WhatsApp Group Telegram Group

Daily Current Affairs 07 – 08 – 2021

Daily Current Affairs 07 – 08 – 2021

Q.1 हाल ही हिरोशिमा दिवस कब मनाया गया ?

√ 06 अगस्त

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हर साल हिरोशिमा दिवस 6 अगस्त को मनाया जाता है ।

√ 06 अगस्त को द्रीतीय विश्वयुद्ध के दौरान हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम की सालगिरह का प्रतीक माना जाता है ।

√ यह भयावह घटना 06 अगस्त 1945 को हुई थी , जब संयुक्त राज्य अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा शहर पर लिटिल बॉय नामक एक परमाणु बम गिराया ।

√ द्वितीय विश्वयुद्ध 1939 – 1945 तक चला था , जब दुनिया का पहला बम तैनात किया गया था ।

Q.2 हाल ही में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर क्या रखा गया ?

√ मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार कर दिया ।

√ घोषणा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

√ मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है , इन्होंने हॉकी में देश को तीन ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता है थे ।

√ शुरुआत – 1991 – 92 में इस पुरस्कार में एक पदक , एक प्रमाणपत्र और रु 25 लाख का नकद पुरस्कार शामिल है ।

√ पहले प्राप्तकर्ता – शतरंज के दिग्गज विश्वनाथन आनंद

Q.3 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय सौर संगठन फ्रेमवर्क समझौते में शामिल होने वाला 5वां देश कौन बना ?

√ जर्मनी

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ जर्मनी ISA फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 5वां देश बना ।

√ ISA की सदस्यता पहले 121 देशो तक सीमित थी , जो आंशिक रूप से या पूरी तरह से उष्णकटिबंधीय के भीतर स्थित थे ।

√ इसने जर्मनी जैसी प्रमुख सौर ऊर्जा अर्थव्यवस्थाओं को उस गठबंधन में शामिल होने की अनुमति नहीं दी थी ।

Q.4 हाल ही में ईरान के नए राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ली ?

√ इब्राहिम रईसी

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ ईरान के राष्ट्रपति के रूप में इब्राहिम रईसी ने शपथ ली ।

√ कब – 05 अगस्त 2021

√ कार्यकाल – 4 वर्ष

√ उन्होंने जून में 2021 का ईरानी राष्ट्रपति चुनाव 62 प्रतिशत वोट के साथ जीता था ।

√ इन्होंने हसन रूहानी का स्थान लिया ।

√ वह मार्च 219 में ईरान के मुख्य न्यायाधीश भी है ।

Q.5 हाल ही में किसने पेमेंट बैंकों को निवेश बैंक के रूप में कार्य करने की अनुमति दी ?

√ SEBI

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ SEBI ने भुगतान बैंको को निवेश बैंकर के रूप में कार्य करने की अनुमति दी ।

√ जिससे Inverstors को सार्वजनिक और अधिकारों के मुद्दों में भाग लेने के लिए विभिन्न भुगतान रास्ते , बाजार नियामक का उपयोग करके आसानी से पहुंच प्रदान की जा सके ।

★ SEBI

● Securities And Exchange Board of India

● भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड

● स्थापना – 1992

● मुख्यालय – मुंबई

● सीईओ – अजय त्यागी

★ भारत मे जितने भी शेयर मार्किट है जैसे NSE ( National Stock Exchange ) और BSE ( Bombay Stock Exchange ) इसे SEBI रेगुलेट करता है ।

Q.6 हाल ही में RBI द्वारा जारी मौद्रिक नीति में रेपो रेट कितना रखने की घोषणा की गई ?

√ 4.00 %

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ RBI ने लगातार 7वीं बार मौद्रिक दरो में कोई परिवर्तन न करने की घोषणा की ।

√ घोषणा – शक्तिकांत दास , भारतीय रिजर्व बैंक के 25वें गवर्नर

√ RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति ने Policy Rates में यथास्थिति बनाए रखी है ।

★ RBI

● Reserve Bank Of India

● रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

● स्थापना – 1 अप्रैल 1935

● मुख्यालय – मुंबई ( महाराष्ट्र )

● गवर्नर ( 25 वें ) – श्री शक्तिकांत दास

★ भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण 1 जनवरी 1949 में हुआ था ।

★ भारतीय रिजर्व बैंक के पहले अंग्रेजी गवर्नर – सर ओसबोर्न

★ भारतीय रिजर्व बैंक के पहले भारतीय गवर्नर – सी.डी देशमुख

★ भारत मे जितने भी बैंक होते है उन्हें RBI रेगुलेट करता है ।

Q.7 हाल ही में जूलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी ?

√ डॉ धृति बनर्जी

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ डॉ धृति बनर्जी जूलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की पहली महिला निर्देशक बनी ।

√ पिछले 100 वर्षों से ज्यादा के इतिहास में ये पहली महिला अध्यक्ष है ।

√ 2016 में अपने शताब्दी समारोह के अवसर पर ,बनर्जी ने The Glorious 100 Women’s Scientific Contribution in ZSI का सह – लेखन किया था ।

√ जिसने पशु – संबधित समूहों के क्षेत्र में महिला वैज्ञानिको के योगदान का वर्णन किया था ।

Q.8 हाल ही में भारत द्वारा देश मे बनाई गई जलविद्युत परियोजना को ब्रुनेल मेडल से सम्मानित किया गया ?

√ भूटान

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भूटान में भारत द्वारा बनाई गई मंगदेक्षु जलविद्युत परियोजना को ब्रुनेल मैडल 2021 मिला ।

√ किसके द्वारा – लंदन स्थित सिविल इंजीनियर्स संस्थान

√ यह पुरस्कार उधोग के अंदर सिविल इंजीनियरिंग में उत्कृष्टता के लिए दिया जाता है ।

Q.9 हाल ही में किस प्रसिद्ध खिलाड़ी ने बार्सिलोना क्लब छोड़ने की घोषणा की ?

√ लियोनल मेसी

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ लियोनल मेसी ने बार्सिलोना फुटबॉल क्लब छोड़ने की घोषणा की ।

√ ये 18 वर्षो बाद बार्सिलोना क्लब छोड़ेंगे ।

√ इस क्लब के साथ खेलते हुए इन्होंने 35 खिताब जीते जिसमे 4 चैपियन लिंग , 8 स्पेनिश सुपर कप , 7 कोपा डेल रे शामिल है ।

√ लियोनल मेसी का अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में तीसरा स्थान है ।