WhatsApp Group Telegram Group

Daily current affairs 05 – 05 – 2021

Daily current affairs 05 – 05 – 2021

Q.1 हाल ही में 4 मई 2021 को कौनसा दिवस मनाया गया ?

√ विश्व अस्थमा दिवस

√ अंतर्राष्ट्रीय अग्रिशमन दिवस

★ महत्वपूर्ण जानकारी

◆ विश्व अस्थमा दिवस :

√ विश्व अस्थमा दिवस हर साल मई के पहले मंगलवार को मनाया जाता है ।

√ इस वर्ष विश्व अस्थमा दिवस 4 मई 2021 को मनाया जा रहा है ।

√ यह दिन दुनिया भर में अस्थमा की बीमारी और देखभाल के बारे में जागरूकता फैलता है ।

◆ थीम : ” Uncovering Asthma Misconceptions ( अस्थमा की गलत धारणा को उजागर करना )

√ आयोजन : ग्लोबल इनिशिएटिव फ़ॉर अस्थमा द्वारा

√ शुरुआत – 1998

√ अस्थमा फेफड़ों की एक पुरानी बीमारी है , जिसके कारण सांस लेने में समस्या होती है ।

◆ अंतर्राष्ट्रीय अग्निश्मन दिवस :

√ अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस हर साल 4 मई को मनाया जाता है ।

√ शुरुआत : 1999

Q.2 हाल ही में RBI ने किस बैंक पर ₹3 करोड़ का जुर्माना लगाया ?

√ ICICI BANK

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ RBI ने ICICI बैंक पर 3 करोड़ रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है ।

√ प्रतिभूतियों को एक श्रेणी से दूसरी श्रेणी में स्थानांतरित करने के मामले में अपने निर्देशो का पालन न करने के लिए

√ यह जुर्माना बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 के प्रावधानों के तहत आरबीआई में निहित शक्तियों के प्रयोग में लगाया गया है ।

★ RBI

● RBI – Reserve Bank Of India

● स्थापना – 1 अप्रैल 1935

● मुख्यालय – मुंबई ( महाराष्ट्र )

● गवर्नर ( 25 वें ) – श्री शक्तिकांत दास

★ भारत मे जितने भी बैंक होते है उन्हें RBI रेगुलेट करता है ।

★ ICICI बैंक

● Industrial Credit And Investment Corporation Of India

● मुख्यालय – मुंबई ( महाराष्ट्र )

● स्थापना – 1994

● अध्यक्ष – गिरीश चंद्र चतुर्वेदी

● MD & CEO – संदीप बख्शी

Q.3 हाल ही में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष कौन बने ?

√ प्रफुल्ल चंद्र पन्त

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हाल ही में न्यायमूर्ति प्रफुल्ल चंद्र पंत को राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ।

√ ये सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश है ।

√ ये जस्टिस एचएल दत्तू की जगह पर नियुक्त किए गए है ।

√ भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एचएल दत्तू के 2 दिसंबर 2020 को उनके कार्यकाल पूरा होने के बाद से अध्यक्ष का पद खाली है ।

★ NHRC

● स्थापना – 12 अक्टूबर 1993

● मुख्यालय – नई दिल्ली

Q.4 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने Believe in Sport अभियान का एम्बेसडर किसे बनाया ?

√ पी.वी सिंधु

√ मिशेल ली

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ IOC ने पी.वी सिंधु और मिशेल ली को Believe in Sport अभियान का एम्बेसडर बनाया ।

√ भारत की शटलर पी.वी सिंधु और कनाडा की मिशेल ली को प्रतियोगिता में हेरफेर को रोकने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के बिलीव इन स्पोर्ट अभियान के लिए एथलीट एंबेसडर के रूप में नामित किया गया है ।

★ IOC

★ International Olympic Committee

★ अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति

★ स्थापना – 23 जून 1894

★ मुख्यालय – लुसाने ( स्विट्जरलैंड )

★ अध्यक्ष – थॉमस बाच

★ विश्व मे ओलंपिक खेलों को IOC रेगुलेट करता है ।

★ टोक्यो ओलम्पिक 8 अगस्त 2021 से जापान में शुरू होगा ।

★ अगला ओलम्पिक – पेरिस ( 2024 में )

Q.5 हाल ही में दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी SII ने कहा पर ₹2457 करोड़ निवेश करने की घोषणा की ?

√ युनाइटेड किंगडम

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ( SII ) ने UK में ₹2457 करोड़ का निवेश करने की घोषणा की ।

√ उद्देश : वैक्सीन उत्पादन में वृद्धि करना तथा UK में वैक्सीन की लोकल पहुंच प्रदान करना ।

√ ये दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी है ।

√ सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने CoviShield नामक भारतीय वैक्सीन बनाई है ।

★ SII

● सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया

● मुख्यालय – पुणे ( महाराष्ट्र )

● सीईओ – आदर पूनावाला

Q.6 हाल ही में बिहार का नया मुख्य सचिव किसे बनाया गया ?

√ त्रिपुरारी शरण

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ त्रिपुरारी शरण बने बिहार राज्य के नए मुख्य सचिव ।

√ बिहार राज्य के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह का कोरोनावायरस के कारण हाल ही में निधन हुआ है ।

√ त्रिपुरारी शरण बिहार राज्य के पूर्व मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की जगह लेंगे ।

√ त्रिपुरारी शरण वर्ष 1985 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी है ।

★ बिहार

● राजधानी – पटना

● स्थापना – 22 मार्च 1912

● मुख्यमंत्री – नीतीश कुमार ( जनता दल पार्टी )

● गवर्नर – फागु चौहान

● बिहार उच्च न्यायालय का नाम पटना उच्च न्यायालय है ।

● बिहार उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश का नाम संजय करोल है ।

● लोकसभा सीट – 40

● राज्यसभा सीट – 16

● विधानसभा सीट – 243

● बिहार के लोकनृत्य :- बिदेसिया , जाट – जतिन , जुमरी , झिझिया , कजरी , पाइका , फगुआ , पानीकी , बिराहा , सोहर

● बिहार के 3 पड़ोसी राज्य झारखंड , उत्तरप्रदेश , और पश्चिम बंगाल है ।

★ बिहार का 1 पड़ोसी देश नेपाल है ।

Q.7 हाल ही में कौन चौथी बार स्नूकर में विश्व चैंपियन बना ?

√ मार्क सेल्बी

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ मार्क शेल्बी बने चौथी बार विश्व स्नूकर चैंपियन

√ मार्क सेल्बी ने शॉन मर्फी को फाइनल में 18-15 से हराकर विश्व स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब जीता ।

√ सेल्बी इससे पहले 2014 , 2016 और 2017 में विश्व चैंपियन बने थे ।

√ सेल्बी पिछले साल सेमीफाइनल में ओ सुलिवान से हार गए थे।

√ आयोजन – क्रुसिबल थियेटर ( इंग्लैण्ड )

Q.8 हाल ही में किस सोशल मीडिया कंपनी ने मोबाइल एप्प पर वैक्सिन फाउंडर टूल लांच कीया ?

√ Facebook

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ फेसबुक ने भारत मे मोबाइल एप पर वैक्सीन फाउंडर टूल पेश किया

√ इसके लिए फेसबुक ने भारत सरकार के साथ साझेदारी की है ।

√ जिससे टीका लगाने के लिए लोगों को आस-पास के स्थानों की पहचान करने में मदद मिलेगी ।

√ इस टूल में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा वैक्सीन केंद्र स्थानों और उनके संचालन के घंटे प्रदान किए गए हैं ।

★ Facebook

● फेसबुक

● स्थापना – 2004

● मुख्यालय – कैलिफोर्निया ( USA )

● CEO – मार्क जुकरबर्ग

★ फेसबुक एक सोशल नेटवर्किंग साइट है ।

Q.9 हाल ही में कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने किसे अपना नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है ?

√ महेश बालासुब्रमण्यम

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ कोटक महिंद्रा लाइफ में महेश बालासुब्रमण्यम को प्रबंध निर्देशक ( MD ) के रूप में नियुक्त किया है ।

√ इन्हें जी मुरलीधर की सेवानिवृत्ति के बाद नियुक्त किया गया है ।

√ कार्यकाल – 3 वर्ष

Q.10 हाल ही में कहां के पूर्व राज्यपाल रहे जगनमोहन का निधन हो गया ?

√ जम्मू कश्मीर

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगनमोहन का निधन हो गया ।

√ गोवा और दिल्ली के उपराज्यपाल भी रह चुके थे ।

√ अटल बिहारी वाजपेयी जी के मंत्रिमंडल में उन्होंने केंद्रीय मंत्री के रूप में भी काम किया ।

√ ये केंद्रीय संचार , शहरी विकास , पर्यटन और संस्कृति मंत्री के रूप में काम कर चुके थे ।