WhatsApp Group Telegram Group

Daily Current Affairs 07 – 06 – 2021

Daily Current Affairs 07 – 06 – 2021

Q.1 हाल ही में फिक्शन के लिए अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार किसने जीता ?

√ डेविड डियोप

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ डेविड डियोप ने फिक्शन कैटेगरी में अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीता ।

√ क्यो दिया गया ? : इनकी पुस्तक ” At Night All Blood is Black के लिए

√ पुरस्कार राशि : 50,000 पाउंड ( $70,000 )

√ यह पुरस्कार अंग्रेजी में अनुवादित किसी भी भाषा के फ़ीक्शन के लिए दिया जाता है ।

√ डेविड डियोप फ्रांसीसी लेखक है ।

Q.2 हाल ही में ग्रामीण आबादी में कोविड – 19 का पता लगाने के लिए कौनसा प्लेटफार्म लॉन्च किया गया ?

√ X – Ray Setu

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भारत सरकार ने देशवासियों को राहत देने के लिए X – Ray Setu सुविधा शुरू की ।

√ X-Ray Setu एक AI Based प्लेटफॉर्म है , जिसे वॉट्सऐप पर ऑपरेट किया जा रहा है ।

√ इसके जरिये व्हाट्सएप पर X – Ray भेजकर कोरोना संक्रमित होने का पता लगाया जा सकेगा ।

√ इस प्लेटफॉर्म को IISc द्वारा स्थापित एनजीओ ArtPark और भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने एक हेल्थटेक स्टार्टअप Niramai के साथ मिलकर डेवलप किया है ।

√ इससे खासतौर से ऐसे छोटे और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए तैयार किया गया है , जहा कोविड – 19 केसों की पहचान करने के लिए RT-PCR या CT-Scan की सुविधा नही है ।

Q.3 हाल ही में किस केंद्रशासित प्रदेश के उपराज्यपाल ने YounTab योजना 2021 लांच की ?

√ लदाख

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ लदाख के उपराज्यपाल R.K माथुर ने YounTab योजना 2021 लांच की ।

√ इस योजना के पहले चरण में लेह और कारगिल में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को एडुकेशनल टैब दिए गए ।

√ इस टैब में PDF फॉर्मेट में 35 पुस्तकों के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन कई एप्प है ।

√ लदाख की राजधानी – लेह

√ गठन – 31 अक्टूबर 2019

Q.4 टाइम्स 50 मोस्ट डिजायरेबल मेन की लिस्ट में शीर्ष पर कौन रहा ?

√ सुशांत सिंह राजपूत

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ Times की Top 50 Most Desirable Men Of 2020 की लीस्ट में सुशांत सिंह राजपूत शीर्ष पर रहे ।

√ इस लिस्ट में विभिन्न क्षेत्रों में 40 वर्षों से कम उम्र के ऐसे लोगों को शामिल किया गया है , जिन्होंने लोगों को प्रभावित किया है ।

√ बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का निधन पिछली साल 14 जून 2020 को हुआ था ।

√ इस लिस्ट में टॉप 10 में विजय देवरकोंडा , आदित्य रॉय कपूर , विकी कौशल , दुलकर सलमान , विराट कोहली , टाइगर श्रॉफ , रणवीर सिंह , गुरुफतेह सिंह पिरज्यादा और सिद्धार्थ मल्होत्रा के नाम शामिल है ।

√ यह लिस्ट एक ज्यूरी के द्वारा वोटिंग के माध्यम से तैयार की जाती है ।

Q.5 हाल ही में त्रिपुरा का नया मुख्य सचिव किसे नियुक्त किया गया ?

√ आलोक कुमार

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ आलोक कुमार त्रिपुरा राज्य के नए मुख्य सचिव बनाये गए ।

√ ये 1990 बैच के IAS अधिकारी है , वर्तमान में नई दिल्ली में कैबिनेट सचिवालय के अतिरिक्त सचिव है ।

√ आलोक कुमार त्रिपुरा के वर्तमान मुख्य सचिव मनोज कुमार की जगह लेंगे ।

★ त्रिपुरा

● राजधानी – अगरतला

● मुख्यमंत्री -बिप्लव कुमार देव ( BJP )

● गवर्नर – रमेश बैस

● त्रिपुरा में लोकसभा सीट – 2

● त्रिपुरा में राज्यसभा सीट -1

● विधानसभा सीट – 60

★ त्रिपुरा के 2 पड़ोसी राज्य असम और मिजोरम है ।

★ त्रिपुरा का एक पड़ोसी देश बांग्लादेश है ।

Q.6 हाल ही में दुनिया का पहला Co2 न्यूट्रल सीमेंट प्लांट किसने बनाया ?

√ हीडलबर्ग सीमेंट

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हीडलबर्ग सीमेंट ने दुनिया के पहले Co2 न्यूट्रल सीमेंट प्लांट की योजना बनाई ।

√ हिडलबर्ग सीमेंट दुनिया की दूसरी सबसे बडी सीमेंट निर्माता कंपनी है ।

√ इसने कार्बन कैप्चर तकनीक के माध्यम से 2030 तक स्लाइड में अपनी स्वीडिश फैक्ट्री को दुनिया के पहले Co2 न्यूट्रल सीमेंट प्लांट में बदलने की योजना बनाई है ।

√ संयंत्र प्रति वर्ष 1.8 मिलियन टन कार्बन डाइऑक्साइड को कैप्चर करने में सक्षम होगा ।

Q.7 हाल ही में किस देश ने दुनिया का पहला कृत्रिम सूर्य बनाया ?

√ चीन

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ चीन ने दुनिया का पहला कृत्रिम सूर्य बनाया ।

√ चीन द्वारा बनाया गया सूर्य , असली सूर्य की तुलना में 10 गुना ताकतवर होगा यानी 10 गुना अधिक प्रकाश देगा ।

√ 10 सेकंड में कृत्रिम सूरज का तापमान 16 करोड डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा ।

√ कहा – चीन के अनहुई राज्य में एक रिएक्टर में यह कृत्रिम सूर्य बनाया गया है ।

√ इसमें न्यूक्लियर फ्यूजन की सहायता ली गई है , सामान्य तौर पर इस तकनीक के माध्यम से हाइड्रोजन बम बनाया जाता है ।

√ इसमें गर्म प्लाज्मा फ्यूज करने के स्ट्रांग मैग्नेटिक फील्ड का निर्माण किया जाता है ।

★ चीन

● राजधानी – बीजिंग

● राजभाषा – मानक चीनी

● राष्ट्रपति – शी जिनपिंग

● संसद – पीपुल्स कोंग्रेस

● करेंसी – रैनमिबी ( युआन )

★ सबसे बड़ा नगर : शंघाई

★ चीन जनसंख्या की दृष्टि से विश्व मे पहले स्थान पर है ।

★ चीन एशिया महाद्वीप में स्थित है ।

★ चीन और भारत के बीच इंटरनेशनल बॉर्डर लाइन का नाम मैकमोहन रेखा है ।

★ चीन की सबसे लंबी नदी यांगत्सी है और ये एशिया की सबसे लंबी नदी है ।

Q.8 हाल ही में किस राज्य सरकार ने अनुप्रति कोचिंग योजना शुरू की ?

√ राजस्थान

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना शुरू की ।

√ उदेश्य : वंचित छात्रों को सिविल सिविल सेवाओं और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा की तैयारी मुफ्त में कराना ।

√ इस योजना का लाभ OBC , SC , ST Minorities और आर्थिक रूप में कमजोर वर्ग के छात्र उठा सकेंगे ।

★ राजस्थान

● राजधानी – जयपुर

● मुख्यमंत्री – अशोक गहलोत ( कॉंग्रेस पार्टी )

● गवर्नर – कलराज मिश्रा

● राजस्थान के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती है ।

★ राजस्थान में लोकसभा सीट – 25

★ राजस्थान में राज्यसभा सीट – 10

★ विधानसभा सीट – 200

★ राजस्थान के 5 पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश, गुजरात , हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब है ।

★ भारत का सबसे बड़ा रेगिस्तान थार रेगिस्तान यह भी राजस्थान में स्थित है ।

Q.9 हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा पर ई – 100 प्रोजेक्ट लॉन्च किया ?

√ पुणे

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे में E – 100 प्रोजेक्ट की शुरुआत की ।

√ कब ? – 5 जून 2021 को विश्व पर्यावरण दिवस पर

√ उदेश्य : पूरे देश में इथेनॉल के उत्पादन और वितरण के लिए नेटवर्क स्थापित करना ।

√ प्रधानमंत्री जी ने भारत में 2020 – 2025 में इथेनॉल मिश्रण के लिए कार्ययोजना पर विशेष समिति की रिपोर्ट भी जारी की ।

Q.10 हाल ही में किस राज्य सरकार ने राबता मुहिम अभियान शुरू किया ?

√ पंजाब

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ पंजाब राज्य सरकार ने राब्ता मुहिम अभियान चलाया ।

√ राबता मुहिम अभियान कार्यक्रम के तहत छात्रों के अभिभावकों से संपर्क किया गया ।

√ राब्ता मुहिम अभियान के माध्यम से लगभग 12.71 लाख अभिभावकों से संपर्क किया जिसमें अभिभावकों से फोन के माध्यम से संपर्क किया गया ।

√ उदेश्य : माता-पिता और शिक्षकों के बीच फोन के माध्यम से संपर्क को सुविधाजनक बनाना , शिक्षा स्वास्थ्य और बच्चों को कोविड से संक्रमित होने से बचाने के बारे में चर्चा करना था ।

★ पंजाब

● स्थापना – 1 नवंबर 1966

● राजधानी – चंडीगढ़

● मुख्यमंत्री – कैप्टन अमरिंदर सिंह ( कोंग्रेस पार्टी )

● गवर्नर – विजेन्द्रपाल सिंह बदनौर

● पंजाब के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रविशंकर झा है ।

● पंजाब में लोकसभा सीट – 13

● पंजाब में राज्यसभा सीट – 7

●विधानसभा सीट – 117

★ पंजाब के 4 पड़ोसी राज्य राजस्थान , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर है ।

★ पंजाब का एक पड़ोसी देश पाकिस्तान है ।

Download Current Affairs PDF