Daily current affairs 08 – 05 – 2021
Q.1 हाल ही में विश्व एथलेटिक्स दिवस 2021 कब मनाया गया ?
√ 5 मई
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ विश्व एथलेटिक्स दिवस 5 मई को मनाया गया ।
√ विश्व अत्यधिक दिवस प्रत्येक वर्ष मई महीने में मनाया जाता है लेकिन इसकी तारीख IAAF द्वारा तय की जाती है ।
√ शुरुआत – 1996 में
√ उद्देश्य : एथलेटिक्स में युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा देना है ।
★ World Athletics
● वर्ल्ड एथलेटिक्स
● स्थापना – 17 जुलाई 1912
● मुख्यालय – मोनाको
● अध्यक्ष – सेबेस्टियन कोए
Q.2 हाल ही में तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री कौन बने ?
√ एम के स्टालिन
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ एम के स्टालिन तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री बने ।
√ तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने एमके स्टालिन को शपथ दिलाई ।
√ ये द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) पार्टी के नेता है ।
√ तथा 5 बार के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के पुत्र है ।
√ DMK के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 159 सीटों पर जीत हासिल की , जो 118 सीटों के बहुमत से आगे हैं, अकेले पार्टी ने चुनाव में 133 सीटे जीती ।
★ तमिलनाडु
● राजधानी – चेन्नई
● मुख्यमंत्री – M. K स्टालिन ( DNK पार्टी )
● गवर्नर – बनवारीलाल पुरोहित
★ तमिलनाडु के उच्च न्यायालय का नाम मद्रास उच्चन्यायालय है ।
● मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – अमरेश्वर प्रताप साही
● तमिलनाडु लोकसभा सीट – 39
● तमिलनाडु राज्यसभा सीट – 18
● विधानसभा सीट – 234
★ तमिलनाडु के 3 पड़ोसी राज्य – केरल , कर्नाटक , और आंध्रप्रदेश है ।
Q.3 हाल ही में पुडुचेरी के नए मुख्यमंत्री कौन बने ?
√ N. रेंगस्वामी
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ N. रेंगस्वामी पुडुचेरी के नए मुख्यमंत्री बने ।
√ इसकी पार्टी का नाम N.R कोंग्रेस है ।
√ इनको पुडुचेरी की वर्तमान उपराज्यपाल डॉ.तमिलिसाई सौंदरराजन द्वारा शपथ दिलाई गई ।
√ यह चौथी बार मुख्यमंत्री बने है ।
√ इस बार NDA गठबंधन सरकार की अगुवाई करेंगे, जिसमें AINRC और BJP शामिल है ।
Q.4 हाल ही में दुनिया का पहला 2mm प्रोसेसर चिप्स किसने बनाया ?
√ IBM
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ IBM ने दुनिया का पहला 2 नैनो मीटर प्रोसेसर चिप बनाया ।
√ यहाँ 2nm एक चिप पर लगे ट्राजिस्टर के आकार को दर्शाता है ।
√ इस 2nm चिप में 333 मिलियन ट्राजिस्टर / वर्ग किमी है ।
★ IBM
● International Business Machines Corporation
● स्थापना – 1911
● मुख्यालय – न्यूयॉर्क ( USA )
● सीईओ – अरविंद कृष्णा
● संस्थापक – चार्ल्स फ्लिंट और थॉमस वॉटसन
● अध्यक्ष – जिम वाइटहर्स्ट
Q.5 हाल ही में भारतीय चावल अनुसंधान संस्थान के निर्देशक कौन बने ?
√ रमन मीनाक्षी सुदरम
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ रमन मीनाक्षी सुंदरम को भारतीय चावल अनुसंधान संस्था के निदेशक पद पर नियुक्त किया गया ।
√ मीनाक्षी सुंदरम इससे पहले फसल सुधार अनुभाग में प्रधान वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत थे ।
√ उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में 160 से अधिक शोधपत्र प्रकाशित किए थे ।
√ मीनाक्षी सुंदरम ने जैव प्रौद्योगिकी उत्पाद में चावल की एक बेहतर सांबा महसूरी उपज की भी खोज की थी ।
★ भारतीय चावल अनुसंधान संस्थान
● स्थापना – 23 अप्रैल 1946
● अध्यक्ष – हिमांशु पाठक
Q.6 हाल ही में फिच सॉल्यूशन ने FY22 के लिए भारत की GDP वृद्धि दर का अनुमान कितना लगाया ?
√ 9.5 %
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ फिच सॉल्यूशन ने FY22 के लिए भारत की GDP वृद्धि दर 9.5 % का अनुमान लगाया ।
√ Fitch Solution ने वित्तिय वर्ष 2021 – 2022 में भारतीय अर्थव्यवस्था के GDP वृद्धि का 9.5 % तक का अनुमान लगाया है ।
√ कटौती का कारण : – कोरोना वायरस महामारी का 2nd Wave
Q.7 हाल ही में किसे एलाइन पैच ग्लोबल विजन पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया ?
√ गीता मित्तल
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ गीता मित्तल को एलाइन पैच ग्लोबल विजन पुरस्कार 2021 से सन्मानित किया गया ।
√ जस्टिस गीता मित्तल जम्मू और कश्मीर उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश है ।
√ वर्ष 2021 के लिए अलाईन पैच ग्लोबल विजन पुरस्कार दो व्यक्तियों को दिया गया है ।
√ दूसरी विजेता मेक्सिको की मार्गरीटा लूना रामोस है ।
√ न्यायमूर्ति मित्तल यह पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली भारतीय न्यायाधीश होगी ।
√ इस पुरस्कार की शुरुआत 2016 में इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ वुमन जज द्वारा शुरू की गई ।
★ IAWJ
● इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ वुमन जज
● स्थापना – 1991
● मुख्यालय – वॉशिंगटन D.C
● अध्यक्ष – वेनेसा रूईज
Q.8 हाल ही में किस राज्य में 10 करोड़ साल पुराने सोरोपोड डायनासोर की हड्डियां के जीवाश्म मिले ?
√ मेघालय
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ मेघालय राज्य के पश्चिम खासी हिल्स जिले के पास एक इलाके में 10 करोड़ साल पहले सोरोपोड डायनासोर की हड्डियां के जीवाश्म मिले ।
√ मेघालय के भूवैज्ञानिकों ने पहली बार किसी डायनोसोर के के जीवाश्म सही अवस्था में पाये है ।
√ इससे पहले वर्ष 2019 , 2020 , 2021 में मेघालय में डायनोसॉर के जीवाश्म खोजे थे ।
★ ASI
● Archaeological Survey Of India
★ भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण
★ स्थापना – 1861
★ संस्थापक – अलेक्जेंडर कनिघम
★ महानिदेशक – वी विद्यापति
★ मुख्यालय – नई दिल्ही
★ मेघालय
● राजधानी – शिलांग
● मुख्यमंत्री – कॉनराड संगमा ( नेशनल पीपल्स पार्टी )
● गवर्नर – सत्यपाल मलिक
● मेघालय में लोकसभा सीट – 2
● मेघालय में राज्यसभा सीट – 1
● विधानसभा सीट – 60
★ मेघालय का पड़ोसी राज्य असम है ।
★ मेघालय का पड़ोसी देश बांग्लादेश है ।
Q.9 हाल ही में किसने शुक्र ग्रह से एक प्राकृतिक रेडियो सिग्नल की खोज की ?
√ NASA
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ नासा ने खोजा शुक्र ग्रह से एक प्राकृतिक रेडियो सिगनल ।
√ नासा के अंतरिक्ष यान पार्कर सोलर प्रोब में शुक्र ग्रह से एक प्राकृतिक रेडियो सिग्नल की खोज की ।
√ नासा ने इस प्रोब को सूरज का अध्ययन करने के लिए 2018 में लांच किया था ।
√ यह पार्कर प्रोब और शुक्र के बीच की दूरी मात्र 832 किलोमीटर है ।
√ इस प्रोब को नासा का गोड्डार्ड स्पेस सेंटर ऑपरेट कर रहा है ।
√ इससे पहले कभी भी किसी प्रॉब ने शुक्र के करीब इतनी करीब से उड़ान नहीं भरी ।
★ NASA
● National Aeronautics And Space Administration
● राष्ट्रीय वैमानिक और अंतरिक्ष प्रबंधन
● स्थापना – 1958
● मुख्यालय – वॉशिंगटन डी.सी
● अध्यक्ष – बिल नेल्सन
★ नासा अमेरिका की स्पेस एजेंसी है ।
Q.10 हाल ही में पूर्व ब्रिटिश राजघराने की मेघन मार्कल ने कौनसी पुस्तक लिखी ?
√ The Bench
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ मेघन मार्कले की पुस्तक – The Bench लांच हुई ।
√ ये ब्रिटिश राजघराने की थी अब अपने पति प्रिंस हैरी के साथ ब्रिटिश राजघराना छोड़ चुकी है ।
√ इन्होंने ये पुस्तक आने बेटे आर्ची के लिए लिखी है ।