Daily Current Affairs 05 – 06 – 2021
Q.1 हाल ही में नीति आयोग द्वारा जारी तीसरे SDG इंडिया इंडेक्स 2020-21 में शीर्ष स्थान किसे मिला ?
√ केरल
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ नीति आयोग ने SDG इंडिया इंडेक्स 2020-21 का तीसरे संस्करण जारी किया ।
√ सतत विकास लक्ष्यों के लिए सूचकांक सामाजिक , आर्थिक और पर्यावरणीय मापदंडों पर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की प्रगति का मूल्यांकन करता है ।
√ केरल में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है , जबकि बिहार को सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला राज्य घोषित किया गया है ।
● TOP States & UTs :
√ केरल : 1 ( Score – 75 )
√ हिमाचल प्रदेश & तमिलनाडु : 2 ( Score – 74 )
√ आंध्रप्रदेश , गोवा , कर्नाटक , उत्तराखंड : ( Score – 72 )
● Botom States & UTs :
√ बिहार : 1 ( Score – 52 )
√ झारखंड : 2 ( Score – 56 )
√ असम : 3 ( Score – 57 )
Q.2 हाल ही में नौसेना के किस हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण पोत को डिकमिशन किया गया है ?
√ सन्ध्यक
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ नौसेना के हाईड्रोग्राफिक सर्वेक्षण पोत INS सन्ध्यक को सेवामुक्त किया जाएगा ।
√ INS सन्ध्यक 40 वर्षो तक राष्ट्र की सेवा करने के बाद सेवामुक्त हो जाएगा ।
√ जहाज को 26 फरवरी 1981 को भारतीय नौसेना में कमीशन किया गया था ।
√ INS सन्ध्यक को सेवामुक्ति समारोह नौसेना डॉकयार्ड विशाखापटन्नम में आयोजित किया जाएगा ।
√ इसने अपनी सेवा के दौरान पड़ोसी देशों में लगभग 200 प्रमुख जल सर्वेक्षण और कई छोटे सर्वेक्षण किए ।
√ इसके अलावा ऑपरेशन पवन और ऑपरेशन रेनबो में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
Q.3 हाल ही में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहां पर इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया ?
√ छत्तीसगढ़
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने छत्तीसगढ़ में इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया ।
√ केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री ने CM भूपेश बघेल की उपस्थिति में वर्चुअली उद्घाटन किया ।
√ ये मेगा फूड पार्क मूल्यवर्धन सुनिश्चित करेगा , कृषि उत्पादों के लिए लंबी सेल्फ लाइफ , किसानों के लिए बेहतर मूल्य प्राप्ति , उत्कृष्ट भंडार सुविधा और क्षेत्र में किसानों के लिए एक वैकल्पिक बाजार प्रदान करेगा ।
√ यह पार्क लगभग 5,000 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्रदान करेगा ।
★ छत्तीसगढ़
● राजधानी – अटल नगर ( नया रायपुर )
● स्थापना – 1 नवंबर 2000 (26वां राज्य )
● मुख्यमंत्री – भूपेश बधेल
● गवर्नर – अनुसुइया उईके
● उच्चन्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – प्रशांत कुमार मिश्रा
● लोकसभा सीट – 11
● राज्यसभा सीट – 5
● विधानसभा सीट – 90
★ छत्तीसगढ़ के 7 पडोशी राज्य मध्यप्रदेश , उत्तरप्रदेश , झारखंड , ओडिसा , महाराष्ट्र , तेलंगाना और आंध्रप्रदेश है ।
★ अचानकमार और इंद्रावती यह दो मुख्य छत्तीसगढ़ के नेशनल पार्क है ।
Q.4 हाल ही में 3 ट्रिलियन का मार्केट कैप पार करने वाली तीसरी भारतीय कंपनी कौन बनी ?
√ Wipro
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ Wipro 3 ट्रिलियन रुपये की मार्केट कैप हासिल करने वाली तीसरी भारतीय IT फर्म बनी ।
√ TATA Consultancy Services ( TCS ) और Infosys के बाद तीसरी भारतीय IT फर्म बन गई ।
√ भारत मे कुल 14 सूचीबद्ध फर्म है , जिन्होंने 3 ट्रिलियन एम-कैप को पार कर लिया है , विप्रो अब 14वें स्थान पर है ।
● भारत की Top 3 सबसे बड़ी कंपनी :
√ Reliance Industries : 1
√ TATA Consultancy Services : 2
√ HDFC – 3
★ Wipro
● स्थापना – 1945
● मुख्यालय – बेंगलुरु ( कर्नाटक )
● चेयरमैन – रिशद प्रेमजी
★ विप्रो लिमिटेड भारत की तीसरी सबसे बड़ी IT कंपनी है ।
Q.5 हाल ही में इजरायल के नए प्रधानमंत्री कौन बने ?
√ नेफ्टली बेनेट
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ नेफ्टाली बेनेट इजराइल के अगले प्रधानमंत्री बने ।
√ बेंजामिन नेतन्याहू लंबे कार्यकाल के बाद बहुमत खोने के बाद अपना पद छोड़ेंगे ।
√ राष्ट्रपति रूबेन रिवलिन ने नेतन्याहू को सरकार बनाने और 2 जून तक बहुमत साबित करने का आदेश दिया था ।
√ उनके विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ने बहुमत हासिल कर नई सरकार बनाने को लेकर सहमति जाहिर कर दी है ।
√ पहले यामिना पार्टी के प्रमुख नेता – नेफ्टाली बेनेट इजरायल के प्रधानमंत्री बनेंगे ।
√ दो साल बाद उनकी जगह येश एडिट पार्टी के नेता येर लिपिड खुद यह दायित्व संभालेगें ।
Q.6 हाल ही में किस देश ने सुपर सोनिक जेट यात्रा सेवा लांच करने की घोषणा की ?
√ अमेरिका
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ अमेरिका सुपरसोनिक जेट यात्रा सेवा लांच करेगा ।
√ अमेरिका की एविएशन कंपनी यूनाइटेड एयरलाइंस और बूम सुपरसोनिक कंपनी के बीच एयरक्राफ्ट खरीदने पर एक समझौता हुआ है ।
√ एविएशन कंपनी यूनाइटेड एयरलाइंस ने बूम सुपरसोनिक कंपनी से 15 एयरक्राफ्ट खरीदेंगी ।
√ बूम सुपरसोनिक 2029 से पैसेंजर सर्विस शुरू करने का लक्ष्य रख रही है । ( पहली उड़ान – 2021 , केवल पायलट )
Q.7 हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट कितना रखने का फैसला लिया ?
√ 4.00 %
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ भारतीय रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति दरों में कोई परिवर्तन न करने का फैसला लिया ।
√ कोविड-19 को देखते हुए इस बार भी मौद्रिक दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया ।
√ भारत में मौद्रिक दरों को मौद्रिक नीति समिति जारी करती है जिसकी अध्यक्षता आरबीआई के गवर्नर करते हैं ।
√ लगातार 6वीं बार मौद्रिक दरों में कोई परिवर्तन नही किया गया ।
√ Repo Rate : 4.00 %
√ Reverse Repo Rate : 3.35 %
√ Bank Rate : 4.25 %
√ FY 21 GDP Growth Rate : 9.5 %
Q.8 हाल ही में शिक्षा मंत्रालय ने TET योग्यता प्रमाण पत्र की वैधता 7 वर्ष से बढ़ाकर कितना किया ?
√ आजीवन
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ केंद्र सरकार ने TET योग्यता प्रमाण पत्र की वैधता 7 वर्ष से बढ़ाकर आजीवन किया ।
√ TET – Teacher Eligibility Test ( शिक्षक पात्रता परीक्षा )
√ इससे वर्ष 2011 से लागू किया जाएगा ।
√ इससे पहले TET सर्टिफिकेट की वैधता 7 वर्ष ही हुआ करती थी ।
Q.9 हाल ही में किसे न्यूजीलैंड का क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया ?
√ काइल जैमिन्सन
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ काइल जैमिन्सन न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए ।
√ इन्हें Gamer’s Cap 2021 से सम्मानित किया गया ।
√ काइल जैमिन्सन न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर क्रिकेटर है ।
◆ Note : भारत और न्यूजीलैंड के बिच ICC टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा ।
Q.10 हाल ही में किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ का निधन हो गया ?
√ मॉरीशस
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति अनिरुद्ध जगन्नाथ का निधन हुआ ।
√ वह 18 साल से अधिक के कार्यकाल के साथ देश के सबसे लंबे समय तक रहने वाले प्रधानमंत्री थे ।
√ उन्हें 1980 के दशक के मॉरीशस आर्थिक चमत्कार का जनक माना जाता था ।
√ इन्होंने अपने बेटे प्रविन्द जगन्नाथ ( वर्तमान प्रधानमंत्री ) को सत्ता देने से पहले प्रधानमंत्री का पद संभाला ।
★ मॉरीशस गणराज्य
√ राजधानी – पोर्ट लुइस
√ प्रधानमंत्री – प्रविन्द जगन्नाथ