद्वीप में स्थित है ।

Q.5 हाल ही में किस देश मे इंसानो में दुनिया का पहला H10N3 बर्डफ्लू केस मिला ?

√ चीन

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ चीन में दुनिया के पहले H10N3 बर्डफ्लू के मानव संक्रमण का केस मिला ।

√ चीन के पूर्वी प्रांत जिआंगसू में एक 41 वर्षीय व्यक्ति में ये संक्रमण की पुष्टि हुई है ।

√ चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के द्वारा बर्डफ्लू के H10N3 स्ट्रेन से संक्रमण के पहले मानव मामले के रूप में पुष्टि की गई है ।

√ H10N3 एक कम रोगजनक , या अपेक्षाकृत कम गंभीर है , पोल्ट्री में वायरस का तनाव और बड़े पैमाने पर इसके फैलने का जोखिम बहुत कम होता है ।

Q.6 हाल ही में व्हाट्सएप ने किसे भारत के लिए शिकायत अधिकारी नियुक्त किया है ?

√ परेश बी लाल

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ व्हाट्सएप ने परेश बी लाल को भारत के लिए शिकायत अधिकारी नियुक्त किया ।

√ भारत सरकार के नए IT कानून के तहत , सोशल मीडिया कंपनियों को अपनी वेबसाइट पर अपने शिकायत अधिकारियो के नाम और अन्य विवरण प्रदर्शित करने की आवश्यकता होती है ।

√ नए IT Act के अनुसार गूगल , फेसबुक , व्हाट्सएप जैसी सभी तकनीकी कंपनियों को भारत से एक शिकायत अधिकारी , नोडल अधिकारी और एक मुख्य अनुपालन अधिकारी नियुक्त करने की आवश्यकता है ।

√ शिकायत अधिकारी 24 घंटे के भीतर शिकायत का समाधान करेगा और 15 दिनों के भीतर शिकायत का निपटारा करेगा ।

★ Whatsapp

● वॉट्सऐप

● स्थापना – 2009

● संस्थापक – जॉन कौम , ब्रायन एक्टन

● मुख्यालय – कैलिफोर्निया ( USA )

Q.7 हाल ही में विश्व साइकिल दिवस कब मनाया गया ?

√ 03 जून

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हर साल 03 जून को विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है ।

√ यह दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है ।

√ शुरुआत – 2018 ( UNGA द्वारा घोषणा )

√ उद्देश्य : साइकिल के उपयोग को आगे बढ़ाने तथा बच्चों और युवाओं के लिए साइकिलिंग शिक्षा को मजबूत करने , बीमारी को रोकने , स्वास्थ्य को बढ़ावा देने ।

√ साइकिलिंग स्वास्थ्य तथा पर्यावरण दोनों के लिए लाभकारी है ।

Q.8 ICC ने पुरूष ODI क्रिकेट विश्वकप में कितने टीमो तक विस्तार किया ?

√ 14

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ ICC ने पुरुष के ODI क्रिकेट विश्व कप का 14 टीमो तक विस्तार किया गया है ।

√ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( ICC ) ने घोषणा की है कि 2027 और 2031 में पुरुष क्रिकेट विश्व कप , एक बार फिर 14 – टीम , 54 मैचों वाला टूर्नामेंट होगा ।

√ इससे पहले 2019 विश्व कप में , 2015 विश्व कप में 14 टीमों की तुलना में केवल 10 टीमों ने भाग लिया था ।

√ ICC ने पुरुषों के T20 विश्व कप को 20 टीमो तक बढ़ने का भी फैसला किया है ।

√ T20 विश्व कप टूर्नामेंट 2024-2030 तक हर दो साल में होगा ।

★ ICC

● International Cricket Council

● अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद

● स्थापना – 15 जून 1909

● मुख्यालय – दुबई ( सयुंक्त अरब अमीरात )

● सीईओ – मनु सहानी

● अध्यक्ष – ग्रेग बार्कले

★ विश्व मे क्रिकेट मैच ICC रेगुलेट करता है ।

Q.9 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय डेयरी महासंघ ने किसे IDF बोर्ड का सदस्य चुना ?

√ आर एस सोढ़ी

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ आर एस सोढ़ी इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन बोर्ड के लिए चुने गए ।

√ International Dairy Federation ने 1 जून को आयोजित आम सभा के दौरान सर्वसम्मति से भारत के आर एस सोढ़ी को अपने बोर्ड में शामिल किया ।

√ आर एस सोढ़ी गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के प्रबंध निर्देशक है ।

√ GCMMF के द्वारा ही प्रसिद्ध अमूल दुग्ध उत्पाद का Production किया जाता है ।

Q.10 हाल ही में संविधान सभा के अंतिम जीवित सदस्य का निधन हुआ , इनका क्या नाम था ?

√ टी एम कलियानन गौडर

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भारतीय संविधान सभा के अंतिम जीवित पूर्व सदस्य , टी एम कलियानन गौडर का निधन हो गया ।

√ T. M kalliannan Grounder का 101 वर्ष की आयु में निधन हुआ ।

√ उन्होंने 1952 और 1967 के बीच तमिलनाडु में विधान परिषद के सदस्य और तीन बार विधायक के रूप में भी कार्य किया ।

√ वह कथित तौर पर संविधान सभा में सबसे कम आयु के सदस्य और भारत की पहली अनंतिम संसद के सदस्य भी थे ।

√ संविधान सभा की पहली बैठक – 9 दिसम्बर 1946

√ दूसरी बैठक – 11 दिसम्बर 1946

√ सभा के सबसे बुजुर्ग सदस्य डॉ सच्चिदानंद सिन्हा को अस्थाई अध्यक्ष बनाया गया ।

√ 11 दिसम्बर 1946 को डॉ राजेन्द्र प्रसाद पहले स्थाई अध्यक्ष बने ।

Download Current Affairs PDF