Daily Current Affairs 05 – 08 – 2021
Q.1 हाल ही में टोक्यो ओलम्पिक 2020 में भारतीय बॉक्सर लवलीना ने कौनसा मेडल जीता ?
√ BRONZE
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ भारतीय मुक्केबाज लवलीन बोरगोहेन ने ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक जीता ।
√ वह टोक्यो 2020 में महिलाओं के वेल्टरवेट सेमीफाइनल में सर्वसम्मत निर्णय से तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली से हार गई ।
√ भारत का मौजूदा टोक्यो ओलंपिक का ये तीसरा पदक है ।
√ इनसे पहले मीराबाई चानू और पी.वी.सिंधु ने भारत के लिए मेडल जीता है ।
Q.2 हाल ही में फॉर्च्यून ग्लोबल 500 सूची में कितनी भारतीय कंपनियों को शामिल किया गया ?
√ 7
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ फॉर्च्यून की ग्लोबल 500 कंपनियों 2021 : –
√ इसमें में सात भारतीय कंपनियों को जगह मिली है ।
√ Reliance Industries Ltd लगभग $63 बिलियन के राजस्व के साथ इसमें सर्वोच्च रैंक वाली भारतीय कंपनी है ।
√ इसे वैश्विक स्तर पर 155वें स्थान पर रखा गया है ।
◆ TOP 3 कंपनियों : –
√ 1st – वॉलमार्ट ( अमेरिका )
√ 2nd – स्टेट ग्रिड ( चीन )
√ 3rd – एमेजॉन .कॉम ( अमेरिका )
Q.3 हाल ही में किसने यूटेलसैट क्वाटम सैटेलाइट लांच की ?
√ ESA
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ ESA ने यूटेलसैट क्वाटम क्रांतिकारी रिप्रोग्रामेबल सैटेलाइट लांच किया ।
√ यूरोपीय अंतरिक्ष एजंसी ने फ्रेंच गुयाना से
√ रॉकेट का नाम – एरियन 5 रॉकेट
√ एक पुनः प्रोग्राम करने योग्य उपग्रह उपयोगकर्ता को कक्षा में लांच होने के बाद भी इसका पुनः उपयोग करने की अनुमति देता है ।
√ उपयोगकर्ता के बदलते उद्देश्यों के अनुरुप इसे वास्तविक समय मे पुनः प्रोग्राम किया जा सकता है ।
Q.4 हाल ही में केंद्र सरकार ने कितने खेलों इंडिया केंद्र स्थापित करने की घोषणा की ?
√ 1000
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ केंद्र सरकार ने देश भर में 1000 खेलों इंडिया गेम्स केंद्र स्थापित करने की घोषणा की ।
√ राष्ट्रिय , क्षेत्रीय , राज्य अकादमियों को समर्थन के तहत देश भर में 236 खेल अकादमियों को मान्यता दी जा रही है ।
√ खेलो इंडिया योजना के तहत एथलीट्स की पहचान कर उनका चयन किया जाता है, औऱ उनकी ट्रेनिंग के लिए ₹5 लाख प्रतिवर्ष 8 वर्षो तक दिए जाते है ।
√ इसके लिए अक्सर खेलो इंडिया यूथ गेम्स में GOLD या सिल्वर मेडल जीते हुए खिलाड़ियों को चुना जाता है ।
Q.5 हाल ही में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ने किस नाम से एक नया हथियार लांच किया ?
√ त्रिची
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ आर्डनेंस फैक्ट्री ने नया हथियार त्रिची कार्बाइन लांच किया ।
√ किसके द्वारा – तमिलनाडु में आयुध निर्माणी तिरुचिरापल्ली द्वारा
√ ट्राइका या त्रिची कार्बाइन एक नया उच्च तकनीक और कम ध्वनि वाला हथियार है ।
√ ये त्रिची असॉल्ट राइफल का एक छोटा संस्करण है ।
Q.6 हाल ही में LIC का नया प्रबंध निर्देशक किसे किया गया ?
√ मिनी आइपे
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ मिनी आइपे को LIC का प्रबंध निर्देशक नियुक्त किया गया ।
√ 1986 में सीधी भर्ती अधिकारी के रूप में LIC में शामिल हुई थी ।
√ प्रबंध निर्देशक के रूप में कार्यभार संभालने से पहले वह Executive Director कानूनी विभाग , LIC ऑफ इंडिया थी ।
√ मिनी आईपे LIC की पहली महिला जोनल मैनेजर थी ।
Q.7 हाल ही में किस राज्य ने ईज ऑफ डुइंग बिजनेस के तहत SKOCH पुरस्कार जीता ?
√ पश्विम बंगाल
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ बंगाल सरकार को एक बार फिर चार स्कॉच पुरस्कार मिला है ।
√ ईज ऑफ डुइंग बिजनेस की पहल और इससे जुड़ी योजनाओं के लिए राज्य सरकार को स्कॉच फाउंडेशन द्वारा दिया जाने वाला यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है ।
√ इसमें एक प्लेटिनम गोल्ड और 2 सिल्वर स्कॉच अवार्ड शामिल है ।
√ बंगाल सरकार को इज ऑफ़ डूइंग बिज़नेस की पहल के तहत शिल्पी साथी , दस्तावेजीकरण , ऑनलाइन सिस्टम ऑफ ऑनलाइन सिस्टम ऑफ एनलिस्टेमेट और ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन ट्रेड लाइसेंस जारी करने की योजना के लिए सर्वोच्च स्कॉच पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।
Q.8 टोक्यो पैरालंपिक खेलों के लिए भारत का थीम सांग कौनसा है ?
√ कर दे कमाल तू
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने टोक्यो पैरालंपिक 2021 के लिए थीम सांग लांच किया ।
√ Theme Song – कर दे कमाल तू
√ ये एक दिव्यांग क्रिकेटर संजीव सिंह द्वारा लिखा और गाया गया है ।
√ इसबार 54 भारतीय पैरा – एथलीट टोक्यो पैरालंपिक में हिस्सा लेंगे जो कि अबतक का सबसे ज्यादा है ।
√ टोक्यो पैरालंपिक आयोजन – 24 अगस्त – 5 September 2021
√ टोक्यो पैरालंपिक के ध्वजवाहक – मरियप्पन थांगवेलु