WhatsApp Group Telegram Group

Daily Current Affairs 09 – 07 – 2021

Daily Current Affairs 09 – 07 – 2021

Q.1 हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कौनसे नए मंत्रालय का गठन किया ?

√ सहकारिता मंत्रालय

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ केंद्र सरकार ने एक नया मंत्रालय सहकारिता मंत्रालय बनाया ।

√ उदेश्य : – भारतीय सहकारिता आंदोलन को बढ़ावा देने और स्वदेशी उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए

√ भारत के पहले सहकारिता मंत्री – अमित शाह

√ अमित शाह जी भारत के गृहमंत्री हैं उन्हीं को सहकारिता मंत्रालय के मंत्री पद का भी कार्यभार सौंपा गया है ।

◆ Note : हाल ही में भारत सरकार के कैबिनेट विस्तार में 43 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई ।

Q.2 हाल ही में कोविड – 19 महामारी के कारण कहाँ पर होने वाली ओलंपिक मशाल रिले को रद किया गया ?

√ जापान

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ टोक्यो ओलंपिक 2020 की ओलंपिक मशाल रिले को रद्द किया गया ।

√ कारण – कोविड -19 महामारी

√ इस बार के ओलंपिक मशाल रिले कार्यक्रम को ऑनलाइन स्ट्रीम किए जाने वाले ज्योति प्रज्वलन कार्यक्रम में बदल दिया गया ।

◆ NOTE : –

√ केवल टोक्यो के दक्षिण में ओगासावारा द्वीप समूह पर ही मशाल रिले होगा

√ टोक्यो ओलंपिक – 23 जुलाई से 8 अगस्त 2021 ( जापान ) , संस्करण – 32वां

★ जापान

● राजधानी – टोक्यो

● करेंसी – जापानी येन

● प्रधानमंत्री – योशिहिदे सुगा

● संसद का नाम – डाइट

★ टोक्यो होन्शु द्रीप पर स्थित है ।

★ जापान को सूर्योदय का देश भी कहा जाता है ।

★ जापान एशिया महाद्वीप में स्थित है ।

Q.3 हाल ही में ऑल इंडिया रेडियो ( AIR ) के नए महानिर्देशक कौन बने ?

√ एन वेणुधर रेड्डी

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ एन वेणुधर रेड्डी ऑल इंडिया रेडियो के नए महानिर्देशक बने ।

√ एन वेणुधर रेड्डी 1988 बैच के IAS अधिकारी है ।

√ ये वर्तमान में समाचार सेवा प्रभाग ,ऑल इंडिया रेडियो के प्रधान महानिर्देशक के रूप में कार्यरत है ।

★ AIR

● All India Radio

● स्थापना – 1936

● मुख्यालय – नई दिल्ली

◆ ऑल इंडिया रेडियो आधिकारिक तौर पर 1957 से आकाशवाणी के रूप में जाना जाता है ।

Q.4 हाल ही में केंद्र सरकार ने किस मंत्रालय में खुदरा और थोक व्यापार को शामिल किया ?

√ MSME मंत्रालय

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ केंद्र सरकार ने MSME क्षेत्र में खुदरा और थोक व्यापार शामिल किया ।

√ सूक्ष्म , लघु और मध्यम उधम मंत्रालय ने खुदरा और थोक व्यापार को MSME के रूप में शामिल करने का निर्णय लिया है ।

√ लेकिन केवल प्राथमिकता क्षेत्र ऋण के सीमित उदेश्य के लिए ।

√ अब MSME श्रेणी के तहत व्यवसायों के ये वर्ग , प्राथमिकता क्षेत्र ऋण व्यवस्था के तहत ऋण ले सकते है ।

√ केंद्रीय MSME मंत्री – नारायण तातू राणे

Q.5 हाल ही में फिच रेटिंग्स ने FY 22 के लिये भारत की GDP विकास दर का अनुमान कितना लगाया ?

√ 10 %

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ फिच रेटिंग्स ने 2021 – 22 में भारत के लिए अपने जीडीपी विकास अनुमान को संशोधित कर 10 % किया ।

√ इससे पहले इसने 12.8 % पर सामान अनुमान लगाया था ।

√ इस कटौती का कारण कोविड – 19 की दूसरी लहर के बाद धीमी रिकवरी है ।

Q.6 हाल ही में जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना ने फायरिंग रेंज का नाम किस अभिनेत्री के नाम पर रखा ?

√ विधा बालन

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भारतीय सेना ने फायरिंग रेंज का नाम विद्या बालन के नाम पर रखा ।

√ विद्या बालन फायरिंग रेंज जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग में स्थित है ।

√ यह फैसला भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को देखते हुए लिया गया है ।

√ साल की शुरुआत में अभिनेत्री और उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर भारतीय सेना द्वारा आयोजित गुलमर्ग विंटर फेस्टिवल में शामिल हुए थे ।

Q.7 हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति की घर में घुसकर हत्या कर दी गयी ?

√ हैती

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइस कि उनके घर में घुसकर हत्या कर दी गई ।

√ हैती के राष्ट्रपति को आबादी के भारी विरोध का सामना करना पड़ा ।

√ इन्होंने एक ऐसे अधिनियम की घोषणा की जो सामूहिक हिंसा और राजनीतिक अस्थिरता से गिरे कैरेबियाई राष्ट्र को और अधिक अस्थिर करने का जोखिम रखता है ।

★ हैती

● राजधानी – पोर्ट ओ प्रिंस

● मुद्रा – हैतीयन गौसदे

Q.8 हाल ही में The Fourth Lion नामक पुस्तक किसने लिखी ?

√ वेणु माधव गोविंदु

√ श्रीनाथ राघवन

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ वेणु माधव गोविंदु और श्रीनाथ राघवन ने The Fourth Lion नामक पुस्तक लिखी ।

√ पूरा – The Fourth Lion : Essay For Gopalkrishna Gandhi

Q.9 हाल ही में महिला एशिया कप 2022 की मेजबानी कौन करेगा ?

√ महाराष्ट्र

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ महिला ऐशियाई कप 2022 की मेजबानी महाराष्ट्र के 2 जिले करेंगे ।

√ Bio – Safe Bubbles के लिए इष्टतम वातावरण सुनिश्चित करने के लिए भुवनेश्वर और अहमदाबाद को स्थानों के रूप में हटा दिया ।

√ आयोजन – अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मुंबई फुटबॉल एरिना और पुणे के बालेवाडी में शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स में ।

★ महाराष्ट्र

● राजधानी – मुंबई

● मुख्यमंत्री – उद्धव ठाकरे ( शिवसेना पार्टी )

● गवर्नर – भगतसिंह कोश्यारी

● महाराष्ट्र उच्च न्यायालय का नाम मुंबई उचच न्यायालय है ।

● मुंबई उच्व न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – दीपांकर दत्ता

● लोकसभा सीट – 48

● राज्यसभा – 19

● विधानसभा – 288

★ महाराष्ट्र के 6 पड़ोसी राज्य गोवा , कर्नाटक , तेलंगाना , छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश , और गुजरात है ।

★ भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र ( BARC ) का मुख्यालय महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में स्थित है ।

★ भारतीय रिजर्व बैंक , भारतीय स्टेट बैंक , बैंक ऑफ इंडिया , सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया , यूनियन बैंक ऑफ इंडिया , एक्सिस बैंक , एचडीएफसी बैंक , आईसीआईसीआई बैंक , यस बैंक , कोटक महिंद्रा बैंक , SEBI , NSE , BSE , इन सभी का मुख्यालय मुंबई शहर में स्थित है ।

★ भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ( BCCI ) का मुख्यालय भी मुंबई में स्थित है ।

Q.10 हाल ही में किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का निधन हो गया ?

√ हिमाचल प्रदेश

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का निधन हुआ ।

√ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह 6 बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया ।

√ हिमाचल प्रदेश के चौथे और सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्यमंत्री थे ।

√ उन्होंने 8 अप्रैल 1983 से 26 दिसंबर 2017 तक छह बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया ।

★ हिमाचल प्रदेश

● राजधानी – शिमला

● मुख्यमंत्री – जय राम ठाकुर ( BJP )

● गवर्नर – राजेन्द्र विश्वनाथ आरलेकर

● उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – लिंगप्पा नारायण

● हिमाचल प्रदेश में लोकसभा सीट – 4

● हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा सीट – 3

● विधानसभा सीट – 68

★ हिमाचल प्रदेश के 5 पड़ोसी राज्य पंजाब , हरियाणा , उत्तराखंड , जम्मू और कश्मीर , उत्तरप्रदेश है ।

Download Current Affairs PDF