WhatsApp Group Telegram Group

Daily Current Affairs 08 – 08 – 2021

Daily Current Affairs 08 – 08 – 2021

Q.1 हाल ही में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कब मनाया ?

√ 07 अगस्त

Q.2 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग की 9 ऑनलाइन सेवाओ का शुभारंभ किया है ?

√ ओड़िशा

★ महत्वपूर्ण जानकारी

★ ओडिसा

● स्थापना – 1 अप्रैल 1936

● राजधानी – भुवनेश्वर

● मुख्यमंत्री – नवीन पटनायक

● गवर्नर – गणेशी लाल

● ओडिसा के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एम मुरलीधर है ।

● ओडिसा में लोकसभा सीट – 21

● ओडिसा में राज्यसभा सीट – 10

● विधानसभा सीट – 147

★ओडिसा के 5 पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल , झारखंड , छत्तीसगढ़ , तेलंगाना और आंध्र प्रदेश है ।

★ भारत का सबसे लंबा बांध हीराकुंड बांध है वे ओडिसा के महानदी पर स्थित है ।

★ अब्दुल कलाम द्रीप ( व्हीलर द्रीप ) यह भी ओडिसा के तट पर स्थित है ।

Q.3 हाल ही में महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा का कार्यकाल कितने साल बढ़ाया है ?

√ 03

Q.4 हाल ही में अमेजन इंडिया ने कहाँ नया फुलफिलमेंट सेंटर शुरू करने की घोषणा की है ?

√ तेलांगना

★ महत्वपूर्ण जानकारी

★ तेलांगना

● राजधानी – हैदराबाद

● स्थापना – 2 जून 2014

● मुख्यमंत्री – के . चंद्र शेखर राव ( तेलगांना राष्ट्रीय समिति पार्टी )

● गवर्नर – तमिलीसाई सुंदरराजन

● उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – हिमा कोहली

● तेलांगना लोकसभा सीट – 17

● तेलांगना राज्यसभा सीट – 7

● विधानसभा सीट – 119

★ तेलांगना के 4 पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र , छत्तीसगढ़ , कर्नाटक , और आंध्रप्रदेश है ।

★ तेलांगना की प्रमुख झीले – हुसैन सागर , और नागार्जुन सागर है ।

Q.5 हाल ही में बॉब ईटन का निधन हुआ है वे कौन थे ?

√ रेसलर

Q.6 हाल ही में किस राज्य में 60 भिखारियों को नौकरी प्रदान की गयी है ?

√ राजस्थान

★ महत्वपूर्ण जानकारी

★ राजस्थान

● राजधानी – जयपुर

● मुख्यमंत्री – अशोक गहलोत ( कॉंग्रेस पार्टी )

● गवर्नर – कलराज मिश्रा

● राजस्थान के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती है ।

★ राजस्थान में लोकसभा सीट – 25

★ राजस्थान में राज्यसभा सीट – 10

★ विधानसभा सीट – 200

★ राजस्थान के 5 पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश, गुजरात , हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब है ।

★ भारत का सबसे बड़ा रेगिस्तान थार रेगिस्तान यह भी राजस्थान में स्थित है ।

Q.7 हाल ही में किस राज्य सरकार ने 2000 OBC छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान करने की घोषणा की है ?

√ महाराष्ट्र

★ महत्वपूर्ण जानकारी

★ महाराष्ट्र

● राजधानी – मुंबई

● मुख्यमंत्री – उद्धव ठाकरे ( शिवसेना पार्टी )

● गवर्नर – भगतसिंह कोश्यारी

● महाराष्ट्र उच्च न्यायालय का नाम मुंबई उचच न्यायालय है ।

● मुंबई उच्व न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – दीपांकर दत्ता

● लोकसभा सीट – 48

● राज्यसभा – 19

● विधानसभा – 288

★ महाराष्ट्र के 6 पड़ोसी राज्य गोवा , कर्नाटक , तेलंगाना , छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश , और गुजरात है ।

★ भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र ( BARC ) का मुख्यालय महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में स्थित है ।

★ भारतीय रिजर्व बैंक , भारतीय स्टेट बैंक , बैंक ऑफ इंडिया , सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया , यूनियन बैंक ऑफ इंडिया , एक्सिस बैंक , एचडीएफसी बैंक , आईसीआईसीआई बैंक , यस बैंक , कोटक महिंद्रा बैंक , SEBI , NSE , BSE , इन सभी का मुख्यालय मुंबई शहर में स्थित है ।

★ भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ( BCCI ) का मुख्यालय भी मुंबई में स्थित है ।

Q.8 हाल ही में किसने PM – DAKSH पोर्टल और मोबाइल एप्लीकेशन लांच की ?

√ डॉ वीरेंद्र सिंह

Q.9 हाल ही में ADB ने किस देश को कोरोना वायरस के टीके खरीदने के लिए 500 मिलियन डॉलर का ऋण दिया है ?

√ पाकिस्तान

★ महत्वपूर्ण जानकारी

★ पाकिस्तान

● राजधानी – इस्लामाबाद

● करेंसी – पाकिस्तानी रुपया

● प्रधानमंत्री – इमरान खान

● राष्ट्रपति – आरिफ अल्वी

● संसद – नेशनल असेंबली

● सबसे बड़ा नगर – कराची

★ पाकिस्तान एशिया महाद्वीप में स्थित है ।

★ भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा को ‘ रेडक्लिफ़ रेखा ‘ कहते है ।

Q.10 हाल ही में किस राज्य के लाभांशु शर्मा में केसरी कुश्ती दंगल जीता है ?

√ उत्तराखंड

★ महत्वपूर्ण जानकारी

★ उत्तराखंड

● राजधानी – देहरादून

● मुख्यमंत्री – पुष्कर सिंह धामी ( BJP )

● गवर्नर – बेबी रानी मौर्य

● उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – रमेश रंगनाथन

● स्थापना – 9 नवंबर 2000

● उत्तराखंड में लोकसभा सीट – 5

● उत्तराखंड में राज्यसभा सीट – 3

● विधानसभा सीट – 71

★ उत्तराखंड के 3 पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश , हरियाणा और उत्तरप्रदेश है ।

★ उत्तराखंड के 2 पड़ोसी देश तिब्बत ( चीन ) और नेपाल है ।

★ जिम कार्बेट ( हेली नेशनल पार्क ) भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान है जिसकी स्थापना 1936 में हुई थी यह भी उत्तराखंड में स्थित है ।

★ भारत का सबसे ऊंचा बांध ‘ टिहरी बांध ‘ है जो कि ‘ भागीरथी ‘ नदी पर स्थित है यह भी उत्तराखंड में स्थित है ।

★ उत्तराखंड में स्थित ‘ गंगोत्री ‘ यहां से गंगा नदी निकलती है और ‘ यमुनोत्री ‘ यहां से यमुना नदी निकलती है ।

★ नंदा देवी पर्वत वे भी उत्तराखंड में स्थित है ।

★ ‘ चिपको आंदोलन ‘ जो कि पेड़ों को काटने से बचाने के लिए किया गया आंदोलन था यह भी उत्तराखंड राज्य में हुआ था ।

Q. 11 हाल ही में नियामक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए ई प्रमाणन कार्यक्रम किसने शुरू किया है ?

√ आर के सिंह

Q.12 हाल ही में किस कंपनी की एक खुराक वाली वैक्सीन को मंजूरी मिली है ?

√ जॉनसन & जॉनसन

Q.13 हाल ही में टोक्यो ओलम्पिक में भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने कौनसा पदक जीता है ?

√ स्वर्ण

Q.14 हाल ही में ADB ने किस राज्य में ग्रामीण कनेक्टिविटी सुधार के लिए 300 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है ?

√ महाराष्ट्र

Q.15 हाल ही में किस राज्य के हस्तशिल्प और हथकरघा निगम ने फ्लिपकार्ट के साथ समझौता किया है ?

√ हिमाचल प्रदेश

★ महत्वपूर्ण जानकारी

★ हिमाचल प्रदेश

● राजधानी – शिमला

● मुख्यमंत्री – जय राम ठाकुर ( BJP )

● गवर्नर – राजेन्द्र विश्वनाथ आरलेकर

● उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – लिंगप्पा नारायण

● हिमाचल प्रदेश में लोकसभा सीट – 4

● हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा सीट – 3

● विधानसभा सीट – 68

★ हिमाचल प्रदेश के 5 पड़ोसी राज्य पंजाब , हरियाणा , उत्तराखंड , जम्मू और कश्मीर , उत्तरप्रदेश है ।