WhatsApp Group Telegram Group

Daily Current Affairs 06 – 08 – 2021

Daily Current Affairs 06 – 08 – 2021

Q.1 हाल ही में पहलवान रवि कुमार दहिया ने टोक्यो ओलंपिक में कौनसा पदक जीता है ?

√ रजत

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ रवि कुमार दहिया ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में रजत पदक जीता ।

√ पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में

√ इन्होंने रूसी ओलंपिक समिति के जवुर युगेव से फाइनल हारकर रजत पदक जीता ।

√ यह टोक्यो ओलंपिक में भारत का पांचवा पदक और अभियान का दूसरा रजत पदक है ।

√ रवि कुमार के.डी जादव , सुशील कुमार , योगेश्वर दत्त और साक्षी मलिक के बाद ओलंपिक पोडियम पर पहुंचने वाले पांचवें भारतीय पहलवान है ।

Q.2 हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने किसे कैदियों के मौत के मामलो को क्षमा करने की शक्ति दी ?

√ राज्यपाल

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि राज्य के राज्यपाल मौत की सजा के मामलों में सहित कैदियों को क्षमा कर सकते हैं ।

√ राज्यपाल कम से कम 14 साल की जेल की सजा पूरी करने से पहले ही कैदियों के माफ कर सकते हैं ।

√ क्षमा करने की राज्यपाल की शक्ति दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 433 A के तहत दिए गए प्रावधान को Override करती है ।

Q.3 हाल ही में BRO ने कहा पर दुनिया की सबसे ऊंचाई पर सड़क बनाई ?

√ लदाख

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ BRO ने लदाख में 19,300 फिट की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे ऊंची सड़क बनाई ।

√ कहाँ – पूर्वी लदाख के उमलिंग – ला दरे पर एवरेस्ट के बेस कैंप से भी ऊंचा है ।

√ यह सड़क उमलिंग – लजे दरे से होते हुए 52 किलोमीटर लंबी है ।

Q.4 हाल ही में भारत पुरुष हॉकी टीम ने ओलंपिक में कौनसा मेडल जीता ?

√ BRONZE

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 41 साल में अपना पहला ओलंपिक पदक जीता ।

√ भारत ने टोक्यो ओलंपिक में जर्मनी को 5-4 से हराकर पुरुष हॉकी में कांस्य पदक जीता ।

√ कांस्य पदक जीतने से पहले भारत आखिरी बार 1980 में मॉस्को ओलंपिक पोडियम पर चढ़ा था जब उसने अपना आठवां गोल्ड जीता था ।

√ भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान – मनप्रित सिंह

Q.5 हाल ही में किसको प्रो C. R रॉव शताब्दी गोल्ड मेडल पुरस्कार देने की घोषणा हुई ?

√ जगदीश भगवती

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ जगदीश भगवती और सी रंगराजन को प्रोफेसर C. R राव शताब्दी स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया ।

√ भगवती कोलंबिया विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र , कानून और अंतरराष्ट्रीय संबन्धों के प्रोफेसर है ।

√ सी रंगराजन प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर है ।

Q.6 हाल ही में किस राज्य ने भारत का पहला भूकंप चेतावनी लांच किया ?

√ उत्तराखंड

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ उत्तराखंड भारत के पहले भूकंप मोबाइल ऐप का अनावरण किया ।

√ नाम – उत्तराखंड भूकंप अलर्ट

√ उद्घाटनकर्ता – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

√ उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से IIT रुड़की द्वारा विकसित किया गया है ।

√ उदेश्य – लोगों को भूकंप अलर्ट के बारे में सूचित करना

Q.7 स्वतंत्रता दिवस पर किसे विशेष अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया ?

√ भारतीय ओलंपिक टीम

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भारतीय ओलंपिक दल स्वतंत्रता दिवस के अतिथि होगें ।

√ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए भारत के ओलंपिक दल को विशेष अतिथि के रुप में आमंत्रित करेंगे ।

Q.8 हाल ही में किसे मुंबई लोकायुक्त नियुक्त किया गया ?

√ वी एम कनाडे

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ न्यायमूर्ति वी एम कनाडे को महाराष्ट्र का नया लोकायुक्त नियुक्त किया गया ।

√ न्यायमूर्ति वी एम कनाडा बॉम्बे हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश है ।

√ महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सलाह पर , उनकी नियुक्ति की है ।

Q.9 हाल ही में किसने बालाकोट एयर स्ट्राइक नामक पुस्तक लिखी ?

√ मनन भट्ट

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ मनन भट्ट ने बालाकोट एयर स्ट्राइक नामक पुस्तक लिखी ।

√ पुस्तक का नाम – Balakot Air Strike : How India Avenged Pulwama

√ प्रकाशन – गरुड़ प्रकाशन

Q.10 हाल ही में किस नागरिक सम्मान से सम्मानित डोंगरी भाषा की पहली महिला कवियत्री का निधन हुआ ?

√ पद्म श्री

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ डोगरी भाषा की पहली आधुनिक महिला कवियत्री पद्मा सचदेव का निधन हुआ ।

√ उन्हें 2001 में देश का चौथा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार पद्मश्री मिला ।

√ उन्हें मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 2007 – 2008 के लिए कविता के लिए कबीर सम्मान से सम्मानित किया गया ।

√ 1971 में साहित्य अकादमी पुरस्कार जीता था ।