WhatsApp Group Telegram Group

Daily current affairs 07 – 05 – 2021

Daily current affairs 07 – 05 – 2021

Q.1 हाल ही में किस राज्य ने गोपबंधु सम्बदिका स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की ?

√ ओड़िसा

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ ओडिशा ने गोपबंधु सम्बदिका स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा की ।

√ ओडिशा सरकार ने पत्रकारों के लिए यह योजना शुरू की ।

√ ओडिशा ने पत्रकारों को सीमावर्ती कोविड योद्धा घोषित किया है ।

√ यह राज्य के 6500 से अधिक पत्रकारों को पुरुस्कृत करेगा ।

√ इसके तहत प्रत्येक पत्रकार को 2 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जाएगा ।

√ तथा ड्यूटी करते समय कोविड-19 से मरने वाले पत्रकारो के परिवारों को 15 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी ।

★ ओडिसा

● राजधानी – भुवनेश्वर

● मुख्यमंत्री – नवीन पटनायक

● गवर्नर – गणेशी लाल

● ओडिसा के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक है ।

● ओडिसा में लोकसभा सीट – 21

● ओडिसा में राज्यसभा सीट – 10

● विधानसभा सीट – 147

★ओडिसा के 5 पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल , झारखंड , छत्तीसगढ़ , तेलंगाना और आंध्र प्रदेश है ।

★ भारत का सबसे लंबा बांध हीराकुंड बांध है वे ओडिसा के महानदी पर स्थित है ।

★ अब्दुल कलाम द्रीप ( व्हीलर द्रीप ) यह भी ओडिसा के तट पर स्थित है ।

Q.2 हाल ही में किस राज्य ने पर्वत धारा योजना शुरू की ?

√ हिमाचल प्रदेश

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हिमाचल प्रदेश में पर्वत धारा योजना शुरू की ।

√ यह योजना हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में शुरू की गई है ।

√ उद्देश्य : प्राकृतिक जल संसाधनों के संरक्षण के प्रयास में जलाशयों का कायाकल्प और पुनभरण करना ।

√ इस योजना के तहत 20 करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे।

★ हिमाचल प्रदेश

● राजधानी – शिमला

● मुख्यमंत्री – जय राम ठाकुर ( BJP )

● गवर्नर – बंडारू दत्तात्रेय

● उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – लिंगप्पा नारायण

● हिमाचल प्रदेश में लोकसभा सीट – 4

● हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा सीट – 3

● विधानसभा सीट – 68

★ हिमाचल प्रदेश के 5 पड़ोसी राज्य पंजाब , हरियाणा , उत्तराखंड , जम्मू और कश्मीर , उत्तरप्रदेश है ।

Q.3 हाल ही में किस बैंक ने हेल्थकेयर के लिए ₹50,000 करोड़ की टर्म लिक्विडीटी सुविधा की घोषणा की ?

√ भारतीय रिजर्व बैंक

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ RBI ने हेल्थकेयर के लिए ₹50,000 करोड़ की टर्म लिक्विडिटी सुविधा की घोषणा की ।

√ आरबीआई ने उपचार के लिए धन की आवश्यकता वाले रोगियों के अलावा वैक्सीन निर्माताओं , चिकित्सा उपकरण आपूर्तिकर्ताओं , अस्पतालों और संबंधित क्षेत्रों जैसी संस्थाओं को 50 हजार करोड़ रुपए का ऋण देने के लिए कोविड-19 हेल्थ केयर पैकेज की घोषणा की है ।

√ ये 50,000 करोड़ रुपये की नई ऑन – टैप विशेष तरलता सुविधा बैंको को रेपो दर उपलब्ध कराई जाएगी ।

√ बैंक इस सुविधा के तहत 31 मार्च 2022 तक ऋण दे सकते है ।

★ RBI

● Reserve Bank Of India

● भारतीय रिज़र्व बैंक

● स्थापना – 1 अप्रैल 1935

● मुख्यालय – मुंबई

● गवर्नर ( 25 वें ) – श्री शक्तिकांत दास

Q.4 हाल ही में भारत और किस देश के बीच 10 वर्षीय रोड मैप का अनावरण किया गया ?

√ ब्रिटेन

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भारत , यूके ने द्विपक्षीय व्यापार साझेदारी के लिए 10 साल के रोडमैप का अनावरण किया ।

√ भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन ने एक वर्चुअल शिखर सम्मेलन का आयोजन किया ।

√ यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एक बिलियन के नए भारत – यूके व्यापार निवेश की घोषणा की ।

√ दोनों देशों ने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने का एक महत्वकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है ।

√ कुल 10 समझौते पर बातचीत की गई ।

Q.5 हाल ही में किसने चेकमेट कोविड पहल शुरू की ?

√ AICF

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ √ All India Chess Federation ने महामारी से प्रभावित चेस समुदाय की मदद के लिए चेकमेट कोविद पहल शुरू की ।

√ इस पहल की शुरुआत (FIDE) वर्ल्ड चेस फेडरेशन) के अध्यक्ष अर्कडी डोकोविच, पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद, विश्व रैपिड चेस चैंपियन कोनेरू हंपी , AICF के अध्यक्ष संजय कपूर और सचिव भरत सिंह चौहान की उपस्थिति में की गई ।

√ उद्देश्य : वित्तीय सहायता के साथ-साथ डॉक्टर्स की एक टीम भी उपलब्ध कराना जो चेस समुदाय के लिए 24 घंटे काम कर सके ।

★ AICF

● All India Chess Federation

● ऑल इंडिया चेस फेडरेशन

● स्थापना – 1951

● मुख्यालय – चेन्नई

● अध्यक्ष – संजय कपूर

Q.6 हाल ही में किस प्रसिद्ध सिंगर को बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड्स 2021 में आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया ?

√ पिंक

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ सिंगर पिंक को बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड्स 2021 में आइकन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।

√ उद्देश्य : उन कलाकारों को सम्मानित करना है जिन्होंने बिलबोर्ड चार्ट पर सफलता हासिल की है और संगीत पर एक अमिट प्रभाव छोड़ा है ।

√ पिंक पिछले सन्मानितो में शामिल हुई जिनमें नील डायमंड, स्टीव वंडर, प्रिंस, जेनिफर लोपेज, सेलिंन डायोन,चेर, जेनेट जैक्सन, मारिया केरी और गार्थ ब्रुक्स शामिल है ।

Q.7 हाल ही में देश का पहला ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर का अनावरण कहां किया गया ?

√ मुंबई

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ मुंबई में देश के पहले ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर का अनावरण किया गया ।

√ कहा : दादर के कोहिनूर स्क्वायर टॉवर की पार्किंग में

√ उद्घाटन किसने किया ? : मुंबई में सांसद राहुल शेवाले द्वारा

√ उदेश्य : यह उन नागरिकों को भी परिवहन सुविधा प्रदान करता है जिनके पास टीकाकरण कराने जाने के लिए अपने वाहन नहीं है , या वो असमर्थ है ( जैसे – दिव्यांग )

Q.8 हाल ही में कौन सी महारत्न कंपनी शीर्ष 100 मूल्यवान कंपनियों की लिस्ट में शामिल हुई ?

√ SAIL

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ SAIL कंपनी 100 सबसे मूल्यवान कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गयी है ।

√ SAIL : – Steel Authority Of India Limited

√ SAIL ने ₹50,000 करोड़ का मार्किट कैप पार कर लिया है ।

√ BSE के अनुसार इसका मार्केट कैप ₹55,529 करोड़ हो गया है ।

√ SAIL की रैक : 78वीं

√ पहला स्थान : रिलायंस इंडस्ट्रीज

★ SAIL

● Steel Authority Of India Limited

● स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया

● स्थापना – 1954

● मुख्यालय – नई दिल्ली

● चेयरपर्सन – सोमा मंडल

Q.9 हाल ही में किस देश ने फ्रांस से 30 राफेल लड़ाकू विमान खरीदे ?

√ मिस्र

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ मिस्र ने फ्रांस से 30 राफेल फाइटर जेट खरीदे ।

√ मिस्र ने 2015 में 24 राफेल लड़ाकू विमान के लिए सौदा किया था उसे बढ़ाकर अब 30 कर दिया गया है ।

√ Price : $4.8 बिलियन

√ निर्माता कंपनी – डसाल्ट एविएशन , फ्रांस

Q.10 हाल ही में ICC ने किस पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेट पर 6 साल का प्रतिबंध लगाया है ?

√ नुवान जोयसा

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी और कोच नुवान जोयसा पर आईसीसी ने 6 साल का बैन लगाया ।

√ ICC के भष्ट्राचार निरोधक न्यायाधिकरण ने ICC भष्ट्राचार विरोधी संहिता को भंग करने का दोषी पाए जाने की वजह से इनपर प्रतिबंध लगाया है ।

√ उन्हें वर्ष 2018 में दोषी पाए जाने के बाद अस्थाई रूप से सस्पेंड कर दिया गया था ।

Q.11 हाल ही में किस पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष का निधन हो गया ?

√ चौधरी अजित सिंह

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह का निधन हो गया ।

√ कारण – कोविड – 19

√ ये भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पुत्र थे ।

√ पूर्व प्रधानमंत्री बी पी सिंह की कैबिनेट में दिसंबर 1989 से नवंबर 1990 तक केंद्रीय उद्योग मंत्री रहे ।