WhatsApp Group Telegram Group

Daily Current Affairs 06 – 06 – 2021

Daily Current Affairs 06 – 06 – 2021

Q.1 हाल ही में विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया गया ?

√ 5 जून

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हर साल 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है ।

√ यह दिन पर्यावरण संरक्षण और लोगों को प्रकृति के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए मनाया जाता है ।

√ Theme : Reimagine , Recreate , Restore

√ शुरुआत : 1974 में पहली बार Only One Earth के नारे के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया था ।

√ शुरुआत का कारण ? : संयुक्त राष्ट्र में 5 से 16 जून 1972 तक मानव पर्यावरण पर सम्मेलन आयोजित किया गया था ।

Q.2 हाल ही में किस देश ने पाकिस्तान के साथ स्काई गार्डियन्स – 1 नामक सैन्य अभ्यास किया ?

√ मिस्र

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ स्काई गार्डियन्स – 1 नामक सैन्याभ्यास पाकिस्तान और मिस्र के बीच आयोजित हुआ ।

★ Egypt

★ मिस्र

● राजधानी – काहिरा

● मुद्रा – इजीस्टियन पाउंड

● राष्ट्रपति – अब्देल फ़तेह अल सीसी

Q.3 हाल ही में भारतीय वायुसेना के नए उपप्रमुख कौन नियुक्त किए गए ?

√ एयर मार्शल विवेक राम चौधरी

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ एयर मार्शल विवेक राम चौधरी वायु सेना के नए उपप्रमुख बने ।

√ विवेक राम चौधरी पश्चिमी वायु कमांड के कमाडिंग इन चीफ है ।

√ साथ ही एयर मार्शल वल्लभा राधा कृष्णा दिल्ली में पश्चिमी कमान में चौधरी का स्थान लेगे ।

√ और एयर मार्शल आरजे डकवर्थ प्रयागराज में मध्य वायु कमान का प्रभार संभालेंगे ।

★ भारतीय वायुसेना

● Indian Airforce

● स्थापना – 8 अक्टूबर 1932

● मुख्यालय – नई दिल्ही

★ वायुसेना दिवस – 8 अक्टूबर

★ वायुसेना के अध्यक्ष – एयर चीफ मार्शल RKS भदौरिया

Q.4 हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने SAGE प्रोग्राम लांच किया ?

√ थावरचंद गहलोत

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने SAGE प्रोग्राम और पोर्टल लांच किया ।

√ SAGE : Seniocare Aging Growth Engine

√ SAGE पोर्टल विश्वसनीय स्टार्टअप द्वारा बुजुर्गों की देखभाल के उत्पादों और सेवाओं की वन-स्टॉप एक्सेस के रूप में कार्य करेगा

√ उन्हें वित्त , खाद्य और धन प्रबंधन से जुड़ी तकनीकी पहुंच के अलावा स्वास्थ्य , आवास , देखभाल केंद्रों और कानूनी मार्गदर्शन प्रदान करना ।

◆ थावरचंद गहलोत – केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिकता मंत्री

Q.5 हाल ही में स्विफ्ट GPI इंस्टेंट सुविधा शुरू करने वाला विश्व स्तर का दूसरा बैंक कौन बना ?

√ ICICI बैंक

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ ICICI बैंक स्विफ्ट GPI इंस्टेंट सुविधा शुरू करने वाला विश्व स्तर का दूसरा बैंक बना ।

√ ICICI बैंक में ऐसी सेवा शुरू करने के लिए स्विफ्ट के साथ करार करने की घोषणा की है जो विदेशी साझेदार बैंकों को अपने ग्राहकों की ओर से भारत में लाभार्थी को तत्काल प्रेषण भेजने में मदद करेगी ।

√ इससे ग्राहक को तुरंत बैंक खाते में क्रेडिट मिल जाएगा ।

√ यह ICICI बैंक को एशिया – प्रशांत में पहला और वैश्विक स्तर पर दूसरा बैंक बनाता है , जो सीमा पार से भुगतान के लिए SWIFT GPI INSTANT नामक सुविधा प्रदान करता है ।

★ ICICI बैंक

● Industrial Credit And Investment Corporation Of India

● स्थापना – 1994

● मुख्यालय – मुंबई

● MD & CEO – संदीप बख्शी

Q.6 हाल ही में इंटरनेशनल बिजनेस बुक ऑफ द ईयर अवार्ड 2021 किसने जीता ?

√ नितिन राकेश

√ जेरी विंड

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ नितिन राकेश और जेरी विंड ने इंटरनेशनल बिजनेस बुक ऑफ द ईयर अवार्ड 2021 जीता ।

√ हाल ही में लॉन्च की गई इनकी पुस्तक Transformation in Times Of Crisis के लिए ।

Q.7 हाल ही में किसने विश्वामित्र नदी परियोजना को मंजूरी दी ?

√ नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने गुजरात की विश्वामित्री नदी परियोजना को मंजूरी दी ।

√ NGT ने वडोदरा नगर निगम , गुजरात को विश्वामित्री नदी कार्य योजना को लागू करने का निर्देश दिया ।

√ इस परियोजना में सीमांकन , वृक्षारोपण , सफाई और नदी की अखंडता को बनाए रखने की तैयारी शामिल है ।

√ नदी में जलग्रहण , बाढ़ के मैदान , सहायक नदीया , तालाब , नदी – तल और आसपास की नालियां शामिल है ।

★ NGT

● National Green Tribunal

● नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल

● स्थापना – 2009

● मुख्यालय – नई दिल्ली

● अध्यक्ष – आदर्श कुमार गोयल

Q.8 हाल ही में कोविड – 19 से प्रभावित बच्चों के लिए बाल स्वराज नामक पोर्टल किसने लांच किया ?

√ राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ NCPCR ने कोविड – 19 से प्रभावित बच्चों के लिए ऑनलाइन ट्रैकिंग पोर्टल बाल स्वराज लांच किया ।

√ पोर्टल का उपयोग उन बच्चों को ट्रैक करने के लिए भी किया जाएगा , जिन्होंने कोविड – 19 के दौरान अपने माता – पिता दोनों को खो दिया है ।

√ वे किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 2(14) के तहत देखभाल और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चे होंगे ।

★ NCPCR

● National Commission For Protection Of Child Rights

● राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग

● स्थापना – 2007

● मुख्यालय – नई दिल्ली

● चैयरमेन – प्रियंक कानूनगों

Q.9 हाल ही में जारी FIH विश्व हॉकी रैंकिंग में भारतीय पुरुष हॉकी टीम किस स्थान पर है ?

√ चौथे ( 4th )

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ FIH विश्व रैंकिंग में भारतीय पुरुष हॉकी टीम चौथे ( 4th ) स्थान पर बरकरार है ।

√ जबकि महिला हॉकी टीम नवीनतम अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ विश्व रैंकिंग में नौवें (9th) स्थान पर रही ।

● पुरुष रैंकिंग :

√ 1st : बेल्जियम

√ 2nd : ऑस्ट्रेलिया

√ 3rd : नीदरलैंड

√ 4th : भारत

● महिला रैंकिंग :

√ 1st : नीदरलैंड

√ 2nd : अर्जेंटीना

√ 3rd : ऑस्ट्रेलिया

√ 9th : भारत

Q.10 हाल ही में एशिया की पहली इंटरनेशनल मेमोरी स्टडीज कार्यशाला की मेजबानी किसने की ?

√ IIT मद्रास

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ IIT मद्रास ने एशिया की पहली इंटरनेशनल मेमोरी स्टडीज कार्यशाला की मेजबानी की ।

√ इसने वर्चुली एशिया की पहली International Memory Studies Workshop की मेजबानी की ।

√ इंडियन नेटवर्क फॉर मेमोरी स्टडीज , इंटरनेशनल मेमोरी स्टडीज एसोसिएशन , एम्स्टर्डम के तत्वाधान में एशिया में क्षेत्र में पहला नेशनल नेटवर्क है ।

√ INMS का शुभारंभ IIT मद्रास में एक आभासी कार्यक्रम के माध्यम से जून 2021 के मध्य में होगा ।

Download Current Affairs PDF