WhatsApp Group Telegram Group

Daily Current Affairs 07 – 07 – 2021

Daily Current Affairs 07 – 07 – 2021

Q.1 हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कितने राज्यों के लिए नए राज्यपाल नियुक्त किए ?

√ 8

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 8 राज्यों के लिए नए राज्यपाल नियुक्त किए है ।

√ हरियाणा , कर्नाटक , मध्यप्रदेश , गोवा , त्रिपुरा , झारखंड , मिजोरम , और हिमाचल प्रदेश , के लिए नए राज्यपाल नियुक्त किए गए है ।

√ 1.कर्नाटक – थावरचंद गहलोत

√ 2.मध्यप्रदेश – मंगूभाई छगनभाई पटेल

√ 3.मिजोरम – डॉ. हरि बाबू कमभमपति

√ 4.हिमाचल प्रदेश – राजेंद्र विश्वनाथ आरलेकर

√ 5.गोवा – पी एस श्रीधरन पिल्लई

√ 6.त्रिपुरा – सत्यदेव नारायण आर्य

√ 7.झारखंड – रमेश बैस

√ 8.हरियाणा – बंडारू दत्तात्रेय

Q.2 हाल ही में टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में मनप्रित सिंह के साथ किसे भारतीय ध्वजवाहक बनाया गया ?

√ मैरी कॉम

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ मैरी कॉम , मनप्रित सिंह होंगे टोक्यो ओलंपिक में भारत के ध्वजवाहक ।

√ घोषणा – भारतीय ओलंपिक संघ ( IOA ) के द्वारा

√ 6 बार की विश्व मुक्केबाजी चैपियन MC मैरी कॉम और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रित सिंह भारत के ध्वजवाहक होंगे ।

√ पहलवान बजरंग पुनिया 8 अगस्त को समापन समारोह में ध्वजवाहक होंगे ।

√ पहली बार , आगामी टोक्यो खेलो में लींग समानता सुनिश्चित करने के लिए दो ध्वजवाहक है ।

√ टोक्यो पैराओलंपिक में भारतीय ध्वजवाहक – मरियप्पन थंगावेलु

Q.3 हाल ही में भारतीय सेना प्रमुख ने कहा पर भारतिय सैनिकों के लिए युद्ध स्मारक का उद्घाटन किया ?

√ इटली

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भारतीय सेना प्रमुख ने इटली में भारतीय सैनिकों के लिए युद्ध स्मारक का उद्घाटन किया ।

√ भारतीय सेना प्रमुख जनरल M.M नरवणे ने यूनाइटेड किंगडम और इटली की आधिकारिक यात्रा की ।

√ इटली के प्रसिद्ध शहर कैसिनो में इन्होंने भारतीय सेना स्मारक का उद्घाटन किया ।

√ द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान मोटे कैसिनो की लड़ाई में 5,000 से अधिक भारतीय सैनिकों ने इटली को फासीवादी ताकतों से बचाने के लिए लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी ।

★ इटली

● राजधानी – रोम

● करेंसी – यूरो

● प्रधानमंत्री – मारिओ द्राधि

★ इटली यूरोप महाद्वीप में स्थित है ।

Q.4 हाल ही में किसने सेना के लिए 10 मीटर ब्रिजिग सिस्टम विकसित किया ?

√ L & T

√ DRDO

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ DRDO और L & T ने भारतीय सेना के लिए 10 मीटर ब्रिजिंग सिस्टम बनाया ।

√ Design & Development – DRDO

√ Production – L & T

√ नाम : – शॉट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम – 10 मीटर

√ सेना ने 12 शॉट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम – 10 मीटर का पहला उत्पादन लॉट सेना में शामिल किया है ।

√ SSBS – 10m एक सिंगल स्पैन के रूप में 9.5m तक के अंतराल को पाटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ।

√ ये 4m चौड़ा है और पूरी तरह से सड़क मार्ग प्रदान करता है , जो सैनिकों की तेज आवाजाही सुनिश्चित करता है ।

★ DRDO

● Defence Research And Development Organization

● रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन

● स्थापना – 1958

● मुख्यालय – नई दिल्ही

● अध्यक्ष – जी.सतीश रेड्डी

Q.5 हाल ही में किसने ऑस्ट्रीयन ग्रैंड प्रिक्स F1 रेस जीती ?

√ मैक्स वर्स्टेपन्न

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ मैक्स वेस्टेपन्न ने ऑस्ट्रीयन ग्रांड प्रिक्स 2021 F1 रेस जीती ।

√ मैक्स वर्स्टेपन्न ( नीदरलैंड ) रेडबुल के खिलाड़ी है इस सीजन की 9 रेसों में से इनकी 5वीं जीत है ।

◆ Revision Points : –

√ मैक्स वर्स्टेपन्न ( रेडबुल ) : – एमिलिया रोमग्ना , मोनाको , फ्रैंच ग्रैंड प्रिक्स , स्टायरियन ग्रांपी , ऑस्ट्रीयन ग्रांप्रि

√ लुईस हैमिल्टन ( मर्सडीज ) – बहरीन , पुर्तगाली और स्पेनिश ग्रैंड प्रिक्स

√ सर्जिवो पेरेज़ ( रेडबुल ) – अजरबैजान ग्रांड प्रिक्स 2021 F – 1 रेस

◆ दुनिया मे सबसे ज्यादा फार्मूला – 1 रेस लुईस हैमिल्टन ने जीती है ।

Q.6 हाल ही में किसने 400 मीटर बाधा दौड़ का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया ?

√ कार्स्टन वाहोल्म

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ नॉर्वे के कार्स्टन वाहोल्म ने पुरुषों की 400 मीटर बाघा दौड़ का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा ।

√ कार्स्टन वारहोल्म ने बिस्लेट खेलो के दौरान 400 मीटर बाघा दौड़ में लंबे समय से चल आ रहे विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा ।

√ इससे पहले यह रिकॉर्ड 29 साल तक अमेरिकी हर्डलर केविन यंग के नाम था ।

√ केविन यंग ने 46.78 सेकंड में 400 मीटर बाघा दौड़ रिकॉर्ड 1992 के बार्सिलोना ( स्पेन ) ओलंपिक में बनाया था , जिसे वारहोल्म ने 46.70 सेकंड के आधिकारिक समय के साथ तोड़ दिया ।

Q.7 हाल ही में किसने CoWin ग्लोबल कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया ?

√ नरेंद्र मोदी

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में CoWin ग्लोबल कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया ।

√ इस वैश्विक बैठक में 142 देशो के प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।

√ आयोजन : स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय , विदेश मंत्रालय , और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से

√ उदेश्य : दुनिया के लिए Digital Public Good के रूप में CoWin प्लेटफॉर्म का विस्तार करना है ।

Q.8 हाल ही में किसने बांस से सम्बंधित प्रोजेक्ट BOLD लांच किया ?

√ खादी और ग्रामोधोग आयोग

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ खादी और ग्रामोधोग आयोग ने प्रोजेक्ट BOLD लांच किया ।

√ उदेश्य – शुष्क और अर्ध-शुष्क भूमि क्षेत्रों में बांस आधारित हरे पैच बनाना ।

√ BOLD – Bamboo Oasis On Lands in Draught

√ शुरुआत – राजस्थान के उदयपुर में आदिवासी गांव निचला मंडवा से

√ इस परियोजना के तहत विशेष बांस प्रजातियों के 5000 पौधे यानी बंबूसा टुलड़ा और बंबूसा पोलिमोरफ़ा को लगभग 16 एकड़ में खाली ग्राम पंचायत भूमि में लगाया गया है ।

★ खादी और ग्रामोद्योग आयोग :

√ स्थापना – 1956

√ मुख्यालय – मुंबई

√ अध्यक्ष – विनय कुमार सक्सेना

Q.9 नवंबर 2021 में कहा पर 52वां अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव आयोजित किया जाएगा ?

√ गोवा

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ गोवा में 52वां अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव 2021 आयोजित किया जाएगा ।

√ International Film Festival Of India

√ संस्करण – 52वां

√ कब – 20 Nov – 28 Nov 2021

√ भारतीय सिनेमा के लीजेंड श्री सत्यजीत रे की जन्म शताब्दी के अवसर पर इस वर्ष से सिनेमा में उत्कृष्टता के लिए सत्यजीत रे लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड की शुरुआत की गई है ।

Q.10 हाल ही में फ्लिपकार्ट ने Cash On Delivery भुगतान को Digitize करने के लिए किससे समझौता किया ?

√ फोन पे

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ फ्लिपकार्ट ने केश ओन डिलेवरी भुगतान को डिजिटाइज करने के लिए फोन पे के साथ साझेदारी की ।

√ फोन पे ने फ्लिपकार्ट के पे – ओन – डिलिवरी ऑर्डर के लिए Contact Less Scan And Pay फीचर लॉन्च करने के लिए फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की है ।

★ FlipKart

● फ्लिपकार्ट

● स्थापना – 2007

● मुख्यालय – बेंगलुरु ( कर्नाटक )

● सीईओ – कल्याण कृष्ण मूर्ति

★फ्लिपकार्ट के मालिक सचिन बंसल और बिन्नी बंसल है ।

★ फ्लिपकार्ट भारत की ई कॉमर्स कंपनी है ।

★ Phone Pe

● फोन पे

● स्थापना – 2015

● मुख्यालय – बेंगलुरु

● सीईओ – समीर निगम

Download Current Affairs PDF