WhatsApp Group Telegram Group

Daily Current Affairs 04 – 08 – 2021

Daily Current Affairs 04 – 08 – 2021

Q.1 हाल ही में विश्व फेफड़े कैसर दिवस कब मनाया गया ?

√ 1 अगस्त

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हर साल विश्व फेफड़े कैसर दिवस 1 अगस्त को मनाया जाता है ।

√ दुनिया भर में फेफड़ों के कैंसर के खिलाफ निवारक उपाय के बारे में जागरूकता पैदा करने फ़ेफ़डे के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है ।

√ विश्व लंग कैंसर अभियान का आयोजन सबसे पहले फोरम ऑफ इंटरनेशनल रेस्पीरेटरी सोसाइटीज द्वारा इंटरनेशनल एशोसिएशन फ़ॉर द स्टडी ऑफ लंग कैंसर के सहयोग से किया गया था ।

Q.2 हाल ही में क्राइम एन्ड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम रैंकिंग में शीर्ष पर कौन है ?

√ हरियाणा पुलिस

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हरियाणा पुलिस ने CCTNS के तहत भारत मे पहले स्थान हासिल किया ।

√ हरियाणा पुलिस ने 100 प्रतिशत अंको के साथ क्राइम एन्ड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम के तहत भारत मे पहला स्थान हासिल किया ।

√ 2nd – गुजरात पुलिस

√ 3rd – हिमाचल प्रदेश पुलिस

Q.3 हाल ही में 100 % कोविड – 19 वैक्सिनेशन वाला पहला भारतीय शहर कौन बना ?

√ भुवनेश्वर

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भुवनेश्वर 100 % कोविड – 19 टीकाकरण प्राप्त करने वाला पहला भारतीय शहर बना ।

√ भुवनेश्वर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने कोविड – 19 के खिलाफ बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान शुरू किया था ।

√ BMC के पास शहर में करीब 9 लाख लोगों का रिकॉर्ड है ।

√ जिनकी उम्र 18 साल से ऊपर है ।

√ जिसमे करीब 31 हजार स्वास्थकर्मी 33 हजार फ्रंट लाइन वर्कर्स शामिल है ।

Q.4 हाल ही में किस बैंक ने दुकानदार ओवरड्राफ्ट योजना शुरू की ?

√ HDFC बैंक

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ HDFC बैंक ने दुकानदार ओवरड्राफ्ट योजना शुरू की ।

√ HDFC बैंक की इस योजना का उद्देश्य छोटे दुकानदारों और व्यपारियों को नकदी की कमी को दूर करने में मदद करना है ।

√ HDFC बैंक विवरण के आधार पर न्यूनतम 50,000 रुपये से अधिकतम 10 लाख रुपये तक की ओवरड्राफ्ट सीमा को मंजूरी देगा ।

★ HDFC

● Housing Development Finance Corporation

★ स्थापना – 1994

★ मुख्यालय – मुंबई

★ MD & CEO – शशिधर जगदीशन

Q.5 हाल ही में टोक्यो ओलम्पिक 2020 में पुरुष एकल टेनिस में गोल्ड मेडल किसने जीता ?

√ अलेक्जेंडर ज्वेरेव

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में पुरुष एकल टेनिस में स्वर्ण पदक जीता ।

√ जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरिव ने रूस के कारेन खचानोव को 6 – 3 , 6 – 1 से फाइनल में हराया ।

√ इन्होंने अभी तक एक ग्रैंड स्लैम खिताब नही जीता है ।

Q.6 हाल ही में टोक्यो ओलंपिक 2020 में पुरूषों की 100 मीटर स्पर्धा में गोल्ड किसने जीता ?

√ मर्सेल जैकब्स

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ मर्सेल जैकब्स ने टोक्यो ओलम्पिक 2020 में पुरुषों की 100 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता ।

√ 2nd – अमेरिकी फ्रेड कर्ली

√ 3rd – कनाडा के आंद्रे डे ग्रास

◆ महिला वर्ग में : –

√ ऐलेन थॉम्पसन – हेरा ने टोक्यो ग्रीष्मकालीन खेलों में महिलाओं के 100 मीटर में जमैका के स्वीप का नेतृत्व किया , में स्वर्ण पर कब्जा किया

√ समय – 10.61 सेंकेड

Q.7 हाल ही में आर्मेनिया के दुबारा प्रधानमंत्री कौन बने ?

√ निकोल पाशीन्यान दुबारा से आर्मेनिया के प्रधानमंत्री बने ।

√ सिविल अनुबंध पार्टी के नेता पाशीन्यान ने जून 2021 के संसदीय चुनावों में सीटों पर बहुमत प्राप्त किया ।

√ निकोल पाशीन्यान राष्ट्रपति आर्मेन सरकिसीयन द्वारा फिर से आर्मेनिया के प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त किये गए ।

Q.8 हाल ही में किस केंद्रीय मंत्रालय ने बायोटेक प्राइड लांच किया ?

√ विज्ञान और प्रौधोगिकी मंत्रालय

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ केंद्रीय विज्ञान और प्रौधोगिकी मंत्रालय ने Biotech – PRIDE दिशानिर्देश जारी किया ।

√ बायोटेक – प्राइड दिशा निर्देश विकसित किए गए है ।

√ दिशानिर्देशो का उद्देश्य जैविक ज्ञान , सूचना , और डेटा के आदान – प्रदान को सुविधाजनक बनाने और सक्षम करना ।

√ दिशानिर्देश को भारतीय जैविक डेटा केंद्र के माध्यम से लागू किया जाएगा ।

Q.9 हाल ही में किस बैंक ने अपने डिजिटल बैंकिंग प्लेटफार्म YONO में सिम बाइंडिंग फीचर लांच किया ?

√ SBI

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ SBI ने लांच किया YONO के लिए सिम बाइंडिंग फीचर

√ भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों को विभिन्न डिजिटल धोखाधड़ी से बचाने के लिए अपने योनो और योनो लाइट एप के लिए सिम बाइंडिंग नामक एक नई और उन्नत सुरक्षा सुविधा शुरू की ।

Q.10 हाल ही में K2 चोटी पर पहुँचने वाले सबसे कम उम्र के पर्वतारोही कौन बने ?

√ शोहेज काशिफ

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ 19 वर्षीय शहरोज काशिफ K2 के शिखर पर पहुँचने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के पर्वतारोही बने ।

√ पाकिस्तान और चीन की सीमा पर काराकोरम रेंज में K2 के शिखर तक पहुचने के लिए लाहौर , पाकिस्तान के 19 वर्षीय शैहरोज काशिफ दुनिया के सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गए ।

√ मई 2021 में , काशीक दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले सबसे कम उम्र के पाकिस्तानी बने थे ।