Daily Current Affairs 10 – 08 – 2021
Q.1 हाल ही में नागासाकी दिवस कब मनाया ?
√ 09 अगस्त
Q.2 हाल ही में किस राज्य सरकार ने काकोरी काण्ड का नाम बदल दिया ?
√ उत्तरप्रदेश
★ महत्वपूर्ण जानकारी
★उत्तरप्रदेश
● राजधानी – लखनऊ
● मुख्यमंत्री – योगी आदित्यनाथ ( BJP )
● गवर्नर – आंनदी बेन पटेल
● उत्तर प्रदेश उच्च न्यायालय का नाम इलाहाबाद उच्च न्यायालय है ।
● उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – मनीश्वर नाथ भंडारी
● उत्तरप्रदेश में लोकसभा सीट – 80
● उत्तरप्रदेश में राज्यसभा सीट – 31
● विधानसभा सीट – 403
★ उत्तर प्रदेश का एक पड़ोसी देश नेपाल है ।
★ उत्तर प्रदेश की सीमा 8 राज्य से लगती है उत्तराखंड , हिमाचल प्रदेश, हरियाणा राजस्थान , मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार ।
Q.3 हाल ही में इंटरनेट गवर्नेंस फोरम 2021 की मेजबानी कौन करेगा ?
√ भारत
Q.4 हाल ही में डिप्टी NSA स्तर की पहली बैठक कहाँ आयोजित हुयी ?
√ कोलंबो
Q.5 हाल ही में अनुपम श्याम का निधन हुआ है वे कौन थे ?
√ अभिनेता
Q.6 हाल ही में किस राज्य सरकार के प्रसिद्ध मूर्तिकार पी एस बनारजी का निधन हुआ है ?
√ केरल
★ महत्वपूर्ण जानकारी
★ केरल
● राजधानी – तिरुवनंतपुरम
● मुख्यमंत्री – पिनराई विजयन
● गवर्नर – आरिफ मोहम्मद खान
● केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – एस मणिकुमार
● केरल में लोकसभा सीट – 20
● केरल में राज्यसभा सीट – 9
● विधानसभा सीट – 140
★ केरल के 2 पड़ोसी राज्य तमिलनाडु और कनार्टक है ।
Q.7 हाल ही में इंटीरियर ब्रांड होमलोन के पहले ब्रांड अम्बेसडर कौन बने ?
√ महेंद्र सिंह धोनी
Q.8 हाल ही में किस राज्य सरकार ने वंदना कटारिया को ब्रांड अम्बेसडर बनाया ?
√ उत्तराखंड
★ महत्वपूर्ण जानकारी
★ उत्तराखंड
● राजधानी – देहरादून
● मुख्यमंत्री – पुष्कर सिंह धामी ( BJP )
● गवर्नर – बेबी रानी मौर्य
● उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – रमेश रंगनाथन
● स्थापना – 9 नवंबर 2000
● उत्तराखंड में लोकसभा सीट – 5
● उत्तराखंड में राज्यसभा सीट – 3
● विधानसभा सीट – 71
★ उत्तराखंड के 3 पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश , हरियाणा और उत्तरप्रदेश है ।
★ उत्तराखंड के 2 पड़ोसी देश तिब्बत ( चीन ) और नेपाल है ।
★ जिम कार्बेट ( हेली नेशनल पार्क ) भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान है जिसकी स्थापना 1936 में हुई थी यह भी उत्तराखंड में स्थित है ।
★ भारत का सबसे ऊंचा बांध ‘ टिहरी बांध ‘ है जो कि ‘ भागीरथी ‘ नदी पर स्थित है यह भी उत्तराखंड में स्थित है ।
★ उत्तराखंड में स्थित ‘ गंगोत्री ‘ यहां से गंगा नदी निकलती है और ‘ यमुनोत्री ‘ यहां से यमुना नदी निकलती है ।
★ नंदा देवी पर्वत वे भी उत्तराखंड में स्थित है ।
★ ‘ चिपको आंदोलन ‘ जो कि पेड़ों को काटने से बचाने के लिए किया गया आंदोलन था यह भी उत्तराखंड राज्य में हुआ था ।
Q.9 हाल ही में भारत और किस देश की नौसेना ने द्विपक्षीय अभ्यास जायेद तलवार 2021 किया ?
√ UAE
★ महत्वपूर्ण जानकारी
★ UAE
● United Arab Emirates
● सयुंक्त अरब अमीरात
● राजधानी – अबु धाबी
● करेंसी – UAE दिरहम
● राष्ट्रपति – शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान
★ UAE एशिया महाद्वीप में स्थित है ।
★ UAE के शहर दुबई में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( ICC ) का मुख्यालय है ।
★ दुनिया की सबसे ऊंची इमारत ” बुर्ज खलीफा ” जिसकी ऊंचाई 829.8 मीटर है यह भी UAE देश के दुबई शहर में स्थित है ।
Q.10 हाल ही में मोहम्मद मोखबर किस देश के पहले उपराष्ट्रपति बने ?
√ ईरान
★ महत्वपूर्ण जानकारी
★ ईरान
● राजधानी – तेहरान
● करेंसी – तोमान
● राष्ट्रपति – इब्राहिम रईसी
Q.11 हाल ही में The Year That Was Not – The Dairy Of 14 Year Gold नामक पुस्तक किसने लिखी ?
√ ब्रिशा मित्तल
Q.12 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय सेना खेल 2021 का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
√ रूस
★ महत्वपूर्ण जानकारी
★ रूस
● राजधानी – मॉस्को
● करेंसी – रूबल
● राष्ट्रपति – व्लादिमीर पुतिन
● प्रधानमंत्री – मिखाइल मिशुस्तीन
★ रूस यूरोप और एशिया महाद्वीप में स्थित है ।
★ रूस की संसद का नाम ड्यूमा है ।
★ यूराल पर्वत ऐशियाई रूस को यूरोपीय रूस से अलग करता है ।
Q.13 हाल ही में साइक्लोथोन कार्यक्रम पेडल फ़ॉर डल का आयोजन कहाँ हुआ है ?
√ जम्मू कश्मीर
Q.14 हाल ही में किस IIT ने कम लागत वाली जल शोधन इकाई विकसित की ?
√ IIT जोधपुर
Q.15 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ई नगर मोबाईल एप लांच किया है ?
√ गुजरात
★ महत्वपूर्ण जानकारी
★ गुजरात
● राजधानी – गांधीनगर
● मुख्यमंत्री – विजय रुपाणी ( BJP )
● गवर्नर – आचार्य देवव्रत
● उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – विक्रम नाथ
● लोकसभा सीट – 26
● राज्यसभा सीट – 11
● विधानसभा सीट – 182
★ गुजरात का 1 पडोशी देश पाकिस्तान है ।
★ गुजरात के 3 पड़ोसी राज्य – राजस्थान , मध्यप्रदेश , और महाराष्ट्र है ।
★ गुजरात के समुद्री तट की रेखा सबसे लंबी है ।
★ दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी गुजरात के केवडिया में स्थित है ।