WhatsApp Group Telegram Group

Daily current affairs 06 – 05 – 2021

Daily current affairs 06 – 05 – 2021

Q.1 हाल ही में ममता बनर्जी ने लगातार कौनसी वीं बार पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली ?

√ तीसरी बार

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल की पद की शपथ ली ।

√ शपथ समारोह कोविड प्रोटोकॉल के साथ राजभवन में थ्रोन रूम में हुआ ।

√ कैबिनेट और मंत्रीपरिषद के बाकी सदस्यों को 9 मई को रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर शपथ दिलाई जाएगी ।

√ तृणमूल ने 292 सीट में से 213 सीटें जीती ।

√ जबकि सबसे मजबूत विपक्ष बीजेपी की 77 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही ।

√ ममता बनर्जी देश की पहली महिला रेल मंत्री रह चुकी है ।

★ पश्विम बंगाल

● राजधानी – कोलकाता

● मुख्यमंत्री – ममता बनर्जी ( तृणमूल कॉंग्रेस पार्टी )

● गवर्नर – जगदीप धनगढ़

● पश्विम बंगाल उच्च न्यायालय के मुख्यन्यायाधीश – TBN राधाकृष्णन

● लोकसभा सीट – 42

● राज्यसभा सीट – 16

● विधानसभा सीट – 295

● राजकीय पशु – फिशिंग कैट

● राजकीय पक्षी – किंगफिशर

● राजकीय वृक्ष – डेबिल वृक्ष

★ पश्विम बंगाल के 3 पड़ोसी देश बांग्लादेश , नेपाल , और भूटान है ।

★ दुनिया का सबसे बड़ा डेल्टा ‘ सुंदर वन डेल्टा ‘ जो गंगा और ब्रह्मपुत्र नदी बनाती है और ब्रह्मपुत्र नदीभी पश्विम बंगाल में स्थित है ।

★ पश्विम बंगाल में गंगा की सहायक नदी दामोदर नदी को बंगाल का शोक कहा जाता है ।

★ कोलकाता शहर हुगली नदी के किनारे स्थित है ।

★ पश्विम बंगाल के 5 पड़ोसी राज्य असम , सिक्किम , बिहार , झारखंड , और ओडिसा है ।

Q.2 हाल ही में सशस्त्र बलों ने कोविड रोगियों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए कौन सा ऑपरेशन शुरू किया ?

√ ऑपरेशन CO – JEET

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ सशस्त्र बलों ने कोविड रोगियों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए ऑपरेशन CO – JEET लांच किया ।

√ CO – JEET लोगों की मानसिक स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए भी उपाय करता है ।

√ मेडिकल थेरेपी के अलावा, रोगियों को इस आश्वासन की आवश्यकता होती है कि वे ठीक हो जाएंगे ।

Q.3 हाल ही में किसने आईपीएल के 14वें सीजन को स्थगित करने की घोषणा की ?

√ BCCI

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ BCCI ने कोविड – 19 के कारण IPL के 14वें सीजन को स्थगित किया ।

√ कारण – KKR के वरुण चक्रवर्ती , CSK के लक्ष्मीपति बालाजी समेत कई खिलाड़ियों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के कारण ।

√ कब होगा ? – T – 20 वर्ल्ड कप के बाद बाकी बचे मैच खेले जाएंगे ।

★ BCCI

● Board Of Control For Cricket in India

● भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड

● स्थापना – 1928

● मुख्यालय – मुंबई ( महाराष्ट्र )

● अध्यक्ष – सौरभ गांगुली

● सीईओ – राहुल जौहरी

● उपाध्यक्ष – राजीव शुक्ला

● सचिव – जय शाह

● पुरुष टीम कोच – रवि शास्त्री

● महिला टीम कोच – W.V. रमण

★भारत में क्रिकेट मैच BCCI रेगुलेट करता है ।

Q.4 हाल ही में भारतीय सेना ने कहां पर अपना पहला सौर संयंत्र स्थापित किया ?

√ सिक्किम

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भारतीय सेना ने सिक्किम में अपना पहला ग्रीन सोलर एनर्जी हारनेसिंग प्लांट शुरू किया ।

√ इसे भारतीय सेना के सैनिकों को लाभ पहुंचाने के लिए लांच किया गया है ।

√ यह प्लांट वैनेडियम आधारित बैटरी तकनीकी का उपयोग करता है ।

√ इसे 16,000 फ़ीट की ऊंचाई पर बनाया गया है ।

√ संयंत्र की क्षमता 56 KVA है , यह IIT मुंबई के सहयोग से पूरा हुआ ।

√ जनवरी 2021 में वैनेडियम अरुणाचल प्रदेश में खोजा गया था ।

√ यह भारत में वैनेडियम की पहली खोज थी ।

√ भारत विश्व में वैश्विक वैनेडियम उत्पादन का 4 % उपभोग करता है ।

★ सिक्किम

● स्थापना – 16 मई 1975

● राजधानी – गंगटोक

● मुख्यमंत्री – प्रेम सिंह तमांग

● गवर्नर – गंगा प्रसाद

● मुख्य न्यायाधीश – जितेंद्र कुमार माहेश्वरी

● लोकसभा सीट – 1

● राज्यसभा सीट – 1

● विधानसभा सीट – 32

★ सिक्किम के 3 पड़ोसी देश – भूटान , चीन , नेपाल

★ सिक्किम का 1 पड़ोसी राज्य – पश्चिम बंगाल

Q.5 हाल ही में किस देश ने P – 81 विमान को भारत को बेचने की मंजूरी दी ?

√ अमेरिका

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ अमेरिका ने भारत को 6 अतरिक्त P – 81 समुद्री गश्ती विमान की बिक्री को मंजूरी दी ।

√ क़ीमत – $ 2.42 बिलियन

√ भारत के पास पहले से ही P – 81 गश्ती विमान का एक बेड़ा है

√ इसमें से 8 विमान 2009 में औऱ 4 विमान 2016 में ऑर्डर किये गए है ।

Q.6 हाल ही में किसने दुनिया के सबसे बड़े हवाई जहाज का उड़ान परीक्षण किया ?

√ स्ट्रेटो लांच

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ स्ट्रेटोलॉन्च ने दुनिया के सबसे बड़े हवाई जहाज का उड़ान परीक्षण किया ।

√ दुनिया का सबसे बड़ा हवाई जहाज हाइपरसोनिक वाहनों के परिवहन के लिए डिजाइन किया गया है ।

√ नाम – Roc

√ इस विमान में द्विन – फ़्यूजलेज डिजाइन और अब तक का सबसे लंबा पंख लगा हुआ है ।

√ स्ट्रैटोलांच का लक्ष्य 550,000 पाउंड का पेलोड अंतरिक्ष तक ले जाना है और यह ऊंचाई से रॉकेट लॉन्च करने में सक्षम होगा ।

Q.7 हाल ही में फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन की 38वीं राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन बनी ?

√ उज्वला सिंघानिया

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ उज्वला सिंघानिया FICCI Ladies Organization की 38वीं राष्ट्रीय अध्यक्ष बनी ।

√ FLO दक्षिण एशिया का सबसे पुराना महिला नेतृत्व और महिला केंद्रित व्यापार चेम्बर है ।

√ FLO की 37वीं वार्षिक सत्र में 38वीं राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पद ग्रहण किया ।

★ FICCI

● Federation Of Indian Chambers Of Commerce And Industry

● भारतीय वाणिज्य एवं उधोग महासंघ

● स्थापना – 1927

● मुख्यालय – नई दिल्ली

● अध्यक्ष – उदय शंकर

● महासचिव – दिलीप चिनॉय

● संस्थापक – घनश्याम दास बिरला , पुरषोत्तम दास ठाकुरदास

★ FICCI भारत का सबसे बड़ा और सबसे पुराना व्यापारिक संगठन है ।

Q.8 हाल ही में किसे यूनेस्को विश्व प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार 2021 मिला ?

√ मारिया रेसा

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ मारिया रेशा को यूनेस्को विश्व प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार 2021 मिला ।

√ इसे यूनेस्को गुइलेमो कैनो विश्व प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार के नाम से भी जाना जाता है ।

√ इस पुरस्कार का नाम कोलम्बियाई पत्रकार गुइलेमो कैनो इसाजा के नाम पर रखा गया था ।

√ पुरस्कार राशि – $25,000

√ क्यो दिया जाता है ? : – विशेष रुप से खतरे की स्थिति में प्रेस स्वतंत्रता की रक्षा या संवर्धन में उत्कृष्ट योगदान के लिए ।

Q.9 हाल ही में पेप्सीको फाउंडेशन ने कोविड केयर सेंटर स्थापित करने के लिए किससे समझौता किया ?

√ SEEDS

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ पेप्सिको फाउंडेशन ने कोविड केयर सेंटर स्थापित करने के लिए SEEDS के साथ साझेदारी की ।

√ उद्देश्य : – सामुदायिक कोविड – 19 टीकाकरण अभियान शुरू करना और कोविड केयर सेंटर स्थापित करना ।

√ महाराष्ट्र , पंजाब , पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना में SEEDS बड़े पैमाने पर समुदाय के लिए कोविड-19 टीकाकरण चलाएंगे बैड और चिकित्सा सुविधाओं से लैस कोविड केयर सेंटर स्थापित करेंगे ।

★ SEEDS – Sustainable Environment And Ecological Development Society

★ PEPSICO

● पेप्सिको

● स्थापना – 1898

● मुख्यालय – न्यूयॉर्क

● अध्यक्ष – रमन लागौर्ता

Q.10 हाल ही में मशहूर शूटर दादी का निधन हो गया है इनकी लाइफ पर कौन सी फिल्म बन चुकी है ?

√ सांड की आंख

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ शूटर चंद्रो तोमर का कोविड-19 के कारण 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया ।

√ यह शूटर दादी के नाम से मशहूर थी ।

√ इन पर अवॉर्ड विनिंग बॉलीवुड फिल्म सांड की आंख बनी है ।

√ वह उत्तर प्रदेश के बागपत गांव की रहने वाली थी ।