WhatsApp Group Telegram Group

Daily Current Affairs 10 – 06 – 2021

Daily Current Affairs 10 – 06 – 2021

Q.1 हाल ही में जारी एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक 2020-21 में कौन शीर्ष पर रहा ?

√ मध्यप्रदेश

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ एनीमिया मुक्त भारत इंडेक्स 2020 – 2021 : –

√ 1st – मध्यप्रदेश

√ 2nd – ओड़िशा

√ 3rd – हिमाचल प्रदेश

√ वर्ष 2018 – 19 में हिमाचल प्रदेश 18वें स्थान पर था , अब तीसरे स्थान पर पहुँच गया ।

√ भारत में लगभग 50 % गर्भवती महिलाएं , पांच साल से कम उम्र के 59 % बच्चे , 54 % किशोर लड़किया और 53 % गैर – गर्भवती गैर – स्तनपान कराने वाली महिलाएं एनिमिक है ।

◆ एनीमिया क्या है ?

√ एनीमिया का अर्थ है , शरीर मे खून की कमी ।

√ हमारे शरीर मे हीमोग्लोबिन एक ऐसा तत्त्व है जो शरीर मे खून की मात्रा बनाता है ।

√ पुरुषों में इसकी मात्रा 12 से 16 प्रतिशत तथा महिलाओ में 11 से 14 के बीच होना चाहिए ।

√ यह तब होता है , जब शरीर के रक्त में लाल कणों या कोशिकाओं के नष्ट होने की दर उनके निर्माण की दर से अधिक होती है ।

★ मध्यप्रदेश

● स्थापना – 1 नवंबर 1956

● राजधानी – भोपाल

● मुख्यमंत्री – शिवराजसिंह चौहान ( BJP )

● गवर्नर – आनंदी बहन पटेल

● उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – मोहम्मद रफीक

● मध्यप्रदेश में लोकसभा की सीट – 29

● मध्यप्रदेश में राज्यसभा की सीट – 11

● विधानसभा सीट – 230

★ मध्यप्रदेश के 5 पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र , छत्तीसगढ़ , उत्तरप्रदेश , राजस्थान , गुजरात है ।

★ मध्यप्रदेश के महत्वपूर्ण एयरपोर्ट – राजा भोज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट , देवी अहल्याबाई एयरपोर्ट ( इंदौर )

★ सांची स्तूप मध्यप्रदेश में स्थित है ।

★ मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट के नाम से भी जाना जाता है ।

Q.2 हाल ही में बाफ्टा TV अवार्ड्स 2021 में लीडिंग एक्टर का अवार्ड किसने जीता ?

√ पॉल मेस्कल

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ बाफ्टा टेलीविजन अवार्ड्स 2021 :

√ शुरुआत : 1955

√ उदेश्य : ब्रिटिश टेलीविजन में उत्कृष्ट कार्य को सम्मानित करने के लिए ।

√ Best Comedy Series : Inside No.9

√ Best Drama : Save Me Too

√ Best Actor : Paul Mescal ( Normal People )

√ Best Actress : Michaela Coel ( i May Destory You )

◆ BAFTA Award का पूरा नाम ? : British Academy Of Film And Television Arts अवार्ड

√ ये बाफ्टा TV अवार्ड है इससे पहले अप्रैल 2021 में बाफ्टा फ़िल्म अवार्ड दिया जा चुका है ।

Q .3 हाल ही में किसे भारतीय नौसेना संचालन का महानिदेशक बनाया गया ?

√ वाइस एडमिरल राजेश पेंधरकर

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ वाइस एडमिरल राजेश पेंधरकर नौसेना संचालन के महानिदेशक बने ।

√ राजेश पेधरकर , AVSM , VSM ( Director General Naval Operations ) के रूप में पदभार ग्रहण किया है ।

√ फ्लैग ऑफिसर एंटी – सबमरीन वारफेयर के विशेषज्ञ है ।

★भारतीय नौसेना

● Indian Navy

● मुख्यालय – नई दिल्ही

● नौसेना दिवस – 4 दिसंबर

● अध्यक्ष – एडमिरल करमबीर सिंह

● उपप्रमुख : वाइस एडमिरल रवनीत सिंह

Q.4 हाल ही में किसे भारत का नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया ?

√ अनूप चन्द्र पांडेय

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ अनूप चन्द्र पांडेय को भारत का चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया ।

√ अनूप चन्द्र पांडेय उत्तरप्रदेश कैडर के 1984 बैंच के सेवानिवृत्त IAS अधिकारी है ।

√ कार्यकाल – लगभग तीन साल ( फ़रवरी 2024 में सेवानिवृत्त होंगे )

◆ चुनाव आयोग :

√ चुनाव आयोग में 3 सदस्य की पैनल होती है ।

√ इसमें एक मुख्य चुनाव आयुक्त और 2 चुनाव आयुक्त होते है ।

√ मुख्य चुनाव आयुक्त : सुशील चंद्रा

√ अन्य चुनाव आयुक्त : राजीव कुमार और अनूप चंद्र पांडे

√ भारतीय संविधान के अनुच्छेद 324 में चुनाव आयोग के बारे में वर्णन किया गया है ।

Q.5 भारत को कब तक के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद का सदस्य नियुक्त किया गया ?

√ 2022 – 2024

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भारत को संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद के सदस्य के रूप में चुना गया ।

√ कब तक ? : 2022 – 2024 ( 3 साल ) तक के लिए

√ भारत को अफगानिस्तान , कजाकिस्तान और ओमान के साथ एशिया प्रशांत राज्यों की श्रेणी में 7 जून , 2021 को UNGA द्वारा चुना गया ।

★ ECOSOC

● United Nations Economic And Social Council

● संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद

● स्थापना – 1945

● मुख्यालय – न्यूयॉर्क

● अध्यक्ष – Oh Joon

● सदस्य देश – 54

Q.6 हाल ही में किस देश ने भारत को तीन MH – 60 रोमियो मल्टी रोल हेलीकॉप्टर देने की घोषणा की ?

√ अमेरिका

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ अमेरिका , भारत को तीन MH – 60 रोमियो मल्टी – रोल हेलीकॉप्टर सौपेगा ।

√ कब ? : जुलाई 2021

√ भारत और अमेरिका ने 2020 में लॉकहीड मार्टिन से 24 MH – 60 रोमियो हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए हस्ताक्षर किए थे ।

√ लागत ? : 16,000 करोड़ रुपये से अधिक

√ 24 MH -60 रोमियो मल्टी – मोड़ रडार और नाइट – विजन उपकरणों के साथ हेलफ़ायर मिसाइलों , टॉरपोडो और सटीक – निर्देशित हथियारों से लैस होंगे ।

Q.7 भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय समुद्री क्लस्टर कहां स्थापित किया जाएगा ?

√ गिफ्ट सिटी ( गुजरात )

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ गुजरात के गिफ्ट सिटी में देश का पहला अंतरराष्ट्रीय समुद्री सेवा कलस्टर स्थापित किया जाएगा ।

√ किसके द्वारा ? – गुजरात मैरीटाइम बोर्ड ( GMB )

√ यह भारत में अपनी तरह का पहला वाणिज्यिक समुद्री सेवा समूह होगा ।

√ उदेश्य : समुद्री क्षेत्र में भारत की प्रतिस्पर्धात्मकता और आत्मनिर्भरता को बढ़ाना ।

√ गिफ्ट सिटी भारत की पहली परिचालन स्मार्ट सिटी और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवाएं है ।

Q.8 हाल ही में जारी टाइम्स 50 मोस्ट डिजायरेबल वूमेन 2020 की लिस्ट में शीर्ष पर कौन है ?

√ रिया चक्रवर्ती

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ द टाइम्स 50 मोस्ट डिजायरेबल वूमेन 2020 :

√ इसमें विभिन्न क्षेत्रों में 40 से कम उम्र की महिलाओं को शामिल किया गया है जो 2020 में चर्चा में रही थी ।

√ पहला स्थान – रिया चक्रवर्ती

√ दूसरा स्थान – एडलाइन कैस्टेलिनो

√ तीसरे स्थान – दिशा पटनी

√ चौथे स्थान – कियारा अडवाणी

√ पांचवे स्थान – दीपिका पादुकोण

Q.9 स्कूली शिक्षा परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स में शीर्ष पर कौन है ?

√ पंजाब

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ स्कूली शिक्षा में परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स 2021 :

√ 1st – पंजाब

√ 2nd – चंडीगढ़

√ 3rd – तमिलनाडु

√ पंजाब ने 2018 – 19 में प्राप्त 13वे स्थान से अपने प्रदर्शन में सबसे ज्यादा सुधार किया है ।

★ पंजाब

● स्थापना – 1 नवंबर 1966

● राजधानी – चंडीगढ़

● मुख्यमंत्री – कैप्टन अमरिंदर सिंह ( कोंग्रेस पार्टी )

● गवर्नर – विजेन्द्रपाल सिंह बदनौर

● पंजाब के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रविशंकर झा है ।

● पंजाब में लोकसभा सीट – 13

● पंजाब में राज्यसभा सीट – 7

●विधानसभा सीट – 117

★ पंजाब के 4 पड़ोसी राज्य राजस्थान , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर है ।

★ पंजाब का एक पड़ोसी देश पाकिस्तान है ।

Q.10 हाल ही में फेसबुक ने अपना शिकायत अधिकारी किसे नियुक्त किया ?

√ स्पुर्ती प्रिया

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ स्पुर्ती प्रिया को FaceBook की शिकायत अधिकारी नियुक्त किया गया ।

√ भारत सरकार के नए IT Act 2021 के तहत सभी सोशल मीडिया कंपनियों को शिकायत अधिकारी नियुक्त करना अनिवार्य है ।

√ नियम के अनुसार 50 लाख से अधिक उपयोगकर्ता वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को एक शिकायत अधिकारी , नोडल अधिकारी और एक मुख्य अनुपालन अधिकारी नियुक्त करना होगा ।

√ नया IT Act 2021 मई 2021 में लागू हुआ है ।

◆ Note : WhatsApp ने परेश बी लाल को अपना शिकायत अधिकारी नियुक्त किया है ।

Q.11 हाल ही में किसे RBI का पुनः डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया ?

√ महेश कुमार जैन

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ महेश कुमार जैन RBI के पुनः डिप्टी गवर्नर बने ।

√ कार्यकाल – 2 वर्ष ( 22 जून 2021 से )

√ भारतीय रिजर्व बैंक में एक गवर्नर और 4 डिप्टी गवर्नर होते है ।

★ RBI

● Reserve Bank Of India

● रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

● स्थापना – 1 अप्रैल 1935

● मुख्यालय – मुंबई ( महाराष्ट्र )

● गवर्नर ( 25 वें ) – श्री शक्तिकांत दास

★ भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण 1 जनवरी 1949 में हुआ था ।

★ भारतीय रिजर्व बैंक के पहले अंग्रेजी गवर्नर – सर ओसबोर्न

★ भारतीय रिजर्व बैंक के पहले भारतीय गवर्नर – सी.डी देशमुख

★ भारत मे जितने भी बैंक होते है उन्हें RBI रेगुलेट करता है ।

★ RBI के डिप्टी गवर्नर : – माइकल पात्रा , एम राजेश्वर राव , R.B शंकर और महेश कुमार जैन

Download Current Affairs PDF