Daily Current Affairs 04 – 07 – 2021
Q.1 हाल ही में पुष्कर सिंह धामी को किस राज्य का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया ?
√ उत्तराखंड
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बने ।
√ हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्यपाल बेबीरानी मौर्य को इस्तीफा दे दिया ।
√ पुष्कर सिंह धामी BJP युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं ।
√ ये 2 बार खटीमा से विधायक चुने जा चुके है ।
√ तीरथ सिंह रावत इसी साल 10 मार्च को उत्तराखंड के CM बने थे ।
★ उत्तराखंड
● राजधानी – देहरादून
● मुख्यमंत्री – पुष्कर सिंह धामी ( BJP )
● गवर्नर – बेबी रानी मौर्य
● उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – रमेश रंगनाथन
● स्थापना – 9 नवंबर 2000
● उत्तराखंड में लोकसभा सीट – 5
● उत्तराखंड में राज्यसभा सीट – 3
● विधानसभा सीट – 71
★ उत्तराखंड के 3 पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश , हरियाणा और उत्तरप्रदेश है ।
★ उत्तराखंड के 2 पड़ोसी देश तिब्बत ( चीन ) और नेपाल है ।
★ जिम कार्बेट ( हेली नेशनल पार्क ) भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान है जिसकी स्थापना 1936 में हुई थी यह भी उत्तराखंड में स्थित है ।
★ भारत का सबसे ऊंचा बांध ‘ टिहरी बांध ‘ है जो कि ‘ भागीरथी ‘ नदी पर स्थित है यह भी उत्तराखंड में स्थित है ।
★ उत्तराखंड में स्थित ‘ गंगोत्री ‘ यहां से गंगा नदी निकलती है और ‘ यमुनोत्री ‘ यहां से यमुना नदी निकलती है ।
★ नंदा देवी पर्वत वे भी उत्तराखंड में स्थित है ।
★ ‘ चिपको आंदोलन ‘ जो कि पेड़ों को काटने से बचाने के लिए किया गया आंदोलन था यह भी उत्तराखंड राज्य में हुआ था ।
Q.2 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस कब मनाया गया ?
√ 03 जुलाई
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस : – 3 जुलाई को मनाया गया ।
√ शुरुआत – 1923
√ Theme : – Rebuild Better Together
√ संयुक्त राष्ट्र द्वारा सहकारिता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रत्येक वर्ष जुलाई के पहले शनिवार को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस मनाया जाता है ।
Q.3 हाल ही में WHO ने किस देश को मलेरिया मुक्त घोषित किया ?
√ चीन
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ WHO ने चीन को मलेरिया मुक्त घोषित किया ।
√ पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में चीन पहला देश है , जिसे 3 दशकों से अधिक समय मे मलेरिया – मुक्त प्रमाणन से सम्मानित किया गया है ।
√ विश्व स्तर पर , 40 देशो और क्षेत्रो को WHO से मलेरिया मुक्त प्रमाणन प्रदान किया गया है ।
√ जिसमे हाल ही में , अल सल्वाडोर ( 2021 ) , अल्जीरिया ( 2019 ) , अर्जेटीना ( 2019 ) , पैराग्वे ( 2018 ) और उज्बेकिस्तान ( 2018 ) शामिल है ।
√ मलेरिया रोग मादा मच्छर एनाफिलीज के काटने से फैलता है ।
★ WHO
● World Health Organization
● विश्व स्वास्थ्य संगठन
● स्थापना – 7 अप्रैल 1948
● मुख्यालय – जिनेवा ( स्विट्जरलैंड )
● अध्यक्ष – टैडरोस ऐडरेनॉम
★ चीन
● राजधानी – बीजिंग
● राजभाषा – मानक चीनी
● राष्ट्रपति – शी जिनपिंग
● संसद – पीपुल्स कोंग्रेस
● करेंसी – रैनमिबी ( युआन )
★ सबसे बड़ा नगर : शंघाई
★ चीन जनसंख्या की दृष्टि से विश्व मे पहले स्थान पर है ।
★ चीन एशिया महाद्वीप में स्थित है ।
★ चीन और भारत के बीच इंटरनेशनल बॉर्डर लाइन का नाम मैकमोहन रेखा है ।
★ चीन की सबसे लंबी नदी यांगत्सी है और ये एशिया की सबसे लंबी नदी है ।
Q.4 हाल ही में कहा पर 7वीं हिन्द महासागर नौसेना संगोष्ठी आयोजित हुई ?
√ फ्रांस
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ 7वीं हिन्द महासागर नौसेना संगोष्ठी का फ्रांस में आयोजित हुई ।
√ हिन्द महासागर नौसेना संगोष्ठी का 7वां संस्करण फ्रांस में 1 जुलाई 2021 को संपन्न हुआ ।
√ आयोजन – 28 जून – 1 जुलाई 2021 ( द्विवार्षिक कार्यक्रम )
√ कहा – ला रीयूनियन
√ फ्रांस संगोष्ठी का वर्तमान अध्यक्ष है , जिसमें 29 जून 2021 को 2 साल के कार्यकाल के लिए अध्यक्षता ग्रहण की ।
√ पहली संगोष्ठी 2008 में मेजबान के रूप में भारत के साथ आयोजित की गई थी ।
Q.5 हाल ही में ब्रिटेन की अंतरिक्ष एजेंसी वनवेब ने कितने उपग्रह लांच किए ?
√ 36
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ ब्रिटेन स्थित टेक कंपनी OneWeb ने 36 सैटेलाइट एक साथ लांच किए ।
√ रॉकेट – सोयुज रॉकेट
√ कहा से – रूस के वोस्टोचनी कॉस्मोड्रोम से
√ ये 50° अक्षांस के उत्तर में हर जगह कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए लांच किया गया है ।
√ रॉकेट पर लिखा था – Hello North Pole
★ OneWeb
● स्थापना – 2012
● मुख्यालय – लंदन
● Owner – भारतीय इंटरप्राइजेज ( 42.2%)
● सीईओ – Nail Masterson
Q.6 हाल ही में किसने लखनऊ में अंबेडकर स्मारक और सांस्कृतिक केंद्र की आधारशिला रखी ?
√ रामनाथ कोविंद
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लखनऊ में अंबेडकर स्मारक और सांस्कृतिक केंद्र की आधारशिला रखी ।
√ कहाँ – लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह के सामने
√ क्षेत्र – 5493.52 वर्ग मीटर
√ लागत – 45.04 करोड़ रुपये
√ Ambedkar Memorial And Cultural Centre में डॉ अंबडेकर की 25 फिट ऊंची प्रतिमा साथ ही एक सभागर , पुस्तकालय , अनुसंधान केंद्र , चित्र गैलरी , संग्रहालय और एक बहुउद्देश्यीय सम्मेलन केंद्र भी होगा ।
Q.7 हाल ही में दिल्ली के कितने छात्रों को डायना पुरस्कार 2021 दिया गया ?
√ 3
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ दिल्ली के 3 छात्रों ने डायना पुरस्कार 2021 जीता ।
√ क्यो – कोविड – 19 के दौरान समाज मे उनके योगदान के लिए डायना अवार्ड रोल ऑफ ऑनर जीता ।
√ नाम – सना मित्तर & कैफ अली ( जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ) और देवांशी रंजन ( लेडी श्रीराम कालेज )
√ डायना पुरस्कार प्रिंसेस ऑफ वेल्स डायना की याद में शुरू किया गया है ।
√ ये पुरस्कार डायना नामक चैरिटी द्वारा दिया जाता है ।
Q.8 हाल ही में किस कंपनी ने डॉक्टर्स के लिए संकल्प नामक पहल शुरू की ?
√ सन फार्मा
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ सन फार्मा ने डॉक्टरों के लिए संकल्प पहल शुरू की ।
√ इस पहल के तहत डॉक्टरों और उनके परिवार वालो के कल्याण के लिए मानसिक स्वास्थ्य सहायता , कोविड – 19 दवाओं का दान , Educational Training प्रोग्राम आदि किया जाएगा ।
√ सन फार्मा एक फार्मास्युटिकल कंपनी है ।
★ सन फार्मा
● स्थापना – 1983
● मुख्यालय – मुंबई
● सीईओ – दिलीप संघवी
Q.9 हाल ही में आयोजित टोरंटो अंतरराष्ट्रीय महिला फ़िल्म समारोह में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म अवार्ड किसने जीता ?
√ डिकोडिंग शंकर
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ डिकोडिंग शंकर ने टोरंटो अंतरराष्ट्रीय महिला फ़िल्म महोत्सव 2021 में सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार जीता ।
√ Catagory – Documentary ( Best Biography )
√ डिकोडिंग शंकर प्रसिद्ध संगीतकार शंकर महादेवन के जीवन और करियर के बारे में फ़िल्म है ।
√ निर्माता – दीप्ति पिल्ले सीवन
Q.10 हाल ही में कहाँ पर सुकून नामक हेल्पलाइन शुरू की गई ?
√ जम्मू कश्मीर
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव ने हेल्पलाइन सुकून का उद्घाटन किया ।
√ जम्मू कश्मीर कश्मीर के मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता ने 24×7 मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन सुकून का उद्घाटन किया ।
√ ये पहल मिशन यूथ जम्मू कश्मीर और पर्यटन विभाग के सहयोग से SDRF फर्स्ट बटालियन कश्मीर द्वारा शुरू की गई है ।
√ टोल – फ्री नंबर – 1800 – 1807159