Daily Current Affairs 05 – 07 – 2021
Q.1 हाल ही में US स्वतंत्रता दिवस मनाया गया ?
√ 4 जुलाई
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ संयुक्त राज्य अमेरिका ( USA ) स्वतंत्रता दिवस – 4 जुलाई
√ 4 जुलाई 1776 को अमेरिका में स्वतंत्रता की घोषणा हुई थी ।
√ इसबार 245वीं वर्षगांठ मनाई गई ।
★ अमेरिका ( USA )
● United States Of America
● सयुंक्त राज्य अमेरिका
● राजधानी – वॉशिंगटन , डी.सी
● करेंसी – अमेरिकी डॉलर
● राष्ट्रपति – जो बाइडन ( 46वें )
● उपराष्ट्रपति – कमला हैरिस
★ अमेरिका उत्तरी अमेरिका महाद्वीप में स्थित है ।
★ अमेरिका की स्पेस एजेंसी का नाम NASA है जिसका मुख्यालय वॉशिंगटन डी.सी में स्थित है ।
★ अमरीका की राजधानी वॉशिंगटन डी.सी पोटोमेक नदी के किनारे स्थित है ।
★ अमेरिका की संसद का नाम कॉंग्रेस है ।
★ मिसोरी नदी USA की सबसे लंबी नदी है ।
★ दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश ।
★ दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था ।
Q.2 हाल ही में किसने इनोवेशन एम्बेसडर प्रोग्राम शुरू करने की घोषणा की ?
√ CBSE
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ CBSE ने Innovation Ambassador Program शुरू करने की घोषणा की ।
√ इसके लिए CBSE ने शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल और AICTE के साथ सहयोग किया ।
√ किसके लिए – CBSE शिक्षकों के लिए
√ उद्देश्य : इसके तहत CBSE 50,000 Teachers को इनोवेशन एम्बेसडर के रूप में Training देगा ।
★ CBSE
● Central Board Of Secondary Education
● केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
● स्थापना – 1962
● मुख्यालय – नई दिल्ली
● अध्यक्ष – मनोज अहूजा
Q.3 हाल ही में किसने सरल पेंशन योजना लांच की ?
√ LIC
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC ) ने सरल पेंशन योजना शुरू की ।
√ सरल पेंशन एक Non – Linked , Single Premium , Individual Immediate Annuity Plan है ।
√ सरल पेंशन पॉलिसी लेते समय आपको सिर्फ एक बार इसका प्रीमियम चुकाना होगा और इसके बाद आपको पूरे जीवन एक निश्चित पेंशन की राशि मिलती रहेगी ।
√ 40 वर्ष से 80 वर्ष की आयु के लिए ।
★ LIC
● Life Insurance Corporation Of India
● लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया
● स्थापना – 1956
● मुख्यालय – मुंबई ( महाराष्ट्र )
● अध्यक्ष – M.R कुमार
★ LIC दुनिया की 10वीं सबसे मूल्यवान बीमा ब्रांड है ।
★ LIC दुनिया मे तीसरी सबसे मजबूत बीमा कंपनी है ।
Q.4 1 जुलाई 2021 को केंद्र सरकार की किस योजना के 6 साल पूरे हुए ?
√ डिजिटल इंडिया मिशन
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ भारत सरकार के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम ने 1 जुलाई 2021 को 6 साल पूरे किए ।
√ यह कार्यक्रम 1 जुलाई 2015 को 1,13,000 करोड़ रुपये की Funding के साथ शुरू किया गया था ।
√ उदेश्य – ऑनलाइन Basic इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करके और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत को डिजिटल रूप से सशक्त बनाकर सरकार की सेवाएं नागरिको को इलेक्ट्रॉनिक रूप से उपलब्ध कराना ।
√ इस पहल में ग्रामीण क्षेत्रों को हाई-स्पीड इंटरनेट नेटवर्क से जोड़ने की योजना शामिल है ।
Q.5 हाल ही में भारतीय रेलवे ने कहा पर भारत के पहले फ्रेश वॉटर एक्वेरियम टनल की स्थापना की ?
√ बेंगलुरु रेलवे स्टेशन
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पर भारत का पहला फ्रेश वाटर टनल स्थापित किया गया ।
√ भारतीय रेलवे ने पहली बार एक्वेटिक किंगडम की स्थापना की ।
√ यह अमेज़न रिवर कांसेप्ट पर आधारित है ।
√ ₹25 के टिकट पर मछलियों की दुलर्भ प्रजातियों से लेकर विदेशी समुद्री पौधों वाले इस Aquarium को देखा जा सकता है ।
Q.6 महिला क्रिकेट में तीनों प्रारुपों में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाली खिलाड़ी कौन बनी ?
√ मिताली राज
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ मिताली राज दुनिया में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर बनी ।
√ मिताली राज ने क्रिकेट के तीनों फार्मेट में महिलाओ में सबसे ज्यादा रन बनाए है ।
√ इन्होंने कुल 10,337 रन बनाए है ।
√ Test – 669
√ ODI – 7304
√ T20 – 2364
◆ 1st – मिताली राज ( इंडिया ) : – 10,337 रन
◆ 2nd – चार्लोट एडवर्ड ( इंग्लैंड ) :- 10,273 रन
◆ 3rd – सूजी बेट्स ( न्यूजीलैंड ) : – 7849 रन
★ मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान है ।
√ इन्होंने T20 से सन्यास ले लिया है ।
Q.7 हाल ही में किसे टोक्यो पैरालंपिक खेलों के लिए भारत का ध्वजवाहक चुना गया ?
√ मरियप्पन थंगावेलु
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ मरियप्पन थंगावेलु को टोक्यो पैरालंपिक खेलो के लिए ध्वजवाहक चुना गया ।
√ मरियप्पन थंगावेलु पैरा हाई – जम्पर है ।
√ ये टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय दल का ध्वजवाहक होंगे ।
√ इन्होंने 2016 रियो पैरालंपिक में टी – 42 में GOLD जीता था ।
√ मरियप्पन थंगावेलू तमिलनाडु के सलेम जिले के रहने वाले है ।
√ इन्हें पिछली साल देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार , राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया गया था ।
Q.8 हाल ही में किस भारतीय मूल के अमेरिकी को ग्रैट इमिग्रेट ऑफ 2021 से सम्मानित किया गया ?
√ गीता गोपीनाथ
√ कमलेश लुल्ला
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ गीता गोपीनाथ और कमलेश लुल्ला को 2021 ग्रेट इमिग्रेट सम्मानों में नामित किया गया ।
√ किसके द्वारा – Carnegie Corporation Of Networks
√ ग्रेट इमिग्रेट अवार्ड अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस पर अप्रवासियों को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है ।
√ 30 मूल देशो का प्रतिनिधित्व करने वाले कुल 34 अप्रवासियों को 2021 के लिए सम्मानित किया गया ।
√ गीता गोपीनाथ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की मुख्य अर्थशास्त्री है , इन्हें 2019 में प्रवासी भारत सम्मान से सम्मानित किया गया था ।
√ कमलेश लुल्ला NASA के वैज्ञानिक है , इन्हें 2015 में प्रवासी भारतीय सम्मान भी मिल चुका है ।
Q.9 हाल ही में कब फसल बीमा सप्ताह 2021 मनाया गया ?
√ 1 जुलाई – 7 जुलाई
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ फसल बीमा सप्ताह 2021 – 1 से 7 जुलाई 2021
√ केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने फसल बीमा सप्ताह 2021 कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई ।
√ उन्होंने फसल बीमा सप्ताह के आयोजन के दौरान फसल बीमा जागरूकता अभियान भी शुरू किया ।
Q.10 हाल ही में किसने जनकसुता सूत सौर्य नामक पुस्तक लिखी ?
√ डॉ गौरी शंकर शर्मा
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ डॉ गौरी शंकर शर्मा ने जनकसुता सुत शौर्य नामक पुस्तक लिखी ।
√ इस पुस्तक का विमोचन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया ।
√ यह पुस्तक उत्तर रामायण पर आधारित है ।
√ NOTE : – उत्तर रामायण मूल वाल्मीकि रामायण का हिस्सा नहीं है इसे बाद में लिखा गया था ।