WhatsApp Group Telegram Group

Daily Current Affairs 09 – 06 – 2021

Daily Current Affairs 09 – 06 – 2021

Q.1 हाल ही में विश्व महासागर दिवस कब मनाया गया ?

√ 8 जून

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हर साल 8 जून को विश्व महासागर दिवस मनाया जाता है ।

√ Theme : The Ocean : Life And LiveliHoods

√ शुरुआत – 2008 से ( UNGA द्वारा घोषित )

√ उदेश्य : आम जनता को महासागर पर मानवीय कार्यों के प्रभाव के बारे में बताना , महासागर के लिए नागरिकों के एक विश्वव्यापी आंदोलन को विकसित करना ।

Q.2 हाल ही में जारी टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में कितने भारतीय विश्वविद्यालय को जगह मिली ?

√ 3

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ Higher Education Asia University Rankings 2021 :

√ 1st : सिधुआ विश्वविद्यालय ( चीन )

√ 2nd : पेकिंग यूनिवर्सिटी ( चीन )

√ तीन भारतीय विश्वविद्यालयो ने शीर्ष 100 सूची में स्थान हासिल किया ।

√ IISc बेंगलोर – 37th

√ IIT रोपड़ – 55th

√ IIT इंदौर – 78th

Q.3 हाल ही में असम का छठवां राष्ट्रीय उद्यान किसे घोषित किया गया ?

√ रायमोना राष्ट्रीय उद्यान

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ असम सरकार ने रायमोना रिजर्व फॉरेस्ट को छठा राष्ट्रीय उद्यान नामित किया ।

√ कोकराझार जिले में रायमोना असम का छठा राष्ट्रीय उद्यान बन गया है ।

√ कोकराझार जिले में 422 वर्ग Km का वन्यजीव निवास स्थान मनस टाइगर रिजर्व के सबसे पश्चिमि बफर से जुड़ा हुआ है ।

√ रायमोना से पहले मौजूदा पांच राष्ट्रीय उद्यान काजीरंगा , मानस , नामेरी , ओरंग और डिब्रु – सैखोवा है ।

◆ Note : काजीरंगा नेशनल पार्क एक सिंघ वाले गैंडे के लिए प्रसिद्ध है ।

★ असम

● राजधानी – दिसपुर

● मुख्यमंत्री – हेमंत बिस्वा शर्मा ( BJP )

● गवर्नर – जगदीश मुखी

● असम उच्च न्यायालय का नाम गुवाहाटी उच्च न्यायालय है ।

● उच्व न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – सुधांशु धुलिया

● असम में लोकसभा की सीट – 14

● असम में राज्यसभा की सीट – 7

● विधानसभा सीट – 126

★ असम के 2 पड़ोसी देश भूटान और बांग्लादेश है ।

★ ‘ माजुली द्वीप ‘असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर स्थित विश्व की सबसे बड़ी नदी द्वीप है ।

★ असम के लोहित नदी पर स्थित ‘ भूपेन हजारीका पूल ‘भारत का सबसे लंबा पुल है ।

★ एक सींग वाले गैंडे के लिए प्रसिद्ध ‘ काजीरंगा नेशनल पार्क ‘ असम में स्थित है ।

★ बिहू असम राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ।

Q.4 हाल ही में किस फिल्म को पर्यावरण संरक्षण पर सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला ?

√ वाटर ब्युरिनल

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ वाटर ब्युरियल को पर्यावरण संरक्षण पर सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला ।

√ अरुणाचल प्रदेश की वाटर ब्युरिनल को 67 वे राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार 2021 में पर्यावरण संरक्षण पर सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है ।

√ Director : शांतनु सेन

√ ये फ़िल्म लोकप्रिय असमिया उपन्यास सबा कोटा मनुह से प्रेरित है ।

Q.5 हाल ही में संजीव कोहली को किस देश मे भारत का राजदूत नियुक्त किया गया ?

√ सर्बिया

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ संजीव कोहली को सर्बिया देश में भारत के नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया ।

√ संजीव कोहली वर्तमान में तजानिया देश में भारत के उच्चायुक्त के रूप में कार्यरत हैं

√ संजीव कोहली वर्ष 1988 बैच के कर्नाटक कैडर के IFS अधिकारी है जो कि विदेश मंत्रालय के अध्यक्ष पद पर भी कार्यरत रह चुके थे ।

★ सर्बिया

● राजधानी – बेलग्रेड

● राष्ट्रपति – अलेक्जेंडर वुसिक

● मुद्रा – दीनार

Q.6 हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र के अध्यक्ष कौन बने ?

√ अब्दुल्ला शाहिद

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ अब्दुल्ला शाहिद को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र का अध्यक्ष चुना गया ।

√ अब्दुल्ला शाहिद मालदीव के विदेश मंत्री है ।

√ ये तुर्की के राजनायिक वोल्कन बोजकीर का स्थान लेंगे , जो 75वें सत्र के लिए अध्यक्ष थे ।

√ भारत वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थाई सदस्य है ।

Q.7 हाल ही में किसने 1232 km : The Long Journey Home नामक पुस्तक लिखी ?

√ विनोद कापरी

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ विनोद कापरी की पुस्तक 1232 km : The Long Journey Home लांच हुई ।

√ ये पुस्तक बिहार के सात प्रवासी श्रमिकों की यात्रा का वर्णन करती है , जो मार्च 2020 में लगे LockDown में अपनी साइकिल पर घर वापस आए और सात दिनों के बाद अपने गंतव्य तक पहुंचे ।

√ यह पुस्तक हार्पर कोलिन्स द्वारा प्रकाशित की गई है ।

Q.8 हाल ही में विश्व बैंक ने भारत के MSME सेक्टर के लिए कितने मदद की घोषणा की ?

√ 500 मिलियन डॉलर

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ विश्व बैंक ने भारत के MSME क्षेत्र को बढ़ावा देने में मदद के लिए $500 मिलियन की घोषणा की ।

√ MSME क्षेत्र भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है , जो भारत के सकल घरेलू उत्पाद के 30 % और निर्यात के 4 % का योगदान देता है ।

√ विश्व बैंक भारतीय MSME क्षेत्र के लिए दूसरी बार सहायता कर रहा है ।

√ इससे पहले जुलाई 2020 में विश्व बैंक ने $750 मिलियन की ऋण सहायता की थी ।

★ World Bank

● विश्व बैंक

● स्थापना – जुलाई 1944

● मुख्यालय – वाशिंगटन ( DC )

● MD & CEO – अंशुलाक़ात

● अध्यक्ष – डेविड मालपस

Q.9 हाल ही में किसे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया ?

√ संजीव नंदन सहाय

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ संजीव नंदन सहाय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड के अध्यक्ष बने ।

√ संजीव नंदन सहाय अरुणाचल प्रदेश – गोवा – मिजोरम और केंद्र शाषित प्रदेश कैडर के 1986 बैच के IAS अधिकारी है ।

√ पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड भारत में एक वैज्ञानिक निकाय है ।

Q.10 हाल ही में किस कंपनी को 3 वर्षो के लिए ICC का ऑफिशियल पार्टनर बनाया गया ?

√ Bharat pe

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ Bharat Pe ICC का ऑफिशियल पार्टनर बना ।

√ कब तक ? : 3 वर्ष तक ( 2023 तक )

√ Bharat Pe ब्रॉडकास्टिंग और डिजिटल प्लेटफार्म पर ICC को प्रोमोट करेगा ।

√ साथ ही ICC के 2023 तक के सभी आयोजनों की ब्रांडिंग करेगा ।

Q.11 हाल ही में RBL बैंक के दुबारा प्रबंध निर्देशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?

√ विश्ववीर आहूजा

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ विश्ववीर आहुजा को RBL बैंक का पुनः MD & CEO नियुक्त किया गया ।

√ इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने मंजूरी दे दी है ।

√ कार्यकाल ? : 1 वर्ष

√ वह 30 जून 2010 से आरबीएल बैंक के प्रबंध निर्देशक और सीईओ है ।

√ RBL बैंक से पहले , आहूजा बैंक ऑफ अमेरिका , भारत के प्रबंध निर्देशक और सीईओ थे ।

Download Current Affairs PDF