WhatsApp Group Telegram Group

Daily current affairs 10 – 05 – 2021

Daily current affairs 10– 05 – 2021

Q.1 प्रत्येक वर्ष विश्व प्रवासी पक्षी दिवस कब मनाया जाता है ?

√ अक्टूबर के दूसरे शनिवार को

√ मई के दूसरे शनिवार को

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हर साल विश्व प्रवासी पक्षी दिवस मई और अक्टूबर के दूसरे शनिवार को मनाया जाता है ।

√ इस साल , यह मई 8 को मनाया जा रहा है ।

√ पिछले विश्व प्रवासी पक्षी दिवस 10 अक्टूबर 2020 को मनाया गया ।

√ उद्देश्य : प्रवासी पक्षियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना तथा प्रवासी पक्षियों के आवासों , विशेष रूप से आंद्रभूमि के संरक्षण के लिए जागरूकता पैदा करना ।

√ मई 2021 की थीम : Sing , Fly , Soar – Like a Bird

√ संयुक्त राष्ट्र ने 2006 में विश्व प्रवासी पक्षी दिवस की स्थापना की थी ।

Q.2 चीन का अनियंत्रित रॉकेट हाल ही में कहां गिरा ?

√ हिंद महासागर

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हिंद महासागर में मालदीव और श्रीलंका के पास गिरा अनियंत्रित चीनी रॉकेट का मलबा ।

√ चीन ने इस रॉकेट की मदद से अंतरिक्ष में बनाए जाने वाले अपने स्पेस स्टेशन का पहला हिस्सा भेजा था ।

√ इस मॉड्यूल का नाम तियानहे रखा था ।

√ 2021 – 035B नाम का यह रॉकेट 100 फुट लंबा और 16 फुट चौड़ा था।

√ अमेरिका रक्षा विभाग पेंटागन ने कुछ दिन पहले चीन के जिस लॉन्ग मार्च 5बी रॉकेट के धरती से टकराने की चेतावनी दी थी वह आखिरकार हिंद महासागर में आ गिरा है ।

★ चीन

● राजधानी – बीजिंग

● राजभाषा – मानक चीनी

● राष्ट्रपति – शी जिनपिंग

● संसद – पीपुल्स कोंग्रेस

● करेंसी – रैनमिबी ( युआन )

★ सबसे बड़ा नगर : शंघाई

★ चीन जनसंख्या की दृष्टि से विश्व मे पहले स्थान पर है ।

★ चीन एशिया महाद्वीप में स्थित है ।

★ चीन और भारत के बीच इंटरनेशनल बॉर्डर लाइन का नाम मैकमोहन रेखा है ।

★ चीन की सबसे लंबी नदी यांगत्सी है और ये एशिया की सबसे लंबी नदी है ।

Q.3 हाल ही में असम राज्य के नए मुख्यमंत्री कौन बने ?

√ हेमन्त बिस्वा शर्मा

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ असम के नए मुख्यमंत्री बने हेमंत बिस्वा शर्मा ।

√ BJP ने 126 सदस्यी असम विधानसभा में 60 सीटों पर जीत दर्ज की है ।

√ जबकि उसको गठबंधन सहयोगी असम गण परिषद ने 9 और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल ने 6 सीटे जीती ।

√ वरिष्ठ मंत्री और बीजेपी नेता हेमंत विश्व शर्मा ने जालुकबारी से विधानसभा चुनाव जीता ।

√ 2016 विधानसभा चुनाव में सोनोवाल को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया था और चुनाव जीता था ।

√ इनको असम के राज्यपाल जगदीश मुखी द्वारा शपथ दिलाई गई ।


★ असम

● राजधानी – दिसपुर

● मुख्यमंत्री – हेमंत बिस्वा शर्मा ( BJP )

● गवर्नर – जगदीश मुखी

● असम उच्च न्यायालय का नाम गुवाहाटी उच्च न्यायालय है ।

● उच्व न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – अजय लांबा

● असम में लोकसभा की सीट – 14

● असम में राज्यसभा की सीट – 7

● विधानसभा सीट – 126

★ असम के 2 पड़ोसी देश भूटान और बांग्लादेश है ।

★ ‘ माजुली द्वीप ‘असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर स्थित विश्व की सबसे बड़ी नदी द्वीप है ।

★ असम के लोहित नदी पर स्थित ‘ भूपेन हजारीका पूल ‘भारत का सबसे लंबा पुल है ।

★ एक सींग वाले गैंडे के लिए प्रसिद्ध ‘ काजीरंगा नेशनल पार्क ‘ असम में स्थित है ।

★ बिहू असम राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ।

Q.4 हाल ही में जारी सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी रिपोर्ट के अनुसार भारत का सबसे बेरोजगार राज्य कौन सा है ?

√ हरियाणा

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा बेरोजगारी के मामले में पहले स्थान पर रहा ।

√ यह रैंकिंग पिछले 4 महीने अप्रैल 2021 तक की तर्ज पर तैयार की गई है ।

√ हरियाणा बेरोजगारी के मामले में 35 % पर रहा जबकि राजस्थान 28 % और दिल्ली 27.3 % पर रहा ।

★ हरियाणा

● राजधानी – चंडीगढ़

● मुख्यमंत्री – मनोहरलाल खट्टर

● गवर्नर – सत्यदेव नारायण आर्य

● हरियाणा के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – रवि शंकर झा

● हरियाणा में लोकसभा सीट – 10

● हरियाणा में राज्यसभा सीट – 5

★विधानसभा सीट – 90

★ हरियाणा के 4 पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश , राजस्थान , पंजाब , और हिमाचल प्रदेश है ।

Q.5 हाल ही में 15वा शेख जायद बुक अवार्ड किसने जीता ?

√ तेहरा कुतुबुद्दीन

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ तेहरा कुतुबुद्दीनने जीता 15वा शेख जायद बुक अवार्ड ।

√ डॉ तहेरा कुतुबुद्दीन मुंबई में जन्मी प्रसिद्ध शिक्षाविद है ।

√ डॉ. तहेरा कुतुबुद्दीन NELC शिकागो विश्वविद्यालय के अरबी साहित्य की प्रोफेसर है ।

√ उन्होंने अपनी हालिया पुस्तक Arabic Oration : Art And Function के लिए यह पुरस्कार जीता ।

√ Arabic Oration : Art And Function नामक पुस्तक का प्रकाशन वर्ष 2019 में लंदन के Brill Academic Publishers द्वारा किया गया था ।

Q.6 हाल ही में किस प्रोडक्शन हाउस ने यश चोपड़ा साथी पहल शुरू की ?

√ यशराज फिल्म्स

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ यशराज फिल्म्स ने यश चोपड़ा साथी पहल योजना शुरू की ।

√ इसके तहत फिल्म सेट पर काम करने वाले दैनिक कामगरों की मदद की जाएगी ।

√ 4 सदस्यों वाले परिवार के लिए राशन किट औऱ ₹5000 भी दिए जाएंगे ।

√ यशराज फिल्म्स बॉलीवुड का एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस है ।

Q.7 हाल ही में मशहूर चायनीज कंपनी टिकटोक के नए सीईओ कौन बने ?

√ शाऊजी च्यु

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ शाऊजी च्यु बने Tik Tok कंपनी के नए सीईओ ।

√ ByteDance के CFO शॉउ जी च्यु को टिकटोक कंपनी के सीईओ पद पर नियुक्त किया गया है ।

√ वह टिकटॉक के स्वामित्व वाली कंपनी बाइटडान्स के साथ मिलकर काम करते हैं ।

√ शाऊजी च्यु सिंगापुर के है इनको टिकटोक कंपनी के पूर्व सीईओ केविन मेयर की जगह नियुक्त किया गया है ।

√ वही टिकटोक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के पद पर वेनेसा पाप्पस को नियुक्त किया गया है ।

◆ भारत मे TikTok बैन है ।

Q.8 हाल ही में लारियर्स वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2021 में कमबैक ऑफ द ईयर का अवार्ड किसने जीता ?

√ मैक्स पैरेंट

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ लारियर्स वर्ल्ड स्पॉट्स अवार्ड – 2021

√ हर साल लारियस अकादमी द्वारा दिया जाने वाला खेल पुरस्कार है ।

√ World Sportsman Of The Year : Rafael Nadal

√ World Sportsman Of The Year : Naomi Osaka

√ World Team Of The Year : Bayern Munich

√ Laurels World Breakthrough Of The Year : Patrick Mahomes

√ World Comeback Of The Year : Max Parrot

√ Sports For Good : KICKFORMORE by KICKFAIR

√ Lifetime Achievement Award : Billie Jean King

Q.9 हाल ही में कोविड पता लगाने के लिए किसने AI एल्गोरिथ्म विकसित किया ?

√ DRDO

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ DRDO ने कोविड का पता लगाने के लिए AI एल्गोरिथ्म विकसित किया ।

√ नाम : ATMAN AI

√ इससे चेस्ट एक्स – रे में कोविड – 19 वायरस होने का पता लगाया जा सकेगा ।

√ इस टूल को 5C नेटवर्क और HCG एकेडमिक्स के समर्थन के साथ DRDO के Centre For Artificial Intelligence And Robotics के द्वारा विकसित किया गया है ।

Q.10 भारत और यूरोपीय संघ के बीच कितने वर्षों बाद मुक्त व्यापार समझौते पर दोबारा वार्ता होगी ?

√ 8 वर्ष

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भारत और यूरोपीय संघ 8 वर्षों बाद पुनः मुक्त व्यापार समझौते के लिए वार्ता शुरू करेंगे ।

√ FTA पैकेज में एक निवेश संरक्षण संधि और भौगोलिक संकेत पर एक रूपरेखा शामिल होगी ।

√ भारत और यूरोपीय संघ के बीच FTA को जून 2007 में लांच किया गया था ।

√ मई 2013 में यह रोक दिया गया था जब कुछ मुद्दों पर सहमति नहीं बन रही थी ।