WhatsApp Group Telegram Group

Daily current affairs 1 – 06 – 2021

Daily current affairs 1 – 06 – 2021

Q.1 हाल ही में विश्व तंबाकू निषेध दिवस कब मनाया गया ?

√ 31 मई

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है ।

√ तंबाकू के उपयोग और सेकंड हैंड में एक्सपोजर के हानिकारक और घातक प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है ।

√ किसके द्वारा ? : विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO )

√ शुरुआत : 7 अप्रैल 1988 को पहला फिर 1989 से हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है ।

√ Theme : Commit To Quit

Q. 2 हाल ही में प्रसिद्ध लेखक सलमान रश्दी ने कौनसी पुस्तक लिखी ?

√ Languages Of Truth : Essays

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ सलमान रश्दी की पुस्तक Languages Of Truth : Essays 2003 – 2020 लांच हुई ।

√ प्रसिद्ध लेखक सलमान रश्दी भारत में जन्मे ब्रिटिश – अमेरिकी उपन्यासकार है ।

√ पुरस्कार : बुकर प्राइज – 1981

√ गोल्डन पेन अवार्ड

√ PEN प्रिंटर प्राइज

√ स्टेट प्राइज ऑफ लिटरेचर आदि

Q.3 हाल ही में एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2021 में मैरीकॉम ने कौनसा मैडल जीता ?

√ सिल्वर

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ ASBC ऐशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2021 : –

√ आयोजन – दुबई ( UAE )

√ पूजा रानी – GOLD मैडल ( 75 KG )

√ मैरी कॉम – SILVER मैडल ( 51 KG )

√ इनके अलावा लालबुत्साहि और अनुपमा ने भी भारत के लिए SILVER मेडल जीते है ।

√ ऐशियाई चैम्पियनशिप में मैरी कॉम के लिए यह दूसरा रजत है , इससे पहले 2008 में रजत पदक जीता था ।

√ इसके अलावा उन्होंने 2003 , 2005 , 2010 , 2012 और 2017 सहित पांच मौको पर विश्व चैंपियनशिप के खिताब जीते थे ।

Q.4 हाल ही में किस देश में स्थित माउंट नीरागोगा ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ ?

√ कांगो गणराज्य

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में माउंट नीरागोगा ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ ।

√ माउंट नीरागोगा रवांडा और युगांडा के साथ DRC की सीमा के पास कई ज्वालामुखीयो में से एक है ।

√ इसका आखिरी बड़ा विस्फोट , 2002 में हुआ था , जिसमे 250 लोग मारे गए थे ।

√ माउंट नीरागोगा और न्यामुरागिरा ज्वालामुखी में अफ्रीकी इतिहास में 40 % ज्वालामुखी विस्फोट हुए है ।

√ माउंट नीरागोगा विरुगा नेशनल पार्क के अंदर स्थित है ।

★ कांगो गणराज्य

● राजधानी – ब्रेजाविले

● राष्ट्रपति – डेनिस ससौ नगेसो

● मुद्रा – कांगोली फ्रैंक

Q.5 हाल ही में किस देश ने अंतरिक्ष यात्रियों को ले जाने के लिए Tianzhou – 2 मिशन लांच करने की घोषणा की ?

√ चीन

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ चीन 3 अंतरिक्ष यात्रियों को Tianzhou – 2 से अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजेगा ।

√ कब – जून 2021 में

√ ये 3 पुरुष अंतरिक्ष यात्री 3 महीने के प्रवास के लिए भेजे जाएंगे ।

√ इन्हें मालवाहक अंतरिक्ष यान Tianzhou – 2 से भेजा जाएगा ।

Q.6 हाल ही में माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले पहले नेत्रहीन एशियाई कौन बने ?

√ झांग होंग

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ झांग होंग माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले पहले नेत्रहीन ऐशियाई बने ।

√ वे Mount Everest पर चढ़ाई करने वाले ऐशिया के पहले और दुनिया के तीसरे नेत्रहीन व्यक्ति बन गए है ।

√ झांग होंग चीन के मूल निवासी है ।

√ NOTE : हाल ही में त्साग यिन हंग दुनिया की सबसे तेज माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली महिला बनी है ।

√ International Mount Everest – 29 मई

√ ऊंचाई – 8848.86 मीटर

Q.7 हाल ही में प्रसिद्ध गायक बी जे थॉमस का निधन हो गया , इन्हें कितनी बार ग्रैमी अवार्ड मिल चुका है ?

√ 5 बार

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ 5 बार के ग्रैमी विजेता प्रसिद्ध गायक बी.जे.थॉमस का निधन हो गया ।

√ इन्हें Raindrops Keep Fall – in On My Head गाने के लिए ऑस्कर भी मिल चुका था ।

√ इसी गाने के लिए इनको 2014 में The Grammy Hall Of Fame Award भी मिला ।

Q. 1 हाल ही में किसने दुनिया में पहली बार नैनो लिक्विड यूरिया तैयार किया ?

√ IFFCO

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ IFFCO ने दुनिया की पहली लिक्विड नैनो यूरिया तैयार की ।

√ अब एक बोरी यूरिया खाद की जगह आधा लीटर नैनो लिक्विड यूरिया की बोतल किसानों के लिए काफी होगी ।

√ इसकी घोषणा IFFCO ने अपनी 50वी AGM में की ।

★ IFFCO

● Indian Farmers Fertilizers Cooperative Ltd

● इंडियन फार्मर फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव

● स्थापना – 1967

● मुख्यालय – नई दिल्ली

● चैयरमेन – B.S नकाई

Q.9 हाल ही में किस शिक्षा बोर्ड ने युवा योद्धा आंदोलन शुरू किया ?

√ CBSE Board

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ CBSE ने युवा योद्धा आंदोलन शुरू किया ।

√ CBSE ने युवा एवं खेल मंत्रालय व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलकर यंग वॉरियर अभियान शुरू किया है ।

√ उदेश्य : कोविड – 19 के खिलाफ लड़ाई और सुरक्षा जागरूकता के किए ।

√ ये मूलतः UNICEF द्वारा चलाया गया अभियान है ।

√ यूनिसेफ के यंग वॉरियर आंदोलन से 50 लाख शिक्षक और विद्यार्थी जुड़ेंगे ।

★ CBSE

● Central Board Of Secondary Education

● केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

● स्थापना – 1962

● मुख्यालय – नई दिल्ली

● अध्यक्ष – मनोज अहूजा

Q.10 राष्ट्रीय सांखियिकी कार्यालय के अनुसार FY21 में भारत की GDP पिछले 4 दशक में सबसे बडी गिरावट के साथ कितना रही ?

√ -7.3 %

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ राष्ट्रीय सांखियिकी कार्यालय के अनुसार FY21 में भारत की GDP -7.3 % रही ।

√ ये पिछले 4 दशकों में सबसे भारी गिरावट है ।

√ इससे पहले 1979 – 80 में -5.2 % GDP दर्ज की गई थी ।

√ पिछले पांच साल से लगातार अर्थव्यवस्था सिकुड़ रही है ।

★ NSC

● National Statistics Commission

● राष्ट्रीय सांखियिकी आयोग

● स्थापना – 2006

● मुख्यालय – नई दिल्ली

● अध्यक्ष – बिमल कुमार रॉय

Download Current Affairs PDF