WhatsApp Group Telegram Group

Daily Current Affairs 09 – 08 – 2021

Daily Current Affairs 09 – 08 – 2021


Q.1 हाल ही में भारत छोड़ो आंदोलन दिवस कब मनाया गया ?

√ 08 अगस्त

Q.2 हाल ही में भारत की पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल आधारित ट्रेन कहाँ चलेगी ?

√ हरियाणा

★ महत्वपूर्ण जानकारी

★ हरियाणा

● राजधानी – चंडीगढ़

● मुख्यमंत्री – मनोहरलाल खट्टर

● गवर्नर – बंडारू दत्तात्रेय

● हरियाणा के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – रवि शंकर झा

● हरियाणा में लोकसभा सीट – 10

● हरियाणा में राज्यसभा सीट – 5

★ विधानसभा सीट – 90

★ हरियाणा के 4 पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश , राजस्थान , पंजाब , और हिमाचल प्रदेश है ।

Q.3 हाल ही में कैबिनेट सचिव गौबा का कार्यकाल कितने साल बढ़ाया गया ?

√ 01

Q.4 हाल ही में किस केंद्र शाषित प्रदेश ने एक महीने तक चलने वाला अभियान पानी माह शुरू किया ?

√ लदाख

Q.5 हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चमन लाल पर स्मारक डाक टिकट जारी किया है वे कौन थे ?

√ सामाजिक कार्यकर्ता

Q.6 हाल ही में किस राज्य सरकार ने महिला शिकायत निवारण समिति का गठन किया ?

√ राजस्थान

★ महत्वपूर्ण जानकारी

★ राजस्थान

● राजधानी – जयपुर

● मुख्यमंत्री – अशोक गहलोत ( कॉंग्रेस पार्टी )

● गवर्नर – कलराज मिश्रा

● राजस्थान के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती है ।

★ राजस्थान में लोकसभा सीट – 25

★ राजस्थान में राज्यसभा सीट – 10

★ विधानसभा सीट – 200

★ राजस्थान के 5 पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश, गुजरात , हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब है ।

★ भारत का सबसे बड़ा रेगिस्तान थार रेगिस्तान यह भी राजस्थान में स्थित है ।

Q.7 हाल ही में BCCI ने ओलंपिक में कांस्य पदक विजेताओं को कितने लाख रुपये देने की घोषणा की ?

√ 25

Q.8 हाल ही में दिल्ली सरकार ने विधायको के मासिक वेतन में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की है ?

√ 66 %

Q.9 हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा क्रिकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज जेम्स एंडरसन बने है वे किस देश के है ?

√इंग्लैंड

Q.10 हाल ही में किस केंद्र शाषित प्रदेश में मालदीव शैली के वाटर विला स्थापित किये जाने की घोषणा हुयी है ?

√ लक्षदीप

Q.11 हाल ही में नेपाल के नए प्रधानमंत्री कौन बने है ?

√ के.पी शर्मा ओली

Q.12 हाल ही में स्कूली शिक्षा के लिए समग्र शिक्षा अभियान को कितने साल तक जारी रखने की मंजूरी दी गयी है ?

√ 05

Q.13 हाल ही में किस केंद्र शाषित प्रदेश ने आदिवासी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की मंजूरी दी है ?

√ जम्मू कश्मीर

Q.14 हाल ही में किसने एप आधारित डोरस्टेप डीजल सेवा हमसफ़र की शुरुआत की है ?

√ IOCL

Q.15 हाल ही में NEP – 2020 लागू करने वाला पहला राज्य कौन बना है ?

√ कर्नाटक

★ महत्वपूर्ण जानकारी

★ कर्नाटक

● राजधानी – बेंगलुरु

● मुख्यमंत्री – बसमराज बोम्बई

● गवर्नर – थावरचंद गहलोत

● कर्नाटक के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अभय श्रींनिवासन ओका है ।

● कर्नाटक में लोकसभा सीट – 28

● कर्नाटक में राज्यसभा सीट – 12

● विधानसभा सीट – 224

★ कर्नाटक के 5 पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र , गोवा , केरल , तमिलनाडु , आंध्रप्रदेश है ।

★ ISRO का मुख्यालय बेंगलुरु ( कर्नाटक ) में स्थित है ।