Daily Current Affairs 06 – 07 – 2021
Q.1 हाल ही में कहाँ पर 149 साल पुरानी दरबार मूव परंपरा ख़त्म की गई ?
√ जम्मू कश्मीर
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ जम्मू कश्मीर में 149 साल पुरानी दरबार मूव परंपरा समाप्त की गई ।
√ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर और शीतकालीन राजधानी जम्मू के बीच कार्यलयों को स्थानांतरित करने की 149 साल पुरानी परंपरा को औपचारिक रूप से समाप्त कर दिया ।
√ जम्मू और श्रीनगर में मुख्यालय वाले सिविल सचिवालयो में काम करने वाले लगभग 8000 – 9000 कर्मचारी हर साल दो बार फाइलो के साथ में करते थे ।
√ श्रीनगर ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में कार्य करता था ।
√ जम्मू शीतकालीन राजधानी थी ।
√ शुरुआत : – डोगरा सम्राट महाराजा गुलाब सिंह ने 1872 में राजधानी को स्थानांतरित करने की परंपरा शुरू की थी ।
Q.2 हाल ही में त्रिपुरा के नए लोकायुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
√ कल्याण नारायण भट्टाचार्ज़ी
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ कल्याण नारायण भट्टाचार्जी को त्रिपुरा का नया लोकायुक्त नियुक्त किया गया ।
√ कार्यकाल – 3 साल
√ भट्टाचार्जी त्रिपुरा राज्य के तीसरे लोकायुक्त है और वकील के रूप में पद संभालने वाले पहले व्यक्ति है ।
√ प्रदीप कुमार सरकार त्रिपुरा में पहले लोकायुक्त थे ।
√ लोकपाल एक बहु – सदस्ययी निकाय है जिसका गठन एक चेयरपर्सन और अधिकतम 8 सदस्यों से हुआ है ।
√ पिनाकी चंद्र घोष – भारत के पहले लोकपाल
★ त्रिपुरा
● राजधानी – अगरतला
● मुख्यमंत्री -बिप्लव कुमार देव ( BJP )
● गवर्नर – रमेश बैस
● त्रिपुरा में लोकसभा सीट – 2
● त्रिपुरा में राज्यसभा सीट -1
● विधानसभा सीट – 60
★ त्रिपुरा के 2 पड़ोसी राज्य असम और मिजोरम है ।
★ त्रिपुरा का एक पड़ोसी देश बांग्लादेश है ।
Q.3 हाल ही में भारत की दूसरी सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक कौन बनी ?
√ इंडियन ओवरसीज बैंक
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ इंडियन ओवरसीज बैंक दूसरा सबसे मूल्यवान सार्वजनिक क्षेत्र बैंक बना ।
√ इंडियन ओवरसीज बैंक 50,000 करोड़ रुपये से अधिक के Market Capitalization के साथ दूसरा सबसे मूल्यवान सूचीबद्ध सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बन गया है ।
√ 1st – State Bank Of India
√ 2nd – Indian Overseas Bank
√ 3rd – Punjab National Bank
√ 4th – Bank Of Baroda
★ IOB
● Indian Overseas Bank
● इंडियन ओवरसीज बैंक
● स्थापना – 1937
● मुख्यालय – चेन्नई
● सीईओ – पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता
Q.4 हाल ही में भारत सरकार ने LIC के अध्यक्ष की सेवानिवृत्त सीमा बढ़ाकर कितने वर्ष कर दिया ?
√ 62 वर्ष
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ भारत सरकार ने LIC अध्यक्ष की सेवानिवृत्त आयु 62 वर्ष तक बढ़ाई गई ।
√ सरकार ने भारतीय जीवम बीमा निगम विनियम , 1960 में संसोधन करके LIC के अध्यक्ष की सेवानिवृत्ति की आयु को 62 वर्ष तक बढ़ा दिया है ।
√ कुछ अपवादों को छोड़कर भारतीय स्टेट बैंक सहित अधिकांश सार्वजनिक उपक्रमों के शीर्ष अधिकारियों के लिए सेवानिवृति की आयु 60 वर्ष है ।
★ LIC
● Life Insurance Corporation Of India
● लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया
● स्थापना – 1956
● मुख्यालय – मुंबई ( महाराष्ट्र )
● अध्यक्ष – M.R कुमार
★ LIC दुनिया की 10वीं सबसे मूल्यवान बीमा ब्रांड है ।
★ LIC दुनिया मे तीसरी सबसे मजबूत बीमा कंपनी है ।
Q.5 हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने भारत में यूनाइटेड डिस्ट्रिक्ट इन्फॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन प्लस लांच किया ?
√ रमेश पोखरियाल निशंक
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने स्कूली शिक्षा के लिए UDISE + 2019 – 20 रिपोर्ट जारी की ।
√ भारत मे स्कूली शिक्षा के लिए यूनाइटेड डिस्ट्रिक्ट इन्फॉर्मेशन सिस्टम फ़ॉर एज्युकेशन प्लस 2019 – 20 पर रिपोर्ट है ।
√ United District Information System For Education Plus स्कुलो से ऑनलाइन डेटा संग्रह की एक प्रणाली है जिसे वर्ष 2018 – 19 में विकसित किया गया था ।
√ यह 15 लाख से अधिक स्कुलो , 9.6 मिलियन से अधिक शिक्षकों और 264 मिलियन से अधिक बच्चों को कवर करते हुए स्कूली शिक्षा पर सबसे बड़ी Management Information System में से एक है ।
Q.6 हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने NIPUN भारत मिशन शुरू किया ?
√ रमेश पोखरियाल निशंक
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने NIPUN भारत मिशन लांच किया ।
√ कब – 5 जुलाई 2021
√ उदेश्य – आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता के Universal Acquisition को सुनिश्चित करने के लिए एक सक्षम वातावरण बनाना ।
√ NIPUN : – National Initiative For Proficiency in Reading With Understanding And Nurmeracy
√ केंद्रीय शिक्षा मंत्री : – रमेश पोखरियाल निशंक
Q.7 हाल ही में IEA द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत 2030 तक कितने गिगवाट जलविद्युत परियोजनाओं को जोड़ेगा ?
√ 26 गीगावोट
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ IEA रिपोर्ट के अनुसार भारत 2030 तक 26 GW जलविद्युत परियोजनाओं को जोड़ेगा ।
√ International Energy Agency के द्वारा Hydropower Special Market Report – Analysis And Forecast To 2030 रिपोर्ट जारी की गई ।
√ वर्तमान में भारत मे चल रही 207 Hydropower Projects की स्थापित क्षमता 46,209 मेगावॉट है ।
√ वर्तमान में 9,000 मेगावॉट से अधिक की बड़ी जलविद्युत परियोजनाए निर्माणाधीन है ।
√ 2021 और 2030 के बीच वैश्विक जलविद्युत क्षमता में 17 % या 230 GW की वृद्वि होने की संभावना है ।
√ चीन 2030 तक सबसे बड़ा जलविद्युत बाजार बना रहेगा , जो जलविद्युत क्षेत्र में वैश्विक क्षमता वृद्वि का 40 % हिस्सा है ।
Q.8 हाल ही में नेशनल हाईस्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निर्देशक कौन बने ?
√ सतीश अग्निहोत्री
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ सतीश अग्निहोत्री नेशनल हाई – स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निर्देशक बने ।
√ उनके पास मेगा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं के कार्यानव्यन में 20 से अधिक वर्षो का अनुभव है ।
√ NHSRCL :
√ स्थापना – 2016
√ मुख्यालय – नई दिल्ली
Q.9 हाल ही में भारतीय पहलवान सुमित मलिक पर डोपिंग के लिए कितने वर्षों का प्रतिबंध लगा ?
√ 2 वर्ष
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ भारतीय पहलवान सुमित मलिक पर डोपिंग के लिए दो साल का प्रतिबंध लगा ।
√ किसके द्वारा – United World Wrestling
√ सोफिया में विश्व ओलंपिक क्वॉलिफायर स्पर्धा के दौरान डोप परीक्षण में विफल रहने के कारण उन्हें पिछले महीने अस्थायी निलंबन दिया गया था ।
Q.10 हाल ही में भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम कहाँ बनेगा ?
√ जयपुर
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ BCCI ने जयपुर में भारत के दूसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम बनाने की घोषणा की ।
√ इसके लिए BCCI ने Rajsthan Cricket Association को ₹100 करोड़ की Funding भी की है ।
√ निर्माण समय – 24 से 30 महीने
◆ दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम : – नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम , अहमदाबाद , गुजरात