WhatsApp Group Telegram Group

Daily Current Affairs 08 – 06 – 2021

Daily Current Affairs 08 – 06 – 2021

Q.1 प्रत्येक्ष वर्ष 6 जून को संयुक्त राष्ट्र के किस आधिकारिक भाषा दिवस को मनाया जाता है ?

√ रूसी

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हर साल संयुक्त राष्ट्र रूसी भाषा दिवस 6 जून को मनाया जाता है ।

√ रूसी भाषा संयुक्त राष्ट्र द्वारा उपयोग की जाने वाली छह आधिकारिक भाषाओं में से एक है ।

√ शुरुआत : यूनेस्को द्वारा 2010 में

√ यह दिन रूसी कवि अलेग्जेंडर पुश्किन की जयंती का दिन है , जिन्हें आधुनिक रूसी भाषा का जनक माना जाता है ।

√ संयुक्त राष्ट्र की 6 आधिकारिक भाषाएं : – अंग्रेजी , फ्रेंच , चीनी , स्पेनिश , अरबी , रूसी

Q.2 हाल ही में किसने अज़रबैजान ग्रैंड प्रिक्स फॉर्मूला वन रेस जीती है ?

√ सर्जियो पेरेज़

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ सर्जियो पेरेज़ ने अजरबैजान ग्रैंड प्रिक्स 2021 F-1 रेस जीती ।

√ सर्जियो पेरेज़ रेडबुल के रेसर है ।

√ रेड बुल में शामिल होने के बाद पेरेज़ की यह पहली जीत है ।

◆ बहरीन , पुर्तगाली और स्पेनिश ग्रैंड प्रिक्स : लुईस हैमिल्टन

◆ एमिलिया रोमग्ना और मोनाको ग्रैंड प्रिक्स – मैक्स वर्स्टेपन्न

√ दुनिया में सबसे ज्यादा फॉर्मूला – 1 रेस लुईस हैमिल्टन ने जीती है ।

Q.3 हाल ही में जारी संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्य रिपोर्ट में भारत किस स्थान पर है ?

√ 117th

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्य ( SDG ) रिपोर्ट : –

√ भारत की रैंक – 117th ( पिछली साल – 115th )

√ भारत रैंकिंग में चार दक्षिण ऐशियाई देशों भूटान , नेपाल , श्रीलंका , और बांग्लादेश से नीचे है ।

√ भारत का कुल SDG स्कोर 100 में से 61.9 है ।

Q.4 हाल ही में गुजरात के किस शहर को इलेक्ट्रिक व्हीकल सिटी के रूप में विकसित करने की घोषणा हुई ?

√ केवडिया

√ गुजरात केवडिया शहर को इलेक्ट्रिक व्हीकल सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा ।

√ इसी शहर में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी भी है ।

√ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति है ।

√ इस मूर्ति का उद्घाटन 31 अक्टूबर 2018 को किया गया था ।

★ गुजरात

● स्थापना – 1 मई 1960

● राजधानी – गांधीनगर

● मुख्यमंत्री – विजय रुपाणी ( BJP )

● गवर्नर – आचार्य देवव्रत

● उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – विक्रम नाथ

● लोकसभा सीट – 26

● राज्यसभा सीट – 11

● विधानसभा सीट – 182

★ गुजरात का 1 पडोशी देश पाकिस्तान है ।

★ गुजरात के 3 पड़ोसी राज्य – राजस्थान , मध्यप्रदेश , और महाराष्ट्र है ।

★ गुजरात के समुद्री तट की रेखा सबसे लंबी है ।

★ दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी गुजरात के केवडिया में स्थित है ।

Q.5 हाल ही में किस राज्य सरकार ने नॉलेज इकोनॉमी मिशन लांच किया ?

√ केरल

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ केरल सरकार ने Knowledge Economy Mission का शुभारंभ किया ।

√ उद्देश्य : कौशल को बढ़ावा देने और उच्च शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने और तकनीकी परिवर्तन के लिए , साथ ही राज्य में नौकरी की संभावनाओं को बढ़ावा देने के लिए ।

√ इसका नेतृत्व Kerala Development And Innovation Strategic Council ( K – DISC ) द्वारा किया जा रहा था ।

★ केरल

● राजधानी – तिरुवनंतपुरम

● मुख्यमंत्री – पिनराई विजयन

● गवर्नर – आरिफ मोहम्मद खान

● केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – एस मणिकुमार

● केरल में लोकसभा सीट – 20

● केरल में राज्यसभा सीट – 9

● विधानसभा सीट – 140

★ केरल के 2 पड़ोसी राज्य तमिलनाडु और कनार्टक है ।

Q.6 हाल ही में किसे विश्व बैंक का शिक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया ?

√ रणजीत सिंह डिसाले

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ रणजीत सिंह दीसाले विश्व बैंक शिक्षा सलाहकार को नियुक्त किया गया ।

√ कार्यकाल – जून 2021 से जून 2024 तक

√ विश्व बैंक द्वारा मार्च 2021 में शुरू किए गए कोच प्रोजेक्ट पर काम करेंगे ।

√ इस परियोजना का उद्देश्य शिक्षक व्यवसायिक विकास में सुधार करके देशों को सीखने में तेजी लाने में मदद करना है ।

√ वह 2020 में ग्लोबल टीचर अवार्ड से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय है ।

√ दीसाले महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के परितवाडी गांव के रहने वाले है ।

Q.7 हाल ही में नेचर TTL फोटोग्राफर ऑफ द ईयर अवार्ड 2021 किसने जीता ?

√ थॉमस विजयन

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ थॉमस विजयन ने नेचर TTL फोटोग्राफर ऑफ द ईयर 2021 अवार्ड जीता ।

√ थॉमस विजयन केरल के है , जो अब कनाडा में बस गए है ।

√ इस तस्वीर को Title – The World Is Going Unside Down है ।

√ एक पेड़ से चिपके एक ओरगुटान की तस्वीर के लिए साल 2021 को नेचर TTL फोटोग्राफी अवार्ड जीता है ।

Q.8 हाल ही में किसे HSBC इंडिया का सीईओ नियुक्त किया गया ?

√ हितेंद्र दवे

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हितेंद्र दवे को HSBC इंडिया का अंतरिम सीईओ नियुक्त किया गया ।

√ वे सुरेंद्र रोशा की जगह पर नियुक्त किए गए है ।

√ सुरेंद्र रोशा को HSBC एशिया – पैसिफिक के सह – मुख्य कार्यकारी नियुक्त किया गया है ।

★ HSBC

● स्थापना – 1865

● मुख्यालय – लंदन

● चैयरमेन – मार्क टकर

● सीईओ – हितेंद्र दवे

Q.9 हाल ही में किस देश के महान फुटबॉलर सामी खेदीरा ने संन्यास की घोषणा की ?

√ जर्मनी

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ जर्मनी के फीफा विश्व कप विजेता सामी खेदिरा ने संन्यास की घोषणा की ।

√ उन्होंने जर्मनी के लिए 77 मैच खेले और सात गोल किए ब्राजील में 2014 विश्व कप जीतने में उनकी मदद की थी ।

√ वे रियल मैड्रिड के के फुटबॉल लींग मैच खेलते थे ।

Q.10 हाल ही में विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस कब मनाया गया ?

√ 7 जून

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हर साल विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस 7 जून को मनाया जाता है ।

√ उद्देश्य : विभिन्न खाद्य जनित जोखिमो और इसके रोकथाम के उपायों के बारे में जागरूकता बढ़ाना ।

√ Theme : Safe Food Today For a Healthy Tomorrow

√ पहली बार विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस दिसंबर 2018 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा अपनाया गया था ।

√ पहली बार खाध सुरक्षा दिवस 2019 में Food Safety Everyone’s Business के विषय के साथ मनाया गया था ।

Download Current Affairs PDF