Daily current affairs 09 – 05 – 2021
Q.1 हाल ही में विश्व रेडक्रॉस दिवस कब मनाया गया ?
√ 8 May
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ 8 मई – वर्ल्ड रेड क्रॉस या रेड क्रिसेंट डे
√ यह हर साल 8 मई को रेडक्रॉस के संस्थापक हेनरी ड्यूनेट के जन्म दिवस पर उनकी याद में मनाया जाता है ।
√ थीम : – Together We Are Unstoppable
√ हेनरी ड्यूनेट का जन्म 8 मई 1828 को स्विजरलैंड के जिनेवा में हुआ था ।
√ मुख्य उद्देश्य : मानवीय जिंदगी को बचाना और सेहतमंद रखना है ।
√ पहली बार कब मनाया ? : 1948
√ आधिकारिक मान्यता कब मिली ? : 1984
√ 1859 में साल्फेरिनो ( इटली ) में भयंकर युद्व हुआ था ।
√ इस युद्ध मे 40 हजार से अधिक सैनिकों की मौत हो गई थी ।
√ इस युद्ध में हेनरी ड्यूनेट ने गांव के लोगों के साथ मिलकर घायल सैनिकों की मदद कर उनकी जान बचाई थी ।
Q.2 हाल ही में पश्चिम बंगाल के नए विधानसभा अध्यक्ष कौन बने ?
√ बिमन बंधोपाध्याय
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ बिमन बंधोपाध्याय – पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष बने ।
√ ये तृणमूल कांग्रेस के विधायक हैं ।
√ वे लगातार तीसरी बार विधानसभा अध्यक्ष चुने गए हैं ।
√ हाल ही में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है ।
√ ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बनी है ।
Q.3 हाल ही में DRDO ने कोविड मरीजों के इलाज के लिए कौन सी दवा बनाई ?
√ 2-DG
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ DRDO ने कोविड मरीजो के इलाज के लिए 2 – DG नामक दवा बनाई ।
√ DRDO की एक प्रयोगशाला इंस्टिट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेस ने डॉक्टर रेड्डी लैब्स के साथ मिलकर कोरोना की एक ओरल दवा बनाई है ।
√ DGCI ने 2 – डिओक्सी – डी – ग्लूकोज नाम की इस दवा को भारत मे इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है ।
√ इसके क्लिनिकल ट्रायल में अस्पताल में भर्ती होने वाले कोरोना मरीजो को जल्दी ठीक होने में मदद मिली है ।
√ इसके साथ ही इससे मरीजों की ऑक्सीजन की जरूरत को भी कम करती है ।
√ इस दवा को लेने वाले मरीजो की रिपोर्ट RT – PCR टेस्ट में नेगेटिव आई है ।
Q.4 हाल ही में किस कंपनी ने Yahoo.in को खरीदने के लिए $44.6 बिलियन डॉलर का ऑफर दिया ?
√ Microsoft
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने Yahoo inc को खरीदने के लिए 44.6 बिलियन डॉलर ( ₹3.3 लाख करोड़ ) का ऑफ़र दिया ।
√ माइक्रोसॉफ्ट ने इस डील के लिए प्रति शेयर $31 नकद और स्टॉक की पेशकश कंपनी से की ।
√ Yahoo ! के पास करीव 50 करोड़ यूजर्स हर महीने समाचार , फाइनेंस औऱ स्पोर्ट्स के लिए आते है ।
√ साथ में याहू के पास कंजूमर ईमेल सर्विसेस की सुविधा भी है ।
★ Yahoo
● स्थापना – 1994
● मुख्यालय – कैलिफोर्निया ( USA )
● संस्थापक – जेरी यांग और डेविड फिलो
★ Microsoft
● स्थापना – 1975
● मुख्यालय – वाशिंगटन डी.सी ( USA )
● संस्थापक – बिल गेट्स
● सीईओ – सत्या नडेला
Q.5 हाल ही में बच्चों के लिए फाइजर वैक्सीन को मंजूरी देने वाला पहला देश कौन बना ?
√ कनाडा
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ कनाडा बच्चों के लिए फाइजर वैक्सीन को मंजूरी देने वाला पहला देश बना ।
√ कनाडा ने 12 वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चो के लिए pfizer – Biotech कोविड वैक्सीन को मंजूरी दी है ।
√ कनाडाई सरकार ने दिसम्बर 2020 में 16 वर्ष और उससे ऊपर के लोगो के लिए वैक्सीन की मंजूरी दी थी ।
★ कनाडा
● राजधानी – ओटावा
● प्रधानमंत्री – जस्टिन ट्रुडो
● मुद्रा – कनाडियन डॉलर
Q.6 हाल ही में किस प्राइवेट अंतरिक्ष एजेंसी ने 20 जुलाई 2021 को पहला अंतरिक्ष यात्री दल लॉन्च की घोषणा की ?
√ Blue Origin
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ Blue Origin ने 20 जुलाई 2021 को अपने पहले अंतरिक्ष यात्री दल लॉन्च करने की घोषणा की ।
√ ये अमेजोन के संस्थापक जेफ बेजोस की कंपनी है ।
√ 20 जुलाई का दिन नासा के अपोलो – 12 मून लैडिंग की सालगिरह को देखते हुए चुना गया है ।
√ रॉकेट का नाम – न्यू शेपर्ड
√ इसे एक बार मे 6 लोगो को ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है ।
Q.7 हाल ही में विश्व के सबसे कम उम्र के क्रिप्टो बिलेनियर कौन बने ?
√ विटालिक बोटरिन
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ विटालिक बोटरिन विश्व के सबसे कम उम्र के क्रिप्टो बिलेनियर बने ।
√ इनकी उम्र 27 वर्ष है इनके पास 1 बिलियन से ज्यादा ईथर नामक क्रिप्टो करेंसी है ।
√ ईथर की क़ीमत $3000 से ज्यादा हो गयी है ।
√ विटालिक बोटरिन एक रूसी – कनाडाई प्रोग्रामर है ।
Q.8 हाल ही में गोवा के नए लोकायुक्त कौन बने ?
√ अम्बादास हरिभाऊ जोशी
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ अम्बादास हरिभाऊ जोशी गोवा के नए लोकायुक्त बने ।
√ ये बॉम्बे हाईकोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश है ।
√ महाराष्ट्र और गोवा के वर्तमान राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें पद की शपथ दिलाई ।
★ गोवा
● राजधानी – पणजी
● मुख्यमंत्री – प्रमोद सावंत
● गवर्नर – भगत सिंह कोश्यारी
● गोवा के उच्च न्यायालय का नाम मुंबई उच्च न्यायालय है ।
● मुंबई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नन्दराजोग है ।
● गोवा में लोकसभा सीट – 2
● गोवा में राज्यसभा सीट -1
● विधानसभा सीट – 40
★ गोवा के 2 पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र और कर्नाटक है ।
★ गोवा क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे छोटा राज्य है ।
Q.9 हाल ही में किस प्राणी उद्यान में 8 ऐशियाई शेर कोरोना पॉजिटिव पाए गए ?
√ नेहरू जूलोजिकल पार्क
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ हैदराबाद स्थित नेहरू जूलॉजिकल पार्क में आठ ऐशियाई शेर कोरोना पोजेटिव पाये गए ।
√ नेहरू जूलॉजिकल पार्क में जैसे ही यह खबर पहुंची वहां के संरक्षण विभाग ने शेरों को अन्य शेरो को अलग कर आइसोलेट कर दिया है ।
√ इसी के साथ RT-PCR टेस्ट में हैदराबाद के नेहरू जूलोजिकल पार्क में लगभग 25 कर्मचारि कोरोना संक्रमित पाए गए ।
Q.10 हाल ही में कहां पर कोविड से ठीक हुए मरीजों में काले कवक होने की रिपोर्ट मिली ?
√ सूरत
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ गुजरात के सूरत जिले में कोविड-19 से ठीक हुए मरीजों में काले कवक पाए गए ।
√ काले कवक को स्लेष्मा के नाम से भी जाना जाता है ।
√ काले कवक या श्लेष्मा की वजह से सूरत में लगभग 8 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है ।
√ सबसे बुरी तरह प्रभावित होने वाले लोगों में कुछ की पूछ की रोशनी चली गई है , कुछ को धुंधला दिखाई पड़ रहा है ।
Q.11 हाल ही में विश्व थैलेसीमिया दिवस कब मनाया गया ?
√ 8 मई
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ 8 मई को हर साल विश्व थैलेसीमिया दिवस मनाया जाता है ।
√ यह दिन थैलेसीमिया रोग की रोकथाम करने के उपाय, ट्रांसमिशन से बचने और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी टीकाकरण के महत्व के बारे में समाज और दुनिया भर के लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है ।
√ Theme :- Addressing Health Inequalities Across The Globle Thalassaemia Community
√ थैलेसीमिया एक अनुवांशिक में मिला रक्त विकार है , जो कम हिमोग्लोबिन और सामान्य रक्त कोशिकाओं का तुलना में कम होने से होता है ।