Daily Current Affairs 08 – 07 – 2021
Q.1 हाल ही में किसने फेंगयुन -3E सैटेलाइट लांच किया ?
√ चीन
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ चीन ने फेंगयुन – 3E ( FY-3E ) सैटेलाइट लांच किया ।
√ रॉकेट – Long March 4C
√ कहा से – जिउक्वान सैटेलाइट लांच सेंटर से
√ ये मौसम सम्बंधी सैटेलाइटस की फेंगयुन – 3 सीरीज का हिस्सा है ।
★ चीन
● राजधानी – बीजिंग
● राजभाषा – मानक चीनी
● राष्ट्रपति – शी जिनपिंग
● संसद – पीपुल्स कोंग्रेस
● करेंसी – रैनमिबी ( युआन )
★ सबसे बड़ा नगर : शंघाई
★ चीन जनसंख्या की दृष्टि से विश्व मे पहले स्थान पर है ।
★ चीन एशिया महाद्वीप में स्थित है ।
★ चीन और भारत के बीच इंटरनेशनल बॉर्डर लाइन का नाम मैकमोहन रेखा है ।
★ चीन की सबसे लंबी नदी यांगत्सी है और ये एशिया की सबसे लंबी नदी है ।
Q.2 हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री को खादी प्राकृतिक पेंट का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया ?
√ नितिन गडकरी
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ नितिन गडकरी जी खादी प्राकृतिक पेंट के ब्रांड एम्बेसडर बने ।
√ केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग और MSME मंत्री , नितिन गडकरी ने गाय के गोबर से बने भारत के पहले और एकमात्र पेंट का वर्चुअली उद्घाटन किया ।
√ नाम : – खादी प्राकृतिक पेंट
√ साथ ही देश भर में इसे बढ़ावा देने और युवा उद्यमियों को गाय के गोबर के पेंट के निर्माण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए खुद को पेंट का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया ।
√ निर्माण – कुमारप्पा राष्ट्रीय हस्तनिर्मित कागज संस्थान , जयपुर
★ खादी और ग्रामोद्योग आयोग :
√ स्थापना – 1956
√ मुख्यालय – मुंबई
√ अध्यक्ष – विनय कुमार सक्सेना
Q.3 हाल ही में किसने इंडो – पैसेफिक बिजनेस समिट 2021 आयोजित की ?
√ भारतीय उधोग परिसंघ
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ इंडो – पैसिफिक बिजनेस समिट 2021 : –
√ आयोजन – 6 – 8 जुलाई ( 3 दिवसीय )
√ आयोजक – भारतीय उधोग परिसंघ
√ उद्देश्य : भारत और हिंद महासागरीय देशों के बीच आर्थिक साझेदारी को बढ़ावा देने पर समुद्री संसाधनों के सतत उपयोग के लिए
★ भारतीय उधोग परिसंघ
● स्थापना – 1895
● मुख्यालय – नई दिल्ली
● अध्यक्ष – T.V नरेंद्रन
Q.4 हाल ही में भारत के नए स्वास्थ्य मंत्री कौन बने ?
√ मनसुख मांडविया
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ नरेंद्र मोदी सरकार के 43 नए मंत्रियों ने शपथ ली ।
√ ये किसी सरकार का अब तक का सबसे बड़ा मंत्रिमंडल विस्तार है ।
√ मोदी सरकार के कुल 12 मंत्रियों को पद से हटाया गया है ।
◆ कुछ बड़े बदलाव : –
√ मनसुख मांडविया – स्वास्थ्य औऱ परिवार कल्याण मंत्री और रसायन और उर्वरक मंत्री
√ अनुराग सिंह ठाकुर – सूचना और प्रसारण मंत्री और युवा मामले और खेल मंत्री
√ अश्विनी वैष्णव – रेल मंत्री , तथा IT और संचार मंत्री
√ किरण रिजिजू – कानून और न्याय मंत्री
√ पीयूष गोयल – कपड़ा मंत्री
Q.5 हाल ही में एयर ट्रांसपोर्ट वर्ल्ड का एयरलाइंस ऑफ द ईयर का अवार्ड किसने जीता ?
√ कोरियन एयरलाइंस
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ कोरियन एयर ने एयरलाइन ऑफ द ईयर अवार्ड 2021 जीता ।
√ किसके द्वारा – Air Transport World ( ATW )
√ क्यों – अब तक की सबसे खराब संकट के दौरान परिचालन रूप से लाभदायक बने रहने की इसकी क्षमता , स्वास्थ्य सुरक्षा ग्राहक सेवा उत्कृष्टता के लिए इसकी मजबूत प्रतिबद्धता और कर्मचारियों के साथ इस संबंध के लिए
Q.6 हाल ही में जेम्स व्हाइटहर्स्ट ने किस कंपनी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया ?
√ IBM
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ जेम्स व्हाइटहर्स्ट ने IBM के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया ।
√ व्हाइटहर्स्ट को पिछले साल IBM का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था ।
★ IBM
● International Business Machines Corporation
● स्थापना – 1911
● मुख्यालय – न्यूयॉर्क ( USA )
● सीईओ – अरविंद कृष्णा
● संस्थापक – चार्ल्स फ्लिंट और थॉमस वॉटसन
Q.7 हाल ही में भारत की पहली UPI आधारित कैशलेस पार्किंग सुविधा कहा शुरू की गई ?
√ नई दिल्ली
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ भारत की पहली UPI – आधारित कैशलेस पार्किंग सुविधा दिल्ली में शुरू की गई ।
√ ये दिल्ली मेट्रो के द्वारा दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर शुरू की गई है ।
√ ये देश की पहली फास्टैग / UPI आधारित कैशलेस पार्किंग सुविधा है ।
★ दिल्ली मेट्रो
● स्थापना – 2002
● अध्यक्ष – दुर्गा शंकर मिश्रा
Q.8 हाल ही में किसने छोटी लोन सुविधा के लिए PostPaid मिनी बनाया ?
√ Paytm
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ Paytm ने पोस्ट पेड़ मिनी नामक स्मॉल टिकट लोन सुविधा लांच किया ।
√ इसके लिए Paytm ने आदित्य बिड़ला फाइनेंस के साथ साझेदारी की है ।
√ ये Buy Now , Pay Later कांसेप्ट पर आधारित है ।
√ इसके तहत Paytm 250 रुपये से 1,000 रुपये तक के ऋण प्राप्त करने की सुविधा देगा ।
★ Paytm
● स्थापना – 2010
● मुख्यालय – नोएडा
● संस्थापक – विजय शेखर शर्मा
Q.9 हाल ही में भारत सरकार ने भारतीय एक्वा किसानों के लिए कौनसा ऐप्प लॉन्च किया ?
√ मत्स्य सेतु
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ भारत सरकार ने भारतीय एक्वा किसानों के लिए मत्स्य सेतु ऐप्प लांच किया ।
√ किसके द्वारा – गिरिराज सिंह ( केंद्रीय मत्स्य पालन , पशुपालन और डेयरी मंत्री )
√ उदेश्य : देश के एक्वा किसानों को नवीनतम मीठे पानी की जलीय कृषि प्रौद्योगिकीयो का प्रसार करना ।
√ निर्माता – ICAR सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ फ्रेशवाटर एक्वाकल्चर , भुवनेश्वर
√ वित्त पोषण – राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड , हैदराबाद
Q.10 हाल ही में अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया , उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार कब दिया गया ?
√ 1994
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया ।
√ असली नाम – मोहम्मद यूसुफ खान
√ जन्म – 11 दिसम्बर 1922 को पेशावर ( वर्तमान पाकिस्तान )
√ उन्हें बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग के रूप में जाना जाता था ।
√ वह 1954 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फ़िल्म फेयर पुरस्कार जीतने वाले पहले अभिनेता थे ।
√ उन्होंने और शाहरुख खान ने संयुक्त रूप से सबसे अधिक फ़िल्म फेयर ट्रॉफी ( 8 बार ) का रिकॉर्ड बनाया ।
√ दिलीप कुमार को एक भारतीय अभिनेता द्वारा सबसे अधिक पुरस्कार जीतने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में सूचीबद्ध किया गया है ।
√ डेब्यू फिल्म – ज्वार भाटा ( 1944 )
√ अंतिम फ़िल्म – किला – 1998
√ दादा साहेब फाल्के पुरस्कार – 1994
√ पद्म विभूषण – 2015