WhatsApp Group Telegram Group

Daily Current Affairs 10 – 07 – 2021

Daily Current Affairs 10 – 07 – 2021

Q.1 हाल ही में किस सरकारी संस्था में अध्यक्ष पद को बदलकर MD & CEO का पद करने की घोषणा हुई ?

√ LIC

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ LIC में अध्यक्ष पद के बजाय MD & CEO पद होगा ।

√ भारतीय जीवन बीमा निगम में CEO & MD की नियुक्ति LIC अधिनियम 1956 की धारा 4 के तहत की जाएगी ।

★ LIC

● Life Insurance Corporation Of India

● लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया

● स्थापना – 1956

● मुख्यालय – मुंबई ( महाराष्ट्र )

● अध्यक्ष – M.R कुमार

★ LIC दुनिया की 10वीं सबसे मूल्यवान बीमा ब्रांड है ।

★ LIC दुनिया मे तीसरी सबसे मजबूत बीमा कंपनी है ।

Q.2 हाल ही में किस देश में दुनिया का सबसे ऊंचा रेत महल बनाया गया ?

√ डेनमार्क

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ डेनमार्क में दुनिया का सबसे ऊंचा रेत महल बनाया गया ।

√ डेनमार्क में एक रेत के महल ने दुनिया का सबसे ऊंचा रेत महल होने का नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया है ।

√ कहाँ – डेनमार्क के ब्लोख़्स शहर

√ ऊंचाई : – 21.16 मीटर ( 69.4 फिट )

√ निर्माता – डच निर्माता , बिल्फ्रेड स्टीजर

★ डेनमार्क

● राजधानी – कोपनहेगन

● करेंसी – डैनिश क्राउन

● प्रधानमंत्री – मेटे फ्रेड्रिक्सन

★ डेनमार्क यूरोप महाद्वीप में स्थित है ।

Q.3 भारत का पहला समुद्री मध्यस्थता केंद्र कहा बनेगा ?

√ गांधीनगर

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भारत का पहला समुद्री मध्यस्थता केंद्र गांधीनगर में बनेगा ।

√ नाम : – Gujarat International Maritime Arbitration Centre – GIMAC

√ गुजरात मैरीटाइम बोर्ड द्वारा गांधीनगर के गिफ्ट सिटी में स्थापित किया जा रहा है ।

√ इसके लिए International Financial Services Centres Authority – IFSCA समझौता हुआ ।

Q.4 हाल ही में भारत के किस राज्य में GIKA वायरस का पहला मामला देखने को मिला ?

√ केरल

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ केरल में जीका वायरस का पहला मामला देखने को मिला ।

√ पहला मामला 24 वर्ष की एक महिला में देखने को मिला ।

√ तिरुवनंतपुरम में 13 और संदिग्ध मामले देखने को मिले है ।

√ जीका वायरस मच्छरों के काटने से फैलता है ।

★ केरल

● राजधानी – तिरुवनंतपुरम

● मुख्यमंत्री – पिनराई विजयन

● गवर्नर – आरिफ मोहम्मद खान

● केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – एस मणिकुमार

● केरल में लोकसभा सीट – 20

● केरल में राज्यसभा सीट – 9

● विधानसभा सीट – 140

★ केरल के 2 पड़ोसी राज्य तमिलनाडु और कनार्टक है ।

Q.5 हाल ही में किस संस्थान ने DRDO के साथ मिलकर रक्षा प्रौद्योगिकी में M. Tech शुरू करने की घोषणा की ?

√ AICTE

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ AICTE ने DRDO के साथ मिलकर रक्षा विभाग में M Tech कार्यक्रम शुरू किया ।

√ M Tech in Defense Department के तहत भारत के रक्षा प्रौद्योगिकी के बारे में M Tech के Students को शिक्षा दी जाएगी ।

√ जैसे फाइटर प्लेन , मिसाइल्स , Air टेक्नोलॉजी Etc..

★ AICTE

● All India Council For Technical Education

● स्थापना – 1945

● मुख्यालय – नई दिल्ली

● अध्यक्ष – अनिलसहस्त्रबुद्धि

Q.6 हाल ही में जारी News On Air रेडियो लाइव स्ट्रीम ग्लोबल रैंकिंग में शीर्ष पर कौन है ?

√ USA

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ News On Air रेडियो लाइव स्ट्रीम ग्लोबल रैंकिंग 2021 : –

√ हाल ही में उन देशों की रैंकिंग जारी की गई जहा News On Air एप पर ऑल इंडिया रेडियो लाइव – स्ट्रीम सबसे लोकप्रिय है ( भारत को छोड़कर )

√ 1st – संयुक्त राज्य अमेरिका

√ 2nd – फिजी

√ 3rd – ऑस्ट्रेलिया

Q.7 हाल ही में किस मंत्रालय ने SPARSH प्रणाली को मंजूरी दी ?

√ रक्षा मंत्रालय

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ रक्षा मंत्रालय ने स्पर्श प्रणाली लागू की ।

√ SPARSH : – System For Pension Administration Raksha ( पेंशन प्रशासन रक्षा के लिए प्रणाली )

√ यह वेब – आधारित प्रणाली पेंशन दावों को संसाधित करती है और किसी बाहरी मध्यस्थ पर भरोसा किए बिना पेंशन को सीधा रक्षा पेंशनभोगियों के बैंक खातों में जमा करती है ।

√ रक्षा पेंशनभोगियों से डील करने वाले दो बड़े बैंक – भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक को सेवा केंद्रों के रूप में सहयोजित किया गया है ।

Q.8 हाल ही में Amazon ने कहा पर भारत का पहला डिजिटल केंद्र लांच किया ?

√ सूरत

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ गुजरात के सूरत में अमेजन ने अपना पहला डिजिटल केंद्र लांच किया ।

√ कहा – सूरत ( गुजरात )

√ अमेजन डिजिटल केंद्र का उद्धाटन – गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी

√ अमेजन के डिजीटल केंद्र ऐसे केंद्र है जो सूक्ष्म , लघु , औऱ मध्यम उधमो को ई – कॉमर्स के लाभों के बारे में जानने का अवसर प्रदान करेंगे ।

★ Amazon

● अमेजोन

● संस्थापक – जेफ बेजोस

● स्थापना – 1994

● सीईओ – एंडी जैसी

★ मुख्यालय – वॉशिंगटन डी सी

Q.9 हाल ही में किसे अर्थशास्त्र के लिये हम्बोल्ट रिसर्च अवार्ड मिला ?

√ कौशिक बसु

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ कौशिक बसु को अर्थशास्त्र के लिए हम्बोल्ट रिसर्च अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

√ कौशिक बसु प्रसिद्ध भारतीय अर्थशास्त्री है ।

√ 2009 – 2012 तक भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में काम कर चुके है ।

√ अवार्ड प्रदानकर्ता – बुसेसियस लॉ स्कूल , हैम्बर्ग ( जर्मनी )

√ कौशिक बसु भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से भी सम्मानित किए जा चुके है ।

Q.10 हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय संस्था के सीईओ मनु साहनी ने इस्तीफा दिया ?

√ ICC

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ ICC के सीईओ मनु साहनी ने इस्तीफ़ा दे दिया ।

√ ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के CEO थे ।

√ ज्योफ एलार्डिस को कार्यवाहक सीईओ नियुक्त किया है ।

√ मनु साहनी ICC विश्वकप 2019 के बाद डेव रिचर्डसन की जगह पर 2022 तक के लिए नियुक्त किये गए थे ।

Download Current Affairs PDF